बिहार में मंत्री के भाई को पकड़ने पुलिस ने कोर्ट परिसर को घेरा, छुपकर जज के पास पहुंचा लेकिन नहीं कर सका सरेंडर

Bihar News: बिहार के मंत्री का भाई छिपकर कोर्ट पहुंचा लेकिन सरेंडर नहीं कर सका. पुलिस ने कोर्ट परिसर को घेर लिया. जानिए इस नाटकीय खेल को...

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 16, 2025 6:49 AM

बिहार के बेतिया में एक मजदूर का अपहरण करके जबरन जमीन लिखवाने के मामले में मंत्री रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू मुख्य अभियुक्त है. मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. इस बीच बुधवार की देर शाम को पिन्नु सरेंडर करने के लिए कोर्ट पहुंच गया. लेकिन वो सरेंडर करने में सफल नहीं हो सका. इस बीच पुलिस को जब इसकी भनक लगी तो उसकी गिरफ्तारी में जुट गयी. कोर्ट परिसर की घेराबंदी कर ली गयी.

अपहरण मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महनागनी स्थित एक राइस मिल से शनिवार को हथियार के बल पर मजदूर शिवपूजन महतो को अगवा किया गया था. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया तो यह बड़ा मुद्दा बनकर सुर्खियों में बना रहा. मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करके अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की. एसआइटी बनाकर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. इस बीच आरोपित फरार हो गए हैं. मुख्य अभियुक्त मंत्री रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू है.

ALSO READ: घर बनाने में पैसा कमा तो बिहार के मंत्री से मांगी रंगदारी, मजदूर को लॉरेंस बिश्नोई नाम का आइडिया ऐसे आया…

सरेंडर करने छुपकर कोर्ट पहुंचा पिन्नु, नहीं कर सका सरेंडर

गिरफ्तारी से बचने के लिए पिन्नु मौका पाकर कोर्ट पहुंच गया. लेकिन वो सरेंडर नहीं कर सका. दरअसल, कोर्ट में कार्य अवधि समाप्त होने के कारण उसका आत्मसमर्पण नहीं हो सका. जब पुलिस को यह सूचना मिली की पिन्नु का सरेंडर नहीं हो सका है तो उसे गिरफ्तार करने के लिए टीम निकली. कोर्ट पहुंचकर पूरे परिसर को घेर लिया. हालांकि देर शाम आठ बजे तक पुलिस उसकी तलाश में जुटी रही. एसडीपीओ ने बताया कि पिन्नू की गिरफ्तारी की जाएगी.

पुलिस पहले से थी चौकस, लेकिन चालाकी से कोर्ट पहुंच गया पिन्नु

बता दें कि मुख्य आरोपी पिन्नु की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पूरी तरह चौकस थी. पुलिस को यह शंका पहले से थी कि वो कोर्ट में सरेंडर करने की कोशिश करेगा. उसकी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट के आसपास बड़ी संख्या में सादे लिबास में पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों की तैनाती कर दी गयी थी. जब शाम ढलने लगी तो पुलिस को लगा कि वो अब नहीं आएगा. इसी बीच शाम 5.45 बजे के बाद पिन्नू नाटकीय ढंग से कोर्ट पहुंचा.

जज ने सरेंडर पीटीशन नहीं लिया, वजह ये थी…

दंडाधिकारी भारती कुमारी के न्यायालय में मुख्य आरोपी पिन्नु अपने वकील के साथ पहुंच गया था. लेकिन न्यायिक कार्य समाप्त होने व अवधि बीत जाने के कारण मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने सरेंडर पीटीशन स्वीकार नहीं किया और उसे वापस लौटना पड़ा.

पुलिस कर रही छापेमारी

पुलिस कोर्ट परिसर या आसपास रहने की सूचना पर तलाशी कर रही है. एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में एक स्कूल में छापेमारी करके तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. आशंका है कि उनलोगों ने सीसीटीवी फुटेज को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया है.

Next Article

Exit mobile version