23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: अस्पताल के स्टोर में एक्सपायर हो गयी 537 करोड़ की दवाएं, बाजार से दवा खरीदते रहे मरीज के परिजन

Bihar: पटना. डीवीडीएमएस पोर्टल पर मुजफ्फरपुर में मुजफ्फरपुर में 88 करोड़ 53 लाख सात हजार की 1500 तरह की दवाएं एक्सपायर होना दर्ज है. सबसे ज्यादा दवाएं सीएचसी और पीएचस में एक्सपायर हुईं हैं.

Bihar: पटना. बिहार सरकार यह दावा करती है कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मुफ्त इलाज से लेकर दवाओं की सुविधाएं दी जाती हैं. इसके बावजूद मरीजों को बाजार से दवा खरीदना पड़ता है. आये दिन यह सूचना मिलती है कि बिहार के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को दवा नहीं मिल रही है. मरीजों के परिजन दवा के लिए सरकारी काउंटर से लौट जा रहे हैं, वहीं फरवरी से अप्रैल के बीच मरीजों के लिए खरीदी गयी 537 करोड़ की दवाएं और सर्जरी के सामान खराब हो गए. स्वास्थ्य विभाग के डीवीडीएमएस (ड्रग्स एंड वैक्सीन डिस्ट्री ब्यूशन मैनेजमेंटमें सिस्टम) पोर्टल पर दर्ज आंकड़े सामने आने के बाद विभाग में खलबली मच गयी है.

मुजफ्फरपुर सहित सभी सीएस को निर्देश

अस्पतालों के गोदाम में पड़े-पड़े फरवरी में 175 करोड़, मार्च में 180 करोड़ और अप्रैल में 182 करोड़ की दवाएं एक्सपायर हो गईं और सर्जरी के सामान बेकार हो गए. विभाग के अपर निदेशक (तिरहुत) डॉ. ज्ञान शंकर ने कहा कि कोई भी दवा एक्सपायर नहीं हो, इसके लिए सभी सीएस को निर्देशित किया जा रहा है. विभाग ने मुजफ्फरपुर सहित सभी सीएस को दवाओं की इंट्री डीवीडीएमएस पोर्टल पर कराने का निर्देश दिया है. साथ ही दवा एक्सपायर होने के बारे
में राज्य मुख्यालय व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी निर्देशों का सख्ती से पालन कराने को कहा है. वैसे उन्होंने कहा कि कई बार सही इंट्री नहीं करने से एक्सपायरी का गलत डाटा भी पोर्टल पर दिखने लगता है. इसलिए इन आंकड़ों पर बहुत भरोसा नहीं किया जा सकता, वैसे विभाग इसपर भी अंकुश लगाने को कहा है.

मुजफ्फरपुर जिले में 1500 तरह की दवाएं एक्सपायर

डीवीडीएमएस पोर्टल पर मुजफ्फरपुर में मुजफ्फरपुर में 88 करोड़ 53 लाख सात हजार की 1500 तरह की दवाएं एक्सपायर होना दर्ज है. सबसे ज्यादा दवाएं सीएचसी और पीएचस में एक्सपायर हुईं हैं. रिपोर्ट के अनुसार पूरे राज्य में पीएचसी में 28 प्रतिशत और सीएचसी में 21 प्रतिशत दवाएं एक्सपायर हुईं हैं. वहीं, मेडिकल कॉलेजों में 11 फीसदी, सदर अस्पतालों में तीन फीसदी व अनुमंडल अस्पतालों में चार फीसदी दवाएं एक्सपायर हुईं हैं. मुजफ्फरपुर सदर में 100 तरह की दवाएं एक्सपायर हुईं हैं.

Also Read: Bihar weather: बिहार में मानसून का दिखा असर, जमकर बरसे बदरा, जानें लेटेस्ट अपडेट

अस्पतालों को नहीं मिल रहीं सभी दवाएं

स्वास्थ्य विभाग की ही रिपोर्ट बताती है कि रिजनल वेयर हाउस से जिलों को मांग के अनुसार दवाओं की आपूर्ति नहीं हो रही है. इससे सरकारी अस्पतालों को सभी तरह की दवाएं उपलब्ध नहीं पा हो रही हैं. एक अप्रैल से आठ जून तक मुजफ्फरपुर जिले को रिजनल वेयर हाउस से 196 की जगह 151 तरह की दवाएं ही मिलीं. जिले में काफी दिनों के बाद शुगर मरीजों के लिए मेटफॉर्मिन दवा 19 जून को आई है. दवा नहीं मिलने से मरीजों को पूरी दवा नहीं मिल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें