युवाओं के टीकाकरण में बिहार ने पकड़ी रिकॉर्ड गति, सिर्फ छह दिनों में गुजरात से निकला आगे

बिहार में 18-44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण के मामले से फर्श से अब अर्श की ओर बढ़ चला है. बिहार में आठ मई को जब इस आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण आरंभ किया गया था, तो उस समय युवाओं के टीकाकरण के मामले में देश में 20 पायदान पर खड़ा था. अब जब टीकाकरण ने गति पकड़ी है, तो राष्ट्रीय स्तर पर बिहार से अधिक टीकाकरण वाले सिर्फ तीन ही राज्य हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2021 7:48 AM

बिहार में 18-44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण के मामले से फर्श से अब अर्श की ओर बढ़ चला है. बिहार में आठ मई को जब इस आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण आरंभ किया गया था, तो उस समय युवाओं के टीकाकरण के मामले में देश में 20 पायदान पर खड़ा था. अब जब टीकाकरण ने गति पकड़ी है, तो राष्ट्रीय स्तर पर बिहार से अधिक टीकाकरण वाले सिर्फ तीन ही राज्य हैं.

गुजरात जो शुरू से ही बिहार से इस उम्र के लोगों को टीकाकरण देने में आगे चल रहा था वह भी शुक्रवार को बिहार से पीछे चला गया. राष्ट्रीय स्तर पर बिहार में शुक्रवार को 18-44 वर्ष के कुल 506766 लोगों को टीका देनेवाला राज्य बन गया जबकि गुजरात में अभी तक कुल 450706 युवाओं को ही टीका दिया गया है.

अभी बिहार से अधिक टीका देनेवाले राज्यों में दिल्ली में 526217, महाराष्ट्र में 640829 और राजस्थान में 613990 लोगों को टीका दिया गया. शुक्रवार तक देश में कुल 4255362 इस उम्र के लोगों को टीका दिया जा चुका है. अभी आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, पंजाब, तमिलनाडु जैसे राज्य बहुत ही पीछे छूट चुके हैं.

Also Read: लॉकडाउन के दौरान बिहार में कोरोना संक्रमण पर लगी लगाम, 9 दिनों में 32 हजार से अधिक घटे कोरोना के एक्टिव मरीज, जानें जिलेवार आंकड़ा

तिथि- बिहार- गुजरात

9 मई- 87741- 294669

10 मई- 177885- 323601

11 मई- 238757- 355863

12 मई- 302440- 386743

13 मई- 402327- 418995

14 मई- 506766- 450706

पटना जिले में शनिवार को 14479 लोगों के टीके का लक्ष्य रखा गया था. हालांकि इनमें से 12760 लोगों ने टीका लिया. जिले के अधिकांश टीकाकरण केंद्रों पर लक्ष्य से करीब 50 लोगों ने टीका नहीं लिया.

ग्रामीण इलाकों में जहां प्राथमिक अस्पतालों में 100 लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया था, वहां अधिकतर जगहों पर 70-80 लोगों ने ही टीका लिया. हालांकि कुछ ऐसे भी केंद्र थे, जहां उपलब्धि 100 फीसदी रही. एसबीआइ, आइएएस भवन, अथमलगोला पीएचसी, कौशल नगर यूपीएचसी, झखरी महादेव यूपीएचसी में लक्ष्य के अनुरूप लोगों ने टीका लिया.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version