15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: शराब माफिया ने की थानेदार पर कार चढ़ाने की कोशिश, चेकिंग के दौरान रोक रहे थे गाड़ी

Bihar: बिहार में बेखौफ हो चुके शराब माफिया अब पुलिस को भी रास्ते से हटाने लगे हैं. राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में सिपारा के पास शराब माफिया ने सड़क किनारे खड़े बेऊर थानेदार पर कार चढ़ाने की कोशिश की है. हालांकि वो बच गये.

Bihar: पटना. शराब माफिया ने राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में सिपारा के पास सड़क किनारे खड़े बेऊर थानेदार पर कार चढ़ाने की कोशिश की. हालांकि, थानेदार सड़क किनारे कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे. बेऊर थानेदार सुनील कुमार मंगलवार की देर शाम को संदेह के आधार पर सिपारा की तरफ जा रहे एक कार को रोकने की कोशिश की. इस दौरान गाड़ी रुकवा रहे थानेदार को माफिया गाड़ी से रौंदरौं ने की कोशिश की. शराब माफिया तेज रफ्तार से गाड़ी लेकर फरार हो गया.

चालक फरार, गाड़ी जब्त

आनन-फानन में थानेदार ने गाड़ी का पीछा किया. भीड़ भाड़ का फायदा उठाते हुए पांच सौ मीटर दूर कार छोड़ माफिया फरार हो गया. कार की तलाश ली गई तो चार सौ लीटर देसी शराब बरामद हुई. बेऊर थानेदार सुनील कुमार ने कहा कि वाहन और शराब दोनों को जब्त कर लिया गया है. कार की जांच की गई तो पता चला कार में लगा नंबर भी फर्जी है. वहीं परसा बाजार थानेदार ने भी परसा बाजार थाने के कुर्थोल में गुप्त सूचना के आधार पर एक ऑटो से170 लीटर विदेशी शराब बरामद की. शराब धंधेबाज आनंद कुमार पिता स्वर्गीय फेकन प्रसाद, लंगरपुर, देवी स्थान थाना जक्कनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

कई जगहों पर छापेमारी

वहीं दूसरी तरफ डॉग स्क्वॉयड की मदद से मसौढ़ी पुलिस ने शराब के विरुद्ध रेवां, नदौल और तारेगना, संघतपर मुसहरी में छापेमारी की. इस संदर्भ में तीन तस्करों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी मसौढ़ी थाने में दर्ज की गई. बरामद एक हजार किलो जावा महुआ शराब, प्रयुक्त उपकरण नष्ट कर दर्जन भर शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया. छापेमारी का नेतृत्व पुलिस पदाधिकारी पिंकू कुमार ने किया. तीस लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें