Coronavirus in Bihar LIVE Updates : बिहार में 3 पॉजिटिव केस, केंद्रीय मंत्री ने की ‘लॉकडाउन’ को सफल बनाने की अपील

बिहार में कोरोना ने दस्‍तक दे दी है और अब तक राज्य में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. कल तक आए 130 कारोना वायरस संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच पूरी कर ली गयी है जिनमें से तीन पॉजिटिव पाये गये. इनमें पटना एम्स के दो मामले जिसमें एक की मृत्य हो गयी तथा एनएमसीएच का एक मामला भी शामिल है. इसके बाद एहतियातन पूरे बिहार को लॉक डाउन कर दिया गया है. इस लॉक डाउन में पटना सहित बिहार के तमाम जिले शामिल हैं. यह लॉक डाउन फिलहाल 31 मार्च तक किया गया है. इसको लेकर पुलिस पेट्रोलिंग भी तेज हो गयी है.

By Rajat Kumar | March 23, 2020 6:48 PM

मुख्य बातें

बिहार में कोरोना ने दस्‍तक दे दी है और अब तक राज्य में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. कल तक आए 130 कारोना वायरस संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच पूरी कर ली गयी है जिनमें से तीन पॉजिटिव पाये गये. इनमें पटना एम्स के दो मामले जिसमें एक की मृत्य हो गयी तथा एनएमसीएच का एक मामला भी शामिल है. इसके बाद एहतियातन पूरे बिहार को लॉक डाउन कर दिया गया है. इस लॉक डाउन में पटना सहित बिहार के तमाम जिले शामिल हैं. यह लॉक डाउन फिलहाल 31 मार्च तक किया गया है. इसको लेकर पुलिस पेट्रोलिंग भी तेज हो गयी है.

लाइव अपडेट

पटना : केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आम लोगों से अपील की है कि सभी सुरक्षित रहें और कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए किये गये लॉकडाउन के निर्णय को सफल बनायें. उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के नागरिकों और बिहार की जनता से अपील की है कि कोरोना वायरस के अभिशाप और फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन के निर्देशों का ईमानदारी से पालन करना जरूरी है.

पटना : गोविंद मित्रा रोड स्थित दवा की थोक दुकानें मंगलवार से सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक ही खुलेगा. इस बात की जानकारी पटना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में दी. एसोसिएशन ने बताया कि यह निर्णय कोरोना वायरस को देखते हुए लिया गया है.

ट्रेनों को रद्द किये जाने से पटना जंक्शन पर सन्नाटा पसरा है. कुछ बाहर से आनेवाले यात्री पटना जंक्शन परिसर में भटक रहे हैं. बाहर से आनेवाले यात्री प्लेटफॉर्म पर नहीं रूकें, इसके लिए रेल प्रशासन की ओर से प्लेटफॉर्म पर जाने से रोका जा रहा है. पटना जंक्शन पर तैनात पुलिस जवान ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर यह व्यवस्था की गयी है.

बिहार में लॉकडाउन का पहले दिन भले ही सड़कों पर कोई खासा असर नहीं दिखा हो, लेकिन सचिवालय स्थित कई विभागों में आधे से अधिक कर्मी नहीं आये. पहले से कर्मियों को अल्टरनेट करने की व्यवस्था और रेल सेवा बंद होने से विभाग के कार्यालयों में कर्मियों की संख्या आधे से भी कम हो गयी. वहीं कार्यालय में आने वाले कर्मी भी दुविधा की स्थिति में थे. पूरे दिन इस बात की चर्चा बनी रही कि आखिर किन लोगों को कार्यालय में आकर काम करना है और किन लोगों को छुट्टी दी गयी है. इसके अलावा काम के दौरान फाइलों को छूने और नहीं छूने पर भी चर्चा होती रही. कई अधिकारी फाइल पर लिखने के बजाय मौखिक आदेश देकर मामले को निबटाने की कोशिश करते रहे.

पटना में बसों पर दिखी भारी भीड़ 

भारतीय रेलवे द्वारा यात्री ट्रेनों को रद्द करने और बिहार सरकार द्वारा लॉक डाउन किए जाने के कारण बड़ी संख्या में लोग बसों से यात्रा करते हुए दिखे.

सहरसा में थमा वाहनों का रफ्तार 

बिहार में 31 मार्च तक लॉक डाउन कर दिया गया है, जिसका असर पूरे राज्य में देखने को मिल रहा है. बिहार के सहरसा में लॉकडाउन के दौरान वाहनों का रफ्तार थमा रहा.

बिहार सरकार का बड़ा ऐलान घर बैठे ही मिलेगी चिकित्सीय सुविधा

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने ट्वीट कर चिकित्सीय सुविधाओं पर जानकारी दी. उन्होंने उपने ट्वीट में जानकारी दी कि नोवल कोरोना वायरस (COVID - 19 ) के कारण घर बैठे ही सभी को चिकित्सीय सुविधाएँ दी जायेगी. बिहार सरकार ने राज्य के सभी जिलों के एक नम्बर जारी किया है, जिसपर डॉयल कर आप घर बैठे ही चिकित्सीय सुविधा पा सकते हैं.

राजधानी पटना के सड़को पर पसरा सन्नाटा 

बिहार की राजधानी पटना में लॉक डाउन का असर देखने को मिल रहा है. राजधानी के अधिक्कतर सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और सड़कों पर इक्का-दुक्का वाहन देखने को मिल रहे हैं. लोग घरों में ही है.

केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों को लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने को कहा 

भारत सरकार ने देश के सभी राज्यों से लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए कहा. केन्द्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों से उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी अपील की है.

पटना के मीठापुर बस स्टैंड में बस में बैठे रहे यात्री पर नहीं खुली बस, देर तक प्रशासन की स्वीकृति का होता रहा इंतजार. हवाई यात्रियों को वाहन नहीं मिलने से हो रही परेशानी, शहर में लॉक डाउन होने के कारण नहीं चल रहा है पब्लिक ट्रांसपोर्ट, लेकिन विमान सेवा जारी है.

तेजस्वी यादव ने कहा-कोरोना से लड़ेंगे, मिलकर उसे हराएँगे

तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में कहा कि इस कठिन घड़ी में सभी सामर्थ्यवान राज्यवासी ज़िम्मेदारी से अपना-अपना कर्तव्य निभाएँगे। साथी बिहारवासियों के जीवन सुरक्षा का ज़िम्मा लेंगे. जितना बन पड़ेगा, उतना करेंगे. कोरोना से लड़ेंगे, मिलकर उसे हराएँगे.

लॉकडाउन को लेकर पीएम मोदी ने किया ट्वीट

लॉकडाउन को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा है कि लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें.

बक्सर में मिले सात संदिग्ध

महाराष्ट्र के चार शहरों में लॉक डाउन की घोषणा होने के बाद वहां रहने वाले बिहार के लोग दो स्पेशल ट्रेन बक्सर स्टेशन पहुंचे. बक्सर स्टेशन पहुंची 01101 और 01499 पुणे स्पेशल ट्रेन में पांच हजार यात्री सवार थे, जिसमें बक्सर स्टेशन पर 01101 स्पेशल ट्रेन से 46 यात्री उतरे, जिसमें चार संदिग्ध यात्रियों को बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं 01499 स्पेशल ट्रेन से 310 यात्री उतरे. स्पेशल ट्रेन से उतरे तीन संदिग्ध यात्रियों की तबीयत को देखते हुए प्रशासन ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा-खुद को बचाए,देश को बचाए

केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने बिहार की जनता से अपील कर कहा है कि सम्पूर्ण मानवता एक अदृश्य दुश्मन कोरोना वाइरस से जंग लड़ रहा है. खुद को आइसोलेट कर हम इस दुश्मन को परास्त सकते है. खुद को बचाए,देश को बचाए.

बिहार में लॉक डाउन का असर,सड़कों पर पसरा सन्नाटा 

रविवार को बिहार में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई, जिसके बाद राज्य के मख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 31 मार्च तक बिहार में लॉक डाउन करने की घोषणा की. इस घोषणा का असर पूरे बिहार में सड़को पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

पटना जिला प्रशासन ने जारी किया इमरजेंसी नम्बर

पूरे बिहार को लॉक डाउन किये जाने के बाद पटना जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव तथा इसको लेकर चलाये जा रहे कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. आम लोग भी कक्ष के दूरभाष संख्या 0612-2219810 पर सूचना दे सकेंगे. इसके अतिरिक्त अनुमंडल स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है.

पटना AIIMS में Corona के छह संदिग्ध मरीज भर्ती

बिहार की राजधानी पटना शहर स्थित एम्स में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गयी थी. बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि पटना एम्स में कोराना वायरस से संक्रमित 38 वर्षीय एक मरीज की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि एम्स में भर्ती कोरोना वायरस संक्रमित एक अन्य मरीज को पृथक रखा गया है. यह मरीज पटना निवासी एक महिला है और इसके परिवार में इटली यात्रा की हिस्ट्री मिली है.

लॉक डाउन के दौरान जरूरी चीजों की होगी सप्लाइ

बिहार में लॉक डाउन के दौरान भी जरूरी चीजों की सप्लाइ जारी रहेगी. दूध-ब्रेड और एलपीजी सिलिंडर, दवाईयां और अन्य खाद्य समग्री की सप्लाइ बिना रुकावट जारी रहेगी. फल- सब्जी, खाद्यान दुकानों को, पेट्रोल पंप, सीएनजी स्टेशन, पोस्ट ऑफिस, कूरियर, ई कॉमर्स, और मीडिया को भी लॉक डाउन के दौरान छूट मिली है.

बिहार 31 मार्च तक लॉकडाउन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस से संक्रमण को रोकने के लिए पूरे बिहार में लॉकडाउन का आदेश दिया है. यह लॉकडाउन 31 मार्च तक लागू रहेगा. पटना AIIMS में रविवार को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत और दो अन्य में इसकी पुष्टि हुई है.

Next Article

Exit mobile version