Bihar Liquor Ban: पटना में 16 लाख की शराब बरामद, 2000 बोतल के साथ तस्कर गिरफ्तार

Bihar Liquor Ban: बिहार की राजधानी पटना और आसपास के इलाके में लगातार उत्पाद विभाग की कार्रवाई से अवैध तस्कर गिरोह के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. उत्पाद विभाग ने फुलवारी शरीफ में पटना एम्स गोलंबर के पास एक लक्जरी वाहन से भारी मात्रा में लाखों की क़ीमत का अंग्रेजी ब्रांडेड शराब बरामद किया है.

By Anshuman Parashar | September 4, 2024 10:14 PM
an image

Bihar Liquor Ban: बिहार की राजधानी पटना और आसपास के इलाके में लगातार उत्पाद विभाग की कार्रवाई से अवैध तस्कर गिरोह के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. उत्पाद विभाग ने फुलवारी शरीफ में पटना एम्स गोलंबर के पास एक लक्जरी वाहन से भारी मात्रा में लाखों की क़ीमत का अंग्रेजी ब्रांडेड शराब बरामद किया है. साथ में एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

मद्द एवं निषेध विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया

बिहार सरकार के मद्द एवं निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर पटना एम्स गोलंबर के पास टीम को लगाया गया था जहां बुधवार को भोर में 4:30 से 5:00 बजे के बीच एक लग्जरी वाहन मारुति स्विफ्ट डिजायर को रोककर तलाशी ली गई.

2000 करीब शराब की बोतल बरामद

उन्होंने बताया कि कार में रॉयल स्टैग और ब्लेंडर प्राइस ब्रांडेड व 8 पीएम के करीब 16 लाख कीमत के शराब बरामद किया गया. मद्द एवं निषेध विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि कार में भारी मात्रा में कार्टून में पैक कुल 2000 करीब बोतल बरामद किया गया.

Also Read: भागलपुर सदर अस्पताल में मरीज व सुरक्षा गार्ड के बीच हुआ मारपीट, जानें क्या है वजह

तस्कर को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू हुयी

शराब तस्करी के आरोप में मौके से बक्सर के रहने वाले शराब तस्कर मंजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. इस शराब की बड़ी खेप को पकड़ने में मदद निषेध के पुलिस निरीक्षक अजीत कुमार के अलावा अजीत पटेल चिंटू कुमारी जितेंद्र झा एवं भारत झा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.

रिपोर्ट- अजित, पटना

ये भी पढ़ें : छपरा में हुआ बड़ा हादसा, सैंकड़ों लोग हुए घायल

Exit mobile version