बिहार के सभी पंचायतों में लगेगा कृषि चौपाल, किसानों की बढ़ेगी आमदनी : प्रेम कुमार
बिहार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने रविवार को कहा कि किसानों के द्वार पर किसानों की समस्या से अवगत होने तथा उनका समाधान करने हेतु वर्ष 2020-21 में राज्य के सभी पंचायतों में किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. सरकार द्वारा राज्य में किसान चौपाल कार्यक्रम के कार्यान्वयन करने के लिए राज्य योजना मद से 924.55 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है.
पटना : बिहार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने रविवार को कहा कि किसानों के द्वार पर किसानों की समस्या से अवगत होने तथा उनका समाधान करने हेतु वर्ष 2020-21 में राज्य के सभी पंचायतों में किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. सरकार द्वारा राज्य में किसान चौपाल कार्यक्रम के कार्यान्वयन करने के लिए राज्य योजना मद से 924.55 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है.
कृषि मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को किसान चौपाल की तैयारी करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि एक अगस्त से 15 अगस्त तक किसान चौपाल के आयोजन किये जाने की संभावना है. यदि कोरोना संक्रमण नियंत्रण में हो जायेगा तो किसान चौपाल का आयोजन पूर्व की भांति किसान, वैज्ञानिक एवं पदाधिकारीगण एक साथ बैठकर करेंगे. अन्यथा इसका आयोजन डिजीटल के माध्यम से किया जायेगा. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्वरूपेण पालन किया जायेगा. किसान चौपाल के माध्यम से किसानों को अपने गांव और पंचायत में खेती-बारी की अद्यतन जानकारी के साथ-साथ कृषि से जुड़े अन्य क्षेत्रों के बारे में भी आवश्यक ज्ञान विशेषज्ञों द्वारा दिया जाता है. यह किसानों के लिए बहुत उपयोगी कार्यक्रम है.
डॉ. प्रेम कुमार ने बताया कि किसान चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों से अवगत कराया जायेगा. इस चौपाल में कृषि क्षेत्र में किसानों की समस्याओं की जानकारी प्राप्त की जायेगी तथा इन समस्याओं के समाधान हेतु किसानों से सुझाव भी लिये जायेंगे.
इस कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिकों व विशेषज्ञों के माध्यम से किसानों को कृषि से संबंधित नवीनत्तम तकनीक की जानकारियां अन्नदाता किसान भाइयों एवं बहनों तक पहुंचाई जायेगी. साथ ही, किसान हित समूह, खाद्य सुरक्षा समूह तथा किसान उत्पादन संगठन के गठन की जानकारी किसानों को उपलब्ध कराते हुए उत्पादन से लेकर विपणन तक में आने वाली समस्याओं का समाधान किया जायेगा.
कृषि मंत्री ने कहा कि किसान चौपाल में भाग लेकर किसान, पदाधिकारी एवं प्रसार कर्मी आपस में भावनात्मक रूप से जुड़ते हैं. इसके माध्यम से किसानों को कृषि के अलावे पशुपालन, मत्स्य एवं सहकारिता विभाग द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों की भी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है तथा इन विषयों पर राज्य के किसानों से सुझाव भी प्राप्त किये जाते है. किसान चौपाल का आयोजन राज्य के सभी पंचायतों के गांवों में बारी-बारी से किया जायेगा.
प्रेम कुमार ने कहा कि किसान चौपाल के आयोजन से किसानों को फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि होगी, उनकी आमदनी बढ़ेगी. किसान चौपाल के आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री का पहल वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने एवं माननीय मुख्यमंत्री का सपना हर भारतीय की थाल में बिहार का एक व्यंजन पहुंचाने का है.