कमाई खा रही महंगाई: चावल-दाल से लेकर साग-सब्जियों की बढ़ीं कीमतें, अब नहाना व कपड़ा धोना भी हुआ महंगा

कमाई खा रही महंगाई: चावल-दाल से लेकर साग-सब्जियों व दवाइयों की बढ़ती कीमत के बीच रोजमर्रा के सामान बेचने वाली एफएमसीजी कंपनियों ने भी आम लोगों की मुश्किल बढ़ा दी हैं.

By RajeshKumar Ojha | July 11, 2024 5:05 PM

कमाई खा रही महंगाई: महंगाई ने लोगों की थाली का स्वाद बिगाड़ दिया है. आसमान छूते सब्जियों के दाम और दूध, फल व अन्य खाद्य सामग्रियों की बढ़ी कीमतों के कारण लोग बचत के लिए रसोई व खाने-पीने के सामान में कटौती करने लगे हैं.लोगों का मानना है जिस तरह से लगातार महंगाई बढ़ रही है, उससे परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है.जो लोग पहले हर दिन दूध के दो पैकेट मंगाते थे, वे अब सिर्फ एक पैकेट ही मंगा रहे हैं. इतना ही नहीं, लोगों ने अपने पालतू जानवरों के खाने में भी कटौती कर दी है.

कमाई खा रही महंगाई

दवाइयों से लेकर, चावल-दाल, साग-सब्जियों, फल, ड्राइ फ्रूट्स व पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स की कीमतें भी बढ़ गयी हैं. लोगों का कहना है कि प्रतिदिन उपयोग में आने वाली सामग्रियों की कीमतों में वृद्धि से काफी परेशानी हो रही है. बिहार में नेता प्रतिपक्ष इसपर तंज कसते हुए सवाल भी खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि कोई एक सब्जी का नाम बताएं, जो 45 रुपये किलो से कम हो? उन्होंने आगे लिखा कि आलू, प्याज, टमाटर, भिंडी, हरी मिर्च, गोभी, अदरक, शिमला मिर्च, तुरई, बैंगन, लौकी, धनिया, लहसुन इत्यादि के भाव आसमान छू रहे हैं। सब्जियों और खाद्य पदार्थों जैसे दाल, चावल, नमक, तेल, घी इत्यादि की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी ने आम आदमी की रसोई का पूरा बजट ही बिगाड़ दिया है।

Next Article

Exit mobile version