19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
Live Blog

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: बिहार में 5 बजे तक 52.35 प्रतिशत वोटिंग, सबसे अधिक मुजफ्फरपुर में

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज बिहार की पांच सीटों के लिए मतदान हो रहा है. सारण, हाजीपुर (सु.), सीतामढ़ी, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. चिराग पासवान सहित कई दिग्गजों के भाग्य का आज फैसला होना है.

लाइव अपडेट

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: बिहार की पांच सीटों पर 6 बजे तक 55.85 प्रतिशत मतदान

बिहार में पांचवें चरण में लोकसभा की पांच सीटों पर शाम छह बजे तक 55.85 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं 2019 के चुनाव में में इन जगहों पर 57.07 प्रतिशत वोट गिरे थे.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: बिहार में 5 बजे तक 52.35 प्रतिशत वोटिंग

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की पांच सीटों पर पांच बजे तक 52.35 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें सीतामढ़ी में 53.13 प्रतिशत, मधुबनी में 49.01, मुजफ्फरपुर में 55.30 प्रतिशत, सारण में 50.46 प्रतिशत और हाजीपुर में 53.81 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: बिहार में 5 बजे तक 52.35 प्रतिशत वोटिंगलोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की पांच सीटों पर पांच बजे तक 52.35 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें सीतामढ़ी में 53.13 प्रतिशत, मधुबनी में 49.01, मुजफ्फरपुर में 55.30 प्रतिशत, सारण में 50.46 प्रतिशत और हाजीपुर में 53.81 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates:

मुजफ्फरपुर लोकसभा के गायघाट के बेरुआ में एक साथ वोटिंग करने जाते तीन पीढ़ी के मतदाता

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: 107 वर्षीय बुजुर्ग ने डाला वोट

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में 107 वर्षीय मतदाता ने बूथ संख्या 180 पर वोट डाला.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: तीन बजे तक 45.33 फीसदी वोटिंग

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बिहार की पांच सीटों पर मतदान जारी है. यहां तीन बजे तक 45.33 प्रतिशत वोटिंग हुई है. जिसमें मधुबनी में 43.77 प्रतिशत, सीतामढ़ी में 45.19 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 49.99 फीसदी, हाजीपुर में 44.59 फीसदी और सारण में 43.13 फीसदी वोटिंग हुई.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: सीतामढ़ी में तीन बजे तक 45.19 फीसदी वोटिंग

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सीतामढ़ी में दोपहर तीन बजे तक 45.19 फीसदी मतदान हुआ. विधानसभा क्षेत्र वार मतदान की बात करें तो, बथनाहा में 41.11 प्रतिशत, परिहार में 48.00 प्रतिशत, सुरसंड में 45.74 प्रतिशत, बाजपट्टी में 44.52 प्रतिशत, सीतामढ़ी में 45.11 प्रतिशत और रुन्नीसैदपुर में 46.81 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला है.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: मुजफ्फरपुर में 100 साल के बुजुर्ग ने भी किया वोट

लोकतंत्र के महापर्व में एक 100 साल के बुजुर्ग ने भी चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. मामला मुजफ्फरपुर सदर के मतदान केंद्र संख्या 135 का है, जहां जलेश्वर नाथ मल्लिक नामक एक बुजुर्ग मतदाता की मांग पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सेक्टर पदाधिकारी के सहयोग से उन्हें अपने मतदान केंद्र पर मतदान कराया.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: मैथिली ठाकुर ने पहली बार डाला वोट

बिहार स्वीप आइकन और लोकप्रिय लोक गायिका और मधुबनी की बेटी मैथिली ठाकुर ने पहली बार बेनीपट्टी विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय उड़ेन स्थित बूथ संख्या 52 पर वोट डाला. इस दौरान उन्होंने अपनी उंगली पर लगा अमिट स्याही का निशान दिखाया और मतदाताओं से घरों से निकलकर वोट करने की अपील की.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: मैथिली ठाकुर ने पहली बार डाला वोट

बिहार स्वीप आइकन और लोकप्रिय लोक गायिका और मधुबनी की बेटी मैथिली ठाकुर ने पहली बार वोट डाला. उन्होंने मतदाताओं से घरों से निकल कर मतदान करने की अपील की.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: मैथिली ठाकुर ने पहली बार डाला वोटबिहार स्वीप आइकन और लोकप्रिय लोक गायिका और मधुबनी की बेटी मैथिली ठाकुर ने पहली बार बेनीपट्टी विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय उड़ेन स्थित बूथ संख्या 52 पर वोट डाला. इस दौरान उन्होंने अपनी उंगली पर लगा अमिट स्याही का निशान दिखाया और मतदाताओं से घरों से निकलकर वोट करने की अपील की.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: दोपहर होते ही बूथ हुए वीरान

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: सारण संसदीय क्षेत्र के प्रसाद प्रखंड अंतर्गत बूथ संख्या 41 प्राथमिक विद्यालय खेमाडीह माड़र समय 12:24 पर खाली देखा गया. वैसे इस मतदान केंद्र पर कुल 460 मतदाता हैं, जिसमें लगभग 230 मतदाताओं ने अपना मत का प्रयोग कर चुके हैं.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: बिहार में 1:00 बजे तक 34.62 प्रतिशत वोटिंग

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: बिहार में 1:00 बजे तक 34.62 प्रतिशत वोटिंग हुई है. मधुबनी लोकसभा क्षेत्र का 01:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत- 33.57 प्रतिशत, जबकि हाजीपुर में 33.10 फीसदी वोट डाले गये हैं. वहीं सारण में दोपहर 1 बजे तक 33.67 और सीतामढ़ी में 35.01 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है. मुजफ्फरपुर में सबसे अधिक 37.80 प्रतिशत मतदान हुए हैं.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: बिहार में 1:00 बजे तक 34.62 प्रतिशत वोटिंगBihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: बिहार में 1:00 बजे तक 34.62 प्रतिशत वोटिंग हुई है. मधुबनी लोकसभा क्षेत्र का 01:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत- 33.57 प्रतिशत, जबकि हाजीपुर में 33.10 फीसदी वोट डाले गये हैं. वहीं सारण में दोपहर 1 बजे तक 33.67 और सीतामढ़ी में 35.01 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है. मुजफ्फरपुर में सबसे अधिक 37.80 प्रतिशत मतदान हुए हैं.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: मुजफ्फरपुर में 1 बजे तक 38 % वोटिंग

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: मुजफ्फरपुर में 1 बजे तक 38 % वोटिंग होने की सूचना है.

गायघाट 37.2

औराई 37.15

बोचहा 37.5

सकरा 38.2

कुढ़नी 42.8

मुजफ्फरपुर 35.37

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: सम्राट चौधरी बोले- बिहार में अच्छी हो रही है वोटिंग

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पांचवें चरण की वोटिंग को लेकर प्रतिक्रिया दी है. सम्राट ने कहा कि बिहार में बहुत अच्छी वोटिंग हो रही है. बिहार की जनता इसी तरह नरेंद्र मोदी को सपोर्ट करती रहे.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला ने डाला वोट

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: हाजीपुर संसदीय क्षेत्र के लालगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ सं- 04 सामुदायिक भवन खंजाहाँचक से मतदान कर बाहर निकलते पूर्व विधायक अन्नू शुक्ला एवं पूर्व विधायक सह वैशाली लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्यासी डॉ. विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: सारण में राजीव प्रताप रूडी ने बूथ कैप्चरिंग का लगाया आरोप

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: सारण में लोकसभा चुनाव हो रहा है, जहां से लालू यादव की बेटी रोहिणी राजद की उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला दो बार सांसद रहे राजीव प्रताप रूडी से है. सारण में सुबह 11 बजे तक 20.75 फीसदी मतदान भी हुआ है. इसी बीच अमनौर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 12, 13 ,14 को लेकर निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में उन्होंने सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ बूथ कैप्चरिंग जैसे आरोप लगाए हैं. इसके बाद प्रशासन की ओर से मामले की जांच शुरू की है.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: सारण में राजीव प्रताप रूडी ने बूथ कैप्चरिंग का लगाया आरोपBihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: सारण में लोकसभा चुनाव हो रहा है, जहां से लालू यादव की बेटी रोहिणी राजद की उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला दो बार सांसद रहे राजीव प्रताप रूडी से है. सारण में सुबह 11 बजे तक 20.75 फीसदी मतदान भी हुआ है. इसी बीच अमनौर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 12, 13 ,14 को लेकर निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में उन्होंने सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ बूथ कैप्चरिंग जैसे आरोप लगाए हैं. इसके बाद प्रशासन की ओर से मामले की जांच शुरू की है.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: मुजफ्फरपुर में एनडीए प्रत्याशी राज भूषण निषाद ने डाला वोट

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: एनडीए प्रत्याशी राज भूषण निषाद ने मुजफ्फरपुर में अपना वोट डाला. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पर हमला बोला. कहा कि अजय निषाद अनुकंपा पर सांसद बने. अजय निषाद ने सिर्फ लूटा है. 2 टर्म में अपना पेट्रोल पंप और गैस रिफिलिंग पॉइंट बनाया है. 30 साल में अजय निषाद मुजफ्फरपुर का वोटर कार्ड नहीं बना पाए वो मुजफ्फरपुर में विकास क्या करेंगे?

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: पहली बार डाला वोट

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: हाजीपुर संसदीय सीट के दिघवारा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लालकोठा के बूथ 60 पर एक साथ मतदान देकर लौटी तीन बहनें. तीनों बहनों ने पहली बार वोट डाला है.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: बेलवारा के बूथ संख्या 116 और चमनपुर के बूथ संख्या 76 पर वोट बहिष्कार

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: मधुबनी लोकसभा अंतर्गत जाले विधानसभा के जाले प्रखंड के बूथ संख्या 116 बेलवाड़ा गांव में और सिंघवारा के चमनपुर मतदान केंद्र संख्या 75 सड़क को लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. ग्रामीणों ने यहां पूर्व से कर रखा था एलान. ग्रामीणों का आरोप जिला प्रशासन के द्वारा जबरन आंगनबाड़ी सेविकाओ पर वोट गिराने का दबाव बना रहे हैं. इस गांव के लोग सड़क के निर्माण को लेकर ग्रामीणों का काफी दिनों से विरोध था. इसको लेकर कई बार ग्रामीण स्थानीय प्रशासन से वार्ता भी हुई थी. लेकिन, कोई समाधान नहीं हुआ. अब ग्रामीण वोट बहिष्कार कर सरकार का विरोध जता रहे है. हालांकि जिला प्रशासन उन्हें समझाने की कोशिस करने में लगी हुई. जिला प्रशासन द्वारा बूथ संख्या 116 बेलवारा में आंगनबाड़ी सेविका का एक मत गिरवा दिया है.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: बूथ नंबर 140 पर डाला गया वोट

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: मुजफ्फरपुर के गायघाट के मधुरपट्टी में वोट बहिस्कार की सूचना पर एएसपी पूर्वी बूथ पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाया. उसके बाद एक वोटर ने मतदान किया है, उम्मीद की जा रही है कि बाकी लोग भी मतदान करेंगे. लोग यहां पुल नहीं बनने से नाराज हैं.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: बिहार में 11 बजे तक 21.11 प्रतिशत मतदान

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: बिहार में 11 बजे तक 21.11 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया है. सबसे अधिक सीतामढ़ी में मतदान हुआ है. यहां 22.70 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है. वहीं मधुबनी में 22.37, मुजफ्फरपुर में 22.45, सारण में 20.75 और सबसे कम मतदान हाजीपुर में दर्ज हुआ है. यहां सुबह 11 बजे तक महज 17.36 प्रतिशत लोगों ने वोट गिराया है.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: बिहार में 11 बजे तक 21.11 प्रतिशत मतदान

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: बिहार में 11 बजे तक 21.11 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया है. सबसे अधिक सीतामढ़ी में मतदान हुआ है. यहां 22.70 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है. वहीं मधुबनी में 22.37, मुजफ्फरपुर में 22.45, सारण में 20.75 और सबसे कम मतदान हाजीपुर में दर्ज हुआ है. यहां सुबह 11 बजे तक महज 17.36 प्रतिशत लोगों ने वोट गिराया है.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: बिहार में 11 बजे तक 21.11 प्रतिशत मतदानBihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: बिहार में 11 बजे तक 21.11 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया है. सबसे अधिक सीतामढ़ी में मतदान हुआ है. यहां 22.70 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है. वहीं मधुबनी में 22.37, मुजफ्फरपुर में 22.45, सारण में 20.75 और सबसे कम मतदान हाजीपुर में दर्ज हुआ है. यहां सुबह 11 बजे तक महज 17.36 प्रतिशत लोगों ने वोट गिराया है.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: छपरा में मतदान केंद्र पर पथराव

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: सारण संसदीय क्षेत्र के छपरा इलाके में रिविलगंज के बूथ संख्या 82 व 83 पर दो पक्षों के बीच पथराव की सूचना है. इस पथराव में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार सारण लोकसभा के रिविलगंज सेंगरटोला मध्य विद्यालय में बने बूथ पर भीड़ को हटाने गई पुलिस पर असामाजिक तत्वों ने किया हमला. एक पुलिसकर्मी घायल,

फिलहाल माहौल शांत.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: सुबह 11 बजे सीतामढ़ी में 22.34 प्रतिशत मतदान

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: सुबह 11 बजे सीतामढ़ी का औसत मतदान- 22.34 प्रतिशत

विधानसभा मतदान

बथनाहा 18.74 प्रतिशत

परिहार  27.01 प्रतिशत

सुरसंड  21.00 प्रतिशत

बाजपट्टी   25.29 प्रतिशत

सीतामढ़ी  19.99 प्रतिशत

रुन्नीसैदपुर 21.65 प्रतिशत

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: बूथों पर मतदाताओं की बढ़ी भीड़

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: सारण संसदीय लोकसभा क्षेत्र के दिघवारा प्रखंड के मध्य विद्यालय मानूपुर के बूथ संख्या 74 पर कतारबद्ध वोटर.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: छपरा में मतदान केंद्र पर पथरावBihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: सारण संसदीय क्षेत्र के छपरा इलाके में रिविलगंज के बूथ संख्या 82 व 83 पर दो पक्षों के बीच पथराव की सूचना है. इस पथराव में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार सारण लोकसभा के रिविलगंज सेंगरटोला मध्य विद्यालय में बने बूथ पर भीड़ को हटाने गई पुलिस पर असामाजिक तत्वों ने किया हमला. एक पुलिसकर्मी घायल, फिलहाल माहौल शांत.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: हाजीपुर में 11 बजे तक 17.36 फीसदी मतदान

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: हाजीपुर VTR @ 11 A.M.

17.36 %

AC wise VTR

हाजीपुर - 18.2 %

लालगंज - 15.56%

महुआ - 17.36 %

राजापाकर (सु.) - 17.90 %

राघोपुर - 17.86%

महनार - 17.4 %

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: मधुबनी में रोड नहीं तो वोट नहीं, जाले में लोग नाराज

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के जाले विधानसभा के जाले प्रखंड की बूथ संख्या 116 पर बेलवाड़ा गांव में और सिंघवारा के चमनपुर में केंद्र संख्या 75 पर लोगों ने वोट का बहिष्कार किया है. बताया जा रहा है कि लोग सड़क नहीं बनने से नाराज हैं.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: विधायक सुधांशु शेखर ने डाला वोट

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर बूथ संख्या 71 उच्च विद्यालय उत्तरा पर मतदान के बाद अमिट स्याही व कार्ड दिखाते हुए.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: बारिश के बीच लोगों ने किया मतदान

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: मधुबनी में बारिश के बीच मतदान जारी है. मधुबनी संसदीय सीट के पंडौल अनुमंडल के सरिसब पश्चिम पंचायत के हाटी बूथ संख्या 357 पर वोट देकर मतदान केंद्र से बाहर आये दंपती.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: लोगों में भी इसको लेकर खास उत्साह है

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: मुजफ्फरपुर के पीडब्ल्यूडी बूथ संख्या 49 पर वोटिंग करने के लिए पहुंचे राज्य सरकार में पूर्व मंत्री और बीजेपी के नेता सुरेश शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सबको मतदान करना चाहिए. लोगों में भी इसको लेकर खास उत्साह है. पूर्व मंत्री ने कहा कि लोग अपने घर से बाहर निकल कर पहले वोटिंग करे फिर कोई काम करें.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: नित्यानंद राय ने हाजीपुर में वोट डाला

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय हाजीपुर में वोट डालने पहुंचे. इस दौरान उन्होने लाइन में लगकर वोट डाला. उन्होंने कहा कि एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान की 5 लाख से ज्यादा वोटों से जीत होगी.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: नित्यानंद राय ने हाजीपुर में वोट डालाBihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय हाजीपुर में वोट डालने पहुंचे. इस दौरान उन्होने लाइन में लगकर वोट डाला. उन्होंने कहा कि एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान की 5 लाख से ज्यादा वोटों से जीत होगी.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: वोटरों से मतदान करने की अपील

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: सारण सीट से आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर से निकल कर अपने मताधिकार का प्रयोग करिए. उन्होंने कहा कि जनता बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी का अंत करने जा रही है. सारण से इंडिया गठबंधन की जीत होने जा रही है.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: सारण में सुबह नौ बजे तक 9 फीसदी मतदान

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: सारण में सुबह नौ बजे तक 9 फीसदी मतदान हुआ. शहरी क्षेत्र के मतदाताओं में उत्साह कम दिख रहा है. जबकि ग्रामीण बूथों पर लंबी कतार लगी हुई है. सुबह नौ बजे तक सबसे अधिक मतदान गड़खा में 10.20% जबकि सबसे कम छपरा में 6.91% रहा.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: सारण में सुबह नौ बजे तक 9 फीसदी मतदानBihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: सारण में सुबह नौ बजे तक 9 फीसदी मतदान हुआ. शहरी क्षेत्र के मतदाताओं में उत्साह कम दिख रहा है. जबकि ग्रामीण बूथों पर लंबी कतार लगी हुई है. सुबह नौ बजे तक सबसे अधिक मतदान गड़खा में 10.20% जबकि सबसे कम छपरा में 6.91% रहा.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: मुजफ्फरपुर में मतदान बाधित

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट पर हो रहे मतदान के दौरान लदौरा स्थिति बूथ संख्या 26 पर इवीएम में खराबी के कारण पिछले आधा घंटा से मतदान बाधित है. अधिकारी ने दावा किया है कि जल्द ही यहां मतदान शुरू करा लिया जायेगा.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: सीतामढ़ी में सबसे अधिक मतदान

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: मतदान का प्रतिशत: समय-सुबह 9 बजे सीतामढ़ी का औसत मतदान- 09.46 प्रतिशत.

विधानसभा मतदान

बथनाहा 02.63 प्रतिशत

परिहार  09.63 प्रतिशत

सुरसंड  13.00प्रतिशत

बाजपट्टी   12.66 प्रतिशत

सीतामढ़ी  09.45 प्रतिशत

रुन्नीसैदपुर 09.43 प्रतिशत

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: मधुबनी में 9 बजे तक 9 प्रतिशत मतदान

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: मधुबनी लोकसभा क्षेत्र का सुबह 09 बजे तक 9.11 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इसी प्रकार मुजफ्फरपुर में सुबह 9 बजे तक 9.33 प्रतिशत मतदाओं ने मतदान का प्रयोग किया है. सीतामढ़ी में मतदान का प्रतिशत 9.49 प्रतिशत रहा. हाजीपुर में 7.43 फीसदी रही. सारण में 9 बजे तक 9 फीसदी रही.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: मधुबनी में 9 बजे तक 9 प्रतिशत मतदान

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: मधुबनी लोकसभा क्षेत्र का सुबह 09 बजे तक 9.11 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इसी प्रकार मुजफ्फरपुर में सुबह 9 बजे तक 9.33 प्रतिशत मतदाओं ने मतदान का प्रयोग किया है. सीतामढ़ी में मतदान का प्रतिशत 9.49 प्रतिशत रहा. हाजीपुर में 7.43 फीसदी रही.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: नाव से मतदान करने जाते लोग

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड के चैनपुर गांव के बूथ संख्या 197 पर नाव से वोट डालने जाते लोग.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: हाजीपुर में मतदान की गति धीमी

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र- 7.43 %

विधानसभावार VTR,

हाजीपुर - 6.8 %

लालगंज- 7.11 %

महुआ - 8.4 %

राजापाकर (सु) - 7.5 %

राघोपुर - 7.1 %

महनार - 7.9 %

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: मधुबनी में 9 बजे तक 9 प्रतिशत मतदान

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: मधुबनी लोकसभा क्षेत्र का सुबह 09 बजे तक 9 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इसी प्रकार मुजफ्फरपुर में सुबह 9 बजे तक 9.2 प्रतिशत मतदाओं ने मतदान का प्रयोग किया है.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: मुजफ्फरपुर के दो बूथों पर मतदान बाधित

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: मुजफ्फरपुर के दो बूथों पर मतदान बाधित है. जिलाधिकारी ने बताया है कि औराई के बूथ संख्या 13 और 69 पर सुबह नौ बजे तक मतदान शुरू नहीं हो पाया था. यहां जल्द ही मतदान शुरू हो जाने की बात कही जा रही है.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: मधुबनी में 9 बजे तक 9 प्रतिशत मतदानBihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: मधुबनी लोकसभा क्षेत्र का सुबह 09 बजे तक 9.11 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इसी प्रकार मुजफ्फरपुर में सुबह 9 बजे तक 9.33 प्रतिशत मतदाओं ने मतदान का प्रयोग किया है. सीतामढ़ी में मतदान का प्रतिशत 9.49 प्रतिशत रहा. हाजीपुर में 7.43 फीसदी रही. सारण में 9 बजे तक 9 फीसदी रही.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: सारण के बूथों पर महिला वोटरों में दिख रहा उत्साह

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: सारण लोक सभा क्षेत्र के सोनपुर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत राहर दियारा नज़रमीरा (पंचायत) बूथ संख्य 263 पर मतदान मे खाड़ी महिला मतदाता.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: हाजीपुर में सुबह 9 बजे तक 8% वोटिंग

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: बिहार की 5 सीटों पर मतदान जारी है. हाजीपुर लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 8 फीसदी मतदान हुआ है. पोलिंग बूथ पर मतदाता पहुंच रहे हैं.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: बूथ पर रोशनी की समस्या

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: सारण लोकसभा सीट के दरियापुर परसा विधान सभा अंतर्गत बूथ संख्या 191वोटिंग के प्रतीक्षा में मतदाता. यहां मतदान काफी धीमा है. मतदाता जितेन्द्र राय ने बताया कि जहां evm रखा गया है, वहां प्रकाश नहीं है, जिस वजह से चुनाव चिन्ह दिखने में दिक्कत आ रही है. इसकी सूचना बीडीओ दरियापुर को सूचना दी गई है.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: सारण बूथों पर लंबी कतार

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: सारण लोक सभा क्षेत्र गरखा विधानसभा क्षेत्र फुलवरिया यूएमएस बूथ संख्या 233, 34 और 35 पर वोटरों की लंबी कतार देखी जा रही है.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: मतदान के बीच बारिश शुरू

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: मधुबनी संसदीय सीट के लिए चल रहे मतदान के दौरान कुछ इलाकों में बारिश शुरू हो गयी है. उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है और मौसम सुहाना होने से कतार में लगे लोगों को आराम मिला है.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: मधुबनी में दो लोग हिरासत में लिये गये

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के लिए हो रहे मतदान के दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. जानकारी के अनुसार मधुबनी के नरौरा उच्च विद्यालय स्थित बूथ संख्या 187 पर संदिग्ध गतिविधि करते दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनका मोबाइल और कुछ दस्तावेज जब्त किया गया है.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: रहिका में वोटर की लंबी कतार

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के लिए सुबह सात बजे से मतदान शांतिपूर्वक सूरू हो गया. सभी बूथों पर सुबह से ही लंबी लंबी कतार देखी गई. पहले बार मतदान करने आए मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया. मतदाता अपनी बारी का आराम से इंतजार करते रहे. मौसम सुहाना होने के कारण मतदाताओं में जल्दबाजी नहीं देखा गया. रहिका में वोटर की लंबी कतार..

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: सारण के पहले सांसद की पोती ने डाला वोट

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: दरियापुर परसा विधान सभा अंतर्गत बूथ संख्या 200 पर छपरा के प्रथम सांसद व स्वतंत्रता सेनानी पंडित द्वारिका नाथ तिवारी के पौत्री अंजली तिवारी पहली बार वोटिंग करने पहुंची. छपरा अपने आवास से 30 किलो मीटर दूर अपने पैतृक गांव भैरोपुर आकर उन्होंने मतदान किया.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: हाजीपुर में आधे घंटे तक रुका रहा मतदान, EVM में आई खराब

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: हाजीपुर के दिग्घी पूर्वी प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 191 पर वोटिंग मशीन में खराबी आ गई है. इसके चलते आधे घंटे तक मतदान रुका रहा. प्राथमिक विद्यालय में तीन बूथ पर हैं, जिन पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं. दूसरी ओर महुआ के हसनपुर ओस्ती उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू बूथ संख्या 207 पर ईवीएम मशीन में खराबी सामने आई थी. जिसके बाद मशीन को बदल दिया गया और अब वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: एनडीए प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर ने डाला वोट

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: सीतामढ़ी जिला मुख्यालय डुमरा स्थित मतदान केंद्र संख्या- 174 पथ निर्माण विभाग में एनडीए प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर अपनी पत्नी रीता ठाकुर के साथ मतदान करने पहुंचे.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: हाजीपुर में वोटरों की लंबी कतार

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: हाजीपुर लोकसभा सीट के आदर्श मतदान केंद्र संख्या-106 पर वोटर की लंबी कतार, पहले मतदान, फिर कोई काम का कर रहे हैं दावा.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: छपरा में मतदाता पर्ची नहीं मिलने की शिकायत

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: छपरा में मतदाता पर्ची नहीं मिलने की कई वोटरों ने शिकायत की है. जिला स्कूल स्थित बूथ पर पर्ची नहीं मिल रही है. बीएलओ पर पर्ची नहीं देने का आरोप. अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: सभी प्रखंड में को बनाए गए हैं एक एक महिला बूथ

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: मुजफ्फरपुर में मतदान जारी है. आज 18 लाख 58 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मुजफ्फरपुर में तीन मॉडल बूथ और सभी प्रखंड में एक एक महिला बूथ को बनाए गए हैं. 15 लोकसभा क्षेत्र मुजफ्फरपुर के अंतर्गत कुल 6 विधानसभा है जहां आज लोग वोटिंग के लिए पहुंच रहे हैं.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: मधुबनी में बूथों पर दिख रही लंबी कतार

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: मधुबनी संसदीय क्षेत्र के बिस्फी विधान सभा क्षेत्र के उच्च विद्यालय रहिका स्थित मतदान केंद्र संख्या 261 पर मतदान के लिए लगी मतदाताओं की कतार.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: नियंत्रण कक्ष में सभी चौकस

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: सीतामढ़ी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान को लेकर समाहरणालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. सभी अधिकारी व कर्मी विधानसभावार सूचना प्राप्त कर रहे है.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: बिहार की पांच सीटों पर मतदान शुरू

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: बिहार में लोकसभा की पांच सीटों पर सुबह सात बजते ही मतदान शुरू हो गया. मतदान शुरू होने से पहले ही अधिकतर बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लग चुकी थी.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: बिहार में लोकसभा के पांचवे चरण के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये गये हैं. सारण संसदीय लोकसभा क्षेत्र के दिघवारा प्रखंड के इशुपुर के बूथ संख्या 72 पर वोटरों की सुरक्षा के लिए मौजूद जवान.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: बिहार में पांच सीटों पर मॉक पोलिंग शुरू

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: पांचवें चरण के मतदान के लिए बिहार में पांच सीटों पर मॉक पोलिग शुरू हो गयी है. वोट सही पड़ रहा है, इस पर्ची ने सुनिश्चित किया. ये मतदान से पूर्व EVM को चेक करने की प्रक्रिया का हिस्सा है.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: चिराग, रूडी, रोहिणी समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates: पांचवें चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है. मुख्य मुकाबला एनडीए बनाम इंडिया है. हाजीपुर (सु) सीट पर (लोजपा-आर) के चिराग पासवान और राजद के शिवचंद्र राम के बीच मुकाबला है. सारण पर बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी और आरजेडी की रोहिणी आचार्य, मुजफ्फरपुर सीट पर बीजेपी के राजभूषण निषाद और कांग्रेस के अजय निषाद, सीतामढ़ी सीट पर जेडीयू के देवेश चंद्र ठाकुर और राजद के अर्जुन राय और मधुबनी सीट पर भाजपा के अशोक यादव और आरजेडी के एएए फातमी के बीच कांटे की टक्कर है.

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates : बूथों पर सुरक्षा के लिए 55 हजार जवान तैनात

Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase Voting Live Updates : बिहार में आज 5 सीटों पर मतदान है, जिसके मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 55 हजार से अधिक सुरक्षा बलों, अश्वारोही दल, नदियों में नावों से गश्ती, बम निरोधक दस्ता तैनात हैं. सुरक्षा बलों को चार सेटेलाइट फोन एवं अतिरिक्त वायरलेस सेट भी दिये गए हैं. आपात स्थिति से निबटने को एक एयर एंबुलेंसलें तैयार रखा गया है. बूथों पर सशस्त्र सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. बूथों के 100 मीटर के दायरे में किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें