Bihar Liquor: पटना में शराबबंदी से पहले का स्टॉक पकड़ाया, बेचने की फिराक में थे तस्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bihar Liquor: राजधानी पटना में उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन शराब धंधेबाजों को शराबबंदी के पहले की शराब के स्टॉक के साथ गिरफ्तार किया है.

By Anand Shekhar | October 5, 2024 9:18 PM

Bihar Liquor: पटना में उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. उत्पाद विभाग की टीम ने बेऊर थाना क्षेत्र के एक बंद गोदाम से आठ साल पुरानी यानि शराबबंदी से पहले मंगवायी गयी 25 लाख की शराब को जब्त किया है. गोदाम से 350 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई है. टीम ने मौके से तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

बिहार में 2016 से लागू है शराबबंदी

उत्पाद विभाग की टीम की छापेमारी में जो तीन तस्कर गिरफ्तार हुए हैं, उनकी पहचान पंकज कुमार, राैशन कुमार और अंकित कुमार के रूप में की गई है. तीनों बेऊर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी शराब की खेप शराबबंदी से पहले मंगवायी गयी थी. मालूम हो कि बिहार में एक अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है.

गोदाम का ताला तोड़ शराब निकालने पहुंचे थे तस्कर

इस संबंध में सहायक उत्पाद आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि बेऊर इलाके में तीन धंधेबाज एक बंद गोदाम का ताला ताेड़कर उसमें रखे शराब को निकाल कर बेचने की फिराक में है. जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को पकड़ लिया. इसके बाद गोदाम के मालिक से संपर्क किया गया.

इसे भी पढ़ें: Big Accident: 30-35 दर्शनार्थियों से भरा ट्रैक्टर पलटा, महिला की मौत, मचा हाहाकार

25 लाख रुपए बताई जा रही शराब की कीमत

सहायक उत्पाद आयुक्त ने जब गोदाम मालिक नागेश्वर राय से मोबाइल पर संपर्क किया तो पता चला कि वे बिहार से बाहर थे. उन्हें दो-तीन दिनों में बुलाया गया है. जब्त शराब की कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है. टीम में इंस्पेक्टर कुनलवंत कुमार, एसआई निशा नंदा, एएसआई साहेब गुप्ता, शशि ठाकुर, ब्रजकिशोर ठाकुर, सुनील कुमार और साधना कुमारी शामिल थीं.

इस वीडियो को भी देखें: दुर्गा पूजा में बारिश डालेगी खलल

Next Article

Exit mobile version