9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राबड़ी-तेजस्वी ने दरभंगा की बेटी को दिया पढ़ाई, शादी और पिता को नौकरी का आश्वासन, ज्योति के घर बन रहा शौचालय

अपने बीमार पिता को 1200 किलोमीटर दूर से साइकिल पर बिठाकर अपने घर दरभंगा स्थित सिरहुल्ली गांव लेकर आयी ज्योति से बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार की शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की. इस दौरान राजद के इन दोनों प्रमुख नेताओं ने ज्योति का उत्साहवर्धन किया और आश्वासन दिया कि उसकी पढ़ाई और शादी का खर्चा उठायेंगे. साथ ही आर्थिक मदद देने की बात भी कही गयी. यही नहीं राजद नेताओं ने ज्योति के पिता मोहन पासवान को नौकरी दिलाने का आश्वासन भी दिया. बातचीत को तेजस्वी यादव के फेसबुक पेज पर लाइव किया गया है.

पटना : अपने बीमार पिता को 1200 किलोमीटर दूर से साइकिल पर बिठाकर अपने घर दरभंगा स्थित सिरहुल्ली गांव लेकर आयी ज्योति से बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार की शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की. इस दौरान राजद के इन दोनों प्रमुख नेताओं ने ज्योति का उत्साहवर्धन किया और आश्वासन दिया कि उसकी पढ़ाई और शादी का खर्चा उठायेंगे. साथ ही आर्थिक मदद देने की बात भी कही गयी. यही नहीं राजद नेताओं ने ज्योति के पिता मोहन पासवान को नौकरी दिलाने का आश्वासन भी दिया. बातचीत को तेजस्वी यादव के फेसबुक पेज पर लाइव किया गया है.

तेजस्वी और राबड़ी ने ज्योति के पिता मोहन से भी बातचीत की और कहा, उन्हें किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने ज्योति की मां से भी बातचीत की. कहा कि निश्चित रूप से ज्योति ने सारी दुनिया में अपनी हिम्मत की दम पर नाम किया है, लेकिन इस दौरान उन्होंने जो पीड़ा झेली, उसे कभी भूला नहीं जा सकता है.

ज्योति के घर बनाया जा रहा शौचालय

वहीं, लॉकडाउन में बीमार पिता को गुरुग्राम से साइकिल पर बिठाकर सिरहुल्ली गांव पहुंचने वाली मोहन पासवान की पुत्री ज्योति के घर जिला प्रशासन के निर्देश पर आनन-फानन में रविवार को शौचालय बनाने का काम शुरू किया गया है. प्रखंड समन्वयक त्रिलोक झा ने बताया कि सोमवार तक शौचालय का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा.

बता दें कि ओडीएफ घोषित पंचायत में कतिपय कारणों से मोहन पासवान के घर सहित करीब दो सौ घरों में शौचालय का निर्माण नहीं हो सका था. सुर्खियों में आने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर शनिवार को प्रखंड समन्वयक त्रिलोक झा सिरहुल्ली पहुंचे थे. ज्योति के पिता ने जमीन नहीं होने के कारण शौचालय का निर्माण नहीं होने की बात कही थी. सिंहवाड़ा के सीओ ने लॉकडाउन के बाद सरकारी जमीन को अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त करवा कर सार्वजनिक शौचालय बनाने की बात कही थी.

विधायक ने ज्योति को उपलब्ध करायी साइकिल

इधर, रविवार को दरभंगा के नगर विधायक संजय सरावगी द्वारा ज्योति को एक अच्छी साइकिल उपलब्ध कराया गया. साइकिल की सवारी करते हुए ज्योति को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुटी थी.

Also Read: क्वॉरेंटिन सेंटर से फरार हंगरी का पर्यटक हाईटेक साइकिल से जा रहा था दार्जिलिंग, दरभंगा में गिरफ्तार
लोजपा सांसद चिराग पासवान उठायेंगे ज्योति की पढ़ाई का खर्च

पटना : गुरुग्राम से दरभंगा तक अपने पिता को साइकिल पर बैठाकर लाने वाली ज्योति के पढ़ाई का सारा खर्च लोजपा सांसद चिराग पासवान उठायेंगे. वे ज्योति के ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई का सारा खर्च वहन करेंगे. उन्होंने इससे पहले ज्योति को 51 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी.

Also Read: प्रवासी मजदूरों से बोले सीएम नीतीश, बिहार में कोई भूख से नहीं मरता, सभी को रोजगार देने की व्यवस्था कर रही सरकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें