Bihar Weather: बिहार में तेज बारिश शुरू, इन जिलों के लिए ऑरेंज व येलो अलर्ट हुआ जारी…

Bihar Weather: बिहार में तेज बारिश शुरू हो गयी है. शनिवार को कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 14, 2024 1:44 PM

Bihar Weather Report: बिहार में बारिश ने फिर एकबार मौसम का मिजाज बदल दिया है. शुक्रवार देर शाम से मौसम के तेवर नरम हुए और कई जगहों पर बारिश ने लोगों को राहत दी. शनिवार को मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ और कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. मिथिला व कोशी क्षेत्र में कई जगहों पर जोरदार बारिश हुई है. इधर, IMD पटना की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. बारिश और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गयी है.

मौसम विभाग का क्या है अलर्ट?

बिहार में मानसून का असर फिर एकबार देखने को मिला है. शुक्रवार को कई जिलों में बारिश ने दस्तक दी. वहीं शनिवार को राजधानी पटना, भागलपुर समेत कोशी व मिथिला क्षेत्र में कई जगहों पर बारिश शुरू हुई तो लोगों को गर्मी से राहत मिली. पटना, नालंदा, मुंगेर, अररिया समेत कई जिलों में सुबह से ही बारिश शुरू हो गयी. दरभंगा में जोरदार बारिश हुई है. IMD पटना की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी जिले में दोपहर तक बारिश और वज्रपात के आसार बने हैं. वहीं शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, शेखपुरा, लखीसराय, के कुछ हिस्सों में बारिश और ठनके को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

ALSO READ: Bihar Dengue: बिहार में डेंगू के 128 नए मरीज मिले, पटना के बिगड़ रहे हालात, चपेट में आये ये 34 इलाके…

भागलपुर का मौसम बदला, तेज बारिश ने दी दस्तक

भागलपुर में भी शनिवार को तेज बारिश शुरू हुई. दिन में 12 बजे तक धूप के दर्शन नहीं हुए. वहीं 1 बजे के बाद आसमान में काले बादल छा गए. अचानक तेज बारिश शुरू हुई जिससे लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Video-2024-09-14-at-1.40.21-PM.mp4
भागलपुर में शनिवार को हुई तेज बारिश

बांका में सबसे कम तापमान दर्ज हुआ

पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार के कई जिलों का पारा गिरा है. सबसे कम न्यूनतम तापमान बांका का 23.7 डिग्री दर्ज किया गया. भागलपुर का पारा भी 3 डिग्री से अधिक गिरकर 25.8 डिग्री तक पहुंचा. देर रात को भागलपुर में बारिश भी कई हिस्सों में हुई है. वहीं पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णियस और कटिहार में वज्रपात की भी संभावना है.

मौसम विभाग का था पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार शाम से मानसून के सक्रिय होने की संभावना जतायी थी. जिसमें तेज हवा के साथ बारिश का भी पूर्वानुमान बताया गया था. किसानों पर यह बारिश मिला-जुला असर दिखा सकता है. मौसम में तेज हवा हाेने से खरीफ फसल को नुकसान पहुंच सकता है. लेकिन बारिश होने की वजह से फसल को लाभ भी हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version