बिहार में एनडीए सरकार के सहयोगी वीआईपी पार्टी यूपी चुनाव की तैयारी में पूरी ताकत झोंक दी है. आने वाले दिनों में वीआईपी पार्टी लोगों के घर-घर जाकर फूलन देवी की प्रतिमा लगाने का काम करेगी. यह ऐलान पार्टी सुप्रीमो और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी ने की है.
जानकारी के अनुसार वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने मंगलवार को फूलन देवी की जयंती अपने सरकारी आवास पर मनाया और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहीं, प्रेस कांफ्रेंस कर मुकेश सहनी ने कहा कि यूपी में 18 प्रमंडलों के चिन्हित जिलों में 25 जुलाई 2021 को फूलन देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन होना था,लेकिन यूपी सरकार द्वारा कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया था.
लेकिन अब हम उत्तर प्रदेश में फूलन देवी (Phoolan Devi) की पचास हजार प्रतिमाएं, पांच लाख लॉकेट और दस लाख कैलेंडर अगले सौ दिनों में चरणबद्ध तरीके से घर-घर तक पहुंचायेंगे.उन्होंने कहा कि पार्टी के वेबसाइट पर आम लोगों के लिए फूलन देवी की प्रतिमा फ्री आर्डर करने की सुविधा दी गयी है, जिससे कि कोई कहीं से भी अपने घर तक ऑन-लाइन फूलन देवी की प्रतिमा मंगा सके.
इस वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रतिमा आर्डर करने की सुविधा भी आज से लाइव कर दी गयी है. मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बालगोविंद बिंद, महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती नीतू सिंह निषाद, वरीय पदाधिकारी उमेश सहनी, वैद्यनाथ सहनी, श्री ब्रम्हदेव चौधरी, आनंद मधुकर यादव, देव ज्योति सहित अन्य लोग भी मौजूद थे
बताते चलें कि पिछले दिनों फूलन देवी की पुण्यतिथि पर मुकेश सहनी को यूपी पुलिस ने वाराणसी एयरपोर्ट पर ही रोक दिया था, जिसको लेकर काफी हंगामा हुआ था.
Posted By : Avinish Kumar Mishra