Bihar: गंडक बराज के काम में जुटी कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग, करीब 2 करोड़ का सामान जलकर खाक

Bihar News In Hindi: जल संसाधन विभाग के संवेदक के गोदाम में जहां आग लगी है वह नेपाल का गाईड बांध का इलाका है, जहां बराज के तटबंध मरम्मत का काम चल रहा है। एनएनटी कंपनी इस काम को करा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2021 7:05 PM

भारत नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकिनगर से सटे नेपाल क्षेत्र में गंडक बराज के काम में जुटी कंपनी एनएनटी के गोदाम में रविवार की देर शाम भीषण आग लग गयी. बताया जा रहा है कि इस आग से करीब दो करोड़ रुपये का सामान जलकर खाक हो चुका है. हालांकि आग पर दमकल विभाग की ओर से काबू पा लिया गया है.

जल संसाधन विभाग के संवेदक के गोदाम में जहां आग लगी है वह नेपाल का गाईड बांध का इलाका है, जहां बराज के तटबंध मरम्मत का काम चल रहा है। एनएनटी कंपनी इस काम को करा रही है. वाल्मीकिनगर गंडक बराज के बांध सुरक्षात्मक कार्य में जुटी कंपनी के गोदाम में लगी आग से करीब दो करोड़ से अधिक का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

नेपाल हितकारी योजना के तहत नेपाल में बिहार सरकार की ओर से जल संसाधन विभाग का काम चल रहा है. कम्पनी के नाईट गार्ड ने नेपाल के शरारती तत्वों पर आग लगाने का आरोप लगाया है. आग लगने की सूचना पर नेपाली पुलिस दमकल के साथ जल संसाधन विभाग के कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंच घंटों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया, वही भारतीय अभियंता और कम्पनी के कर्मी भी मशक्कत करते दिखे.

घटना वाल्मीकिनगर गंडक बराज के दांया गाइड बांध की है. हालांकि इस बाबत एनएनटी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर विनय सिंह से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई किंतु दूरभाष पर उनसे सम्पर्क स्थापित नहीं हो सका.

Also Read: बिहार में भारत बंद पर कई जिलों में प्रदर्शन, केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को खत्म करने की मांग…

इनपुट : इजरायल अंसारी

Next Article

Exit mobile version