Bihar lockdown extension : पटना में अब 24 घंटे एक कॉल पर मिलेगी आटो व टैक्सी, इन नंबरों पर कर सकते हैं बुकिंग…
पटना: बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेंपू चालक संघ एक्टू ने लॉकडाउन की अवधि में लोगों की परेशानियों को देखते हुये मोबाइल फोन से ऑटो व टैक्सी बुकिंग की शुरुआत की है. इस नयी सेवा के जरिये पूरे बिहार में यात्रियों व अस्पतालों में आने-जाने वाले को आसानी होगी.
पटना: बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेंपू चालक संघ एक्टू ने लॉकडाउन की अवधि में लोगों की परेशानियों को देखते हुये मोबाइल फोन से ऑटो व टैक्सी बुकिंग की शुरुआत की है. इस नयी सेवा के जरिये पूरे बिहार में यात्रियों व अस्पतालों में आने-जाने वाले को आसानी होगी.
Also Read: Coronavirus In Bihar: पटना के इन प्राइवेट अस्पतालों में हो सकेगा कोरोना का इलाज, पीएमसीएच में भी जल्द होगा इलाज शुरू…
ऑटो या टैक्सी के लिए इन नंबरों पर करें फोन
एक्टू ने इसके लिये मोबाइल फोन नंबर 8409352222, 7870696666, 7870555203 जारी किया है, जिस पर कॉल कर 24 घंटे इस सर्विस का इस्तेमाल किया जा सकता है. एक्टू के अध्यक्ष नवीन मिश्रा ने बताया कि पटना के लिए पूर्व निर्धारित भाड़ा न्यूनतम 60 रूपये एक किलोमीटर अधिकतम 300 रूपये है.
लोग इस सुविधा का काफी लाभ उठा रहे हैं
एक्टू के नवीन मिश्रा ने बताया कि पटना में लोग इस सुविधा का काफी लाभ उठा रहे हैं. सोमवार को सुबह से ही लोगों ने इस सेवा का उपयोग किया. वहीं प्रभात खबर से बात करने के दौरान नवीन मिश्रा ने बताया कि हमें आधे घंटे पहले इसकी सूचना देनी होती है.ताकि हमारे पास पर्याप्त समय हो ताकि सवारी को इंतजार नहीं करना पड़े.
ऑटोचालक 22 को करेंगे प्रदर्शन
पुलिसिया जुल्म के खिलाफ ऑटोचालक 22 जुलाई को पटना जंक्शन गोलंबर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. साथ ही परिवहन मंत्री का पुतला दहन करेंगे. रविवार को पटना जंक्शन टाटा पार्क ऑटो स्टैंड में पटना के विभिन्न ऑटो संगठनों की बैठक ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट फेडरेशन बिहार के महासचिव राजकुमार झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से पुलिस की ओर से ऑटोचालकों से जगह-जगह जबरन पैसा वसूली के मुद्दे पर सभी नेताओं ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया.
बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया यह फैसला
ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट फेडरेशन बिहार के महासचिव राजकुमार झा व ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि चार महीने से लॉकडाउन की मार झेल रहे ऑटोचालकों को सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सहायता नहीं दी गयी. बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि अगर गाड़ियों को बिना शर्त रिलीज नहीं किया गया तो 22 जुलाई को 12 बजे दिन में पटना जंक्शन गोलंबर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya