Bihar News: RJD विधायक की सर्किट हाउस वाली चाय, पहुंच गयी पुलिस और दो लोग हिरासत में, जानें पूरा मामला
बिहार में राजद के विधायक डॉ. मुकेश रोशन को हाजीपुर सर्किट हाउस में चाय के अंदर कीड़े तैरते मिले तो मामला गरमा गया. विधायक ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने जांच के बाद मैनेजर और वेटर को हिरासत में ले लिया.
महुआ के राजद विधायक डॉ. मुकेश रोशन हाजीपुर के सर्किट हाउस में ठहरे. यहां चाय पीने के दौरान उन्हें चाय में कीड़ा नजर आ गये. जिसके बाद विधायक ने जमकर हंगामा किया. सरकार पर जान से मारने की साजिश तक का आरोप लगा दिया. वहीं विधायक के हंगामे से सर्किट हाउस के कर्मी सहम गये. विधायक ने चाय में कीड़ा दिखाया तो कर्मियों ने माफी मांगी लेकिन विधायक ने पुलिस को बुलाया जिसके बाद दो कर्मियों को पुलिस अपने साथ लेकर गयी.
महुआ के राजद विधायक डॉ. मुकेश रोशन एक कार्यक्रम में शामिल होने हाजीपुर पहुंचे थे. विधायक इस दौरान सरकारी अतिथि गृह पहुंचे और चाय आर्डर किया. उनका आरोप है कि चाय में कीड़ा तैरता हुआ दिखाई दिया. जिसकी जानकारी मैनेजर को दी गई. विधायक इस दौरान काफी गुस्साए हुए थे. चाय के प्याले में कीड़ा दिखाने के बाद विधायक ने पुलिस को बुला लिया.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किचन की भी जांच की. बताया जा रहा है कि चाय की पत्ती में कीड़े की पुष्टि हुई है. जिसके बाद मैनेजर और वेटर को पुलिस साथ लेकर चली गयी. विधायक इस दौरान इतने गुस्से में थे कि उन्होंने सरकार पर यह भी आरोप लगा दिया कि उन्हें जान से मरवाने के लिए ये साजिश की गई.
सर्किट हाउस में गुस्से से आगबबूला विधायक ने चाय की पत्ती बनाने वाले कंपनी पर भी केस करने की बात कही. कहा कि इस सर्किट हाउस में बड़े-बड़े मंत्री, विधायक, सांसद व अतिथि आते हैं. उनके खाने-पीने के सामान में कीड़ा मिलना बेहद गलत है. इसकी जांच और कार्रवाई होनी चाहिए.
सदर थाने के एएसआई धर्मजीत महतो ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि किचन में जांच किया तो पाया गया कि सफाई का ध्यान नहीं रखा गया है. चाय के थरमस में भी गंदगी थी. वहीं चाय में हमने खुद कीड़ा देखा है. आगे जांच व कार्रवाई होगी.
Published By: Thakur Shaktilochan