बिहार में आए दिन साइबर फ्रॉड से जुड़े आपराधिक मामले देखने को मिल रहे हैं. कभी फर्जी अकाउंट बनाकर तो कभी अनलाइन फ्रेंड रीक्वेस्ट भेज कर लोगों से पैसे मांगे जाते हैं. वहीं कभी बिजली विभाग के नाम पर तो कभी गैस एजेंसी के नाम पर लोगों के खातों से उनकी मेहनत की कमाई उड़ा ली जाती है. अब इसी साइबर फ्रॉड का शिकार बिहार के मंत्री संजय कुमार झा बने हैं.
साइबर अपराधी अब सिर्फ आम आदमी को ही अपना शिकार नहीं बना रहे है बल्कि मंत्रियों को भी अपने सिकंजे में कसने की कोशिश कर रहे है. इसी का ताजा मामला बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा से जुड़ा हुआ है. दरअसल मंत्री के नाम से कुछ फर्जी whatsapp अकाउंट बनाकर अधिकारियों एवं अन्य लोगों को फर्जी संदेश भेजे जा रहे हैं.
मंत्री संजय कुमार झा ने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट करते हुए स्वयं इसकी जानकारी दी है. जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने इस संबंध में बिहार पुलिस से मदद मांगी है और साथ ही उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है की इस तरह के संदेश पर ध्यान न दें.
🔴VERY URGENT
Two fake #WhatsApp ids with numbers (+91-8795270430 & +91-9883700234) in my name has been sending messages to people soliciting favors.
REQUESTING everyone to not give heed to it.
Requesting @bihar_police to immediately look into it.
– Sanjay Kumar Jha. pic.twitter.com/eyvxrFi1S2
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) May 31, 2022
संजय झा ने ट्वीट कर लिखा है कि मेरे नाम से दो फर्जी whatsapp नंबर 8795270430 और 9883700234 से लोगों को मेसेज किया जा रहा है. उन्होंने दोनों नंबर साझा करते हुए लोगों से कहा की इस तरह के मैसेज पर ध्यान नहीं दिया जाए. शातिर अपराधियों ने इन नंबर के व्हाट्सप्प पर बाकायदा जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा की तस्वीर भी लगा दी है.
Also Read: Bihar News : भोजपुर में पुलिस ने 500 ग्राम हेरोइन के साथ चार तस्कर को किया गिरफ्तार
इस कारण से जब लोगों के पास इन नंबरों से मैसेज आ रहा है तो उन्मे भ्रम की स्तिथि पैदा हो जा रही है. साइबर अपराधी व्हाट्सअप पर मैसेज भेज कर लोगों से उनकी व्यक्तिगत जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं.