Bihar: बंद होंगे पटना के कई होटल व रेस्टोरेंट, सात मौतों के बाद एक्शन में जिला प्रशासन

Bihar: पटना के कई होटल और रेस्टोरेंट में ताला लग सकता है. फायर ऑडित की रिपोर्ट बताती है कि राजधानी के अधिकतर होटल और रेस्टोंरेंट में आग से बचाव के पुख्ता इंतजाम नहीं है.

By Ashish Jha | April 30, 2024 1:08 PM

Bihar: पटना. पाल होटल अग्निकांड में 7 लोगों की मौत के बाद आखिरकार पटना जिला प्रशासन एक्शन में आया है. अब शहर के कई होटल एवं रेस्टोरेंट पर सीलिंग की तलवार लटक रही है. अग्निशमन विभाग की टीम ने पटना के 305 होटल एवं रेस्टोरेंट की सोमवार को जांच की. ज्यादातर होटलों में आग से बचाव के उपाय नहीं पाए गए. सभी जगहों पर अनियमितता और कमियां मिली हैं. अधिकतर होटल एवं रेस्टोरेंट आग लगने पर दमकल के भरोसे ही हैं.

कई रेस्टोरेंट में जाने तक के रास्ते तंग

अग्निशमन विभाग की 10 टीमों ने पटना सिटी, बोरिंग रोड, अशोक राजपथ, दानापुर और फुलवारीशरीफ इलाके में होटलों में आग से सुरक्षा की व्यवस्था की जांच की. विभाग के 50 अधिकारी और कर्मियों की टीम ने वहां मानकों के अनुसार आग से बचाव के इंतजाम को जांचा. जांच में कई कमियां पाई गईं. वहां आग बुझाने के साधन तो दूर जाने की पर्याप्त जगह तक नहीं है. तंग रास्ते के कारण छोटे दमकल तक का वहां पहुंचना मुश्किल है. लिहाजा आग लगने पर वहां भारी जान-माल का नुकसान हो सकता है. अग्निशमन विभाग ने अब तक 239 होटल और रेस्टोरेंट का जांच की हैं.

90 होटल एवं रेस्टरों के सील होने का खतरा

अग्निशमन विभाग ऐसे होटलों की पहचान कर रहा है, जहां सबसे अधिक अगलगी का अंदेशा है. ऐसे होटल और रेस्टोरेंट की सूची जिला प्रशासन को भेजी जा रही है. इनमें 90 होटल और रेस्टोरेंट को सील किया जा सकता है. बीते गुरुवार को जंक्शन स्थित पाल और अमृत होटल में भीषण आग लग गई थी. वहां आग से बचाव का कोई प्रबंध नहीं थे. ऊपर की मंजिल पर जानेके लिए मात्र दो फीट चौड़ी सीढ़ी थी. लिहाजा वहां ठहरे लोग आग की चपेट में आ गए थे. अगलगी में अब तक सात की मौत हो चुकी है.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

होटल और रेस्टोरेंट सील किए जाएंगे

जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज नट ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि विभाग होटल और रेस्टोरेंट मालिक व संचालकों से साथ बैठक करने की योजना बना रहा है. वहां आए लोगों से विभाग कड़ाई से होटल और रेस्टोरेंट में आग से बचाव के उपाय करने का निर्देश दिया जाएगा. निर्देशों का अनुपालन नहीं करनेवालों के होटल और रेस्टोरेंट सील किए जाएंगे. मंगलवार तक रिपोर्ट पुलिस को मिल सकती है. आग किस कारण से लगी और उसमें होटल मालिकों की ओर से क्या लापरवाही बरती गई थी, इन सभी चीजों का जिक्र अग्निशमन विभाग की रिपोर्ट में होगा.

Next Article

Exit mobile version