बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ज्यादा उनके मंत्री अमीर, जानें किनके पास क्या-क्या है?
बिहार के मुख्यमंत्री के पास मात्र 21 हजार रुपये हैं. जबकि बैंकों में मात्र साठ हजार रुपये जमा हैं. दिल्ली में एक हजार वर्ग फीट के अलावा मुख्यमंत्री के पास कोई चल-अचल संपत्ति नहीं है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सरकार के सभी मंत्रियों की संपत्ति का ब्योरा सरकारी वेबसाइट पर मंगलवार की देर शाम जारी कर दी गयी. वेबसाइट पर जारी ब्योरे के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संपत्ति के मामले में अपने कई मंत्रियों से पीछे हैं. हाथ में नकदी के मामले में मुख्यमंत्री के पास मात्र 21 हजार रुपये हैं. जबकि बैंकों में मात्र साठ हजार रुपये जमा हैं. दिल्ली में एक हजार वर्ग फीट के अलावा मुख्यमंत्री के पास कोई चल-अचल संपत्ति नहीं है. कोई भी व्यक्ति सरकारी वेबसाइट पर जाकर मुख्यमंत्री समेत सरकार के सभी मंत्रियों की संपत्ति की जानकारी हासिल कर सकता है.
इधर, नकदी के मामले में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सबसे अमीर हैं. उनके पास नकद छह लाख 70 हजार रुपये हैं. पत्नी के पास भी करीब पांच लाख सत्तर हजार रुपये हैं. उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा जारी ब्यौरे के अनुसार उनके और उनकी पत्नी के पास नकद राशि नहीं है. अचल संपत्ति पति-पत्नी दोनों को मिला कर साढ़े पांच करोड़ से अधिक की है.
वहीं ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के पास नकद पचास हजार रुपये हैं. जबकि संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी के पास नकद चालीस हजार है. इनके बैंक खातों में पांच लाख 59 हजार रुपये जमा हैं. वहीं उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा के पास 18 हजार रुपये नकद हैं.
बिहार की ताजा और अपडेट खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें..
सीएम की पास कुल इतने की संपत्ति
मुख्यमंत्री के पास मात्र 21,052 रुपये नकद हैं. इनके तीन बैंक खाते में 60,811 रुपये जमा हैं. जबकि इनके पास 2015 में 11.32 लाख रुपये में खरीदी गयी इको स्पोर्ट एक कार है. नयी दिल्ली की द्वारिका इलाके में उनके द्वारा खरीद की गयी एक हजार वर्गफीट का एक फ्लैट है. जिसकी बाजार में अब कीमत करीब एक करोड़ 48 लाख रुपये हो गयी है. इस फ्लैट को उन्होने 2004 में 13 लाख 78 हजार रुपये में खरीदा था. मुख्यमंत्री की निजी संपत्ति में 12 गाय और नौ बछड़े भी है. इनकी कीमत करीब एक लाख 45 हजार रुपये की है. उनकी निजी संपत्तियों में एक एसी, एक कंप्यूटर, एक एक्सरसाइज साइकिल भी है. एक लाख 31 हजार रुपये मूल्य के जेवर भी इनके पास है.
जनक राम,अनुसूचित जाति-जनजाति विभाग के मंत्री
अनुसूचित जाति-जनजाति विभाग के मंत्री जनक राम की कुल संपत्ति 1.62 करोड़ है. मंत्री से अमीर उनकी पत्नी है.जिनकी कुल संपत्ति 1.75 करोड़ है. चल संपत्ति के मामले में मंत्री जी तो अचल संपत्ति के मामले में उनकी पत्नी अमीर है.श्री राम हथियार और गाड़ी के शौकीन है.उनके पास राइफल और पिस्टल दोनों है. जबकि दो स्कॉर्पिओ और एक इनोवा गाड़ी के भी मालिक हैं. हालांकि 12.88 लाख उन पर बैंक का ऋण भी है.
विजय चौधरी के हाथ में नकद चालीस हजार
जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी के पास नकद चालीस हजार रुपये हैं. उनके बैंक खाते में में पांच लाख 59 हजार, 12.33 लाख रुपये के शेयर,एक मारूति अल्टो कार जिसकी कीमत साठ हजार रुपये है, के वे मालिक हैं. चौधरी के पास दस ग्राम सोना है. जबकि पत्नी के पास करीब 18.72 लाख रुपये का सोना है. उन्हें मोबाइल टावर से पचपन सौ रुपये मासिक किराया भी आता है.अचल संपत्ति करीब 73 लाख रुपये की है.वहीं पत्नी के ेनाम 95 लाख रुपये की अचल संपत्ति है.
गाड़ी के शौकीन है मदन सहनी
समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी की कुल संपत्ति 2.79 करोड़ है. जिसमें अचल संपत्ति 1.97 करोड़ और चल सपंत्ति 82.34 लाख है. कैश के मामले उनसे अधिक कैश उनकी पत्नी के पास है. श्री सहनी के पास 10064 तो उनकी पत्नी के पास 107978 रुपये है.मंत्री जी गाड़ी के शौकीन है. उनके पास साल लाख की इंडिगो, दस लाख का स्कॉर्पिओ और 24 लाख रुपये की एमजी हेक्टर गाड़ी है.70 लाख रुपये की उनकी देयता भी है.
महेश्वर हजारी से अमीर उनकी पत्नी है
आइपीआरडी मंत्री महेश्वर हजारी से अमीर उनकी पत्नी है. श्री हजारी की कुल संपत्ति 4.23 करोड़ है,जबकि उनकी पत्नी की 5.09 करोड़ है.मंत्री जी के बैंक खाते में 51 लाख है तो उनकी पत्नी के खाते में 53 लाख है. हालांकि चल संपत्ति के मामले में पत्नी से अधिक संपत्ति मंत्री जी के पास है. मंत्री जी की कुल चल संपत्ति 1.64 करोड़ तो उनकी पत्नी के पास 86 लाख ही है. जहां तक अचल संपत्ति की बात है तो श्री हजारी के पास 80 लाख तो उनकी पत्नी की अचल संपत्ति 4.23 करोड़ है.
शीला मंडल, परिवहन मंत्री के पास नहीं कोई गाड़ी
परिवहन मंत्री शीला मंडल की कुल संपत्ति 2.62 करोड़ है. उनकी अचल संपत्ति 2.20 करोड़ है. जिसमें भौआरा मधुबनी में 1.25 करोड़ की जमीन है.वहीं मैनपुरा पटना में 45 लाख रुपये की 900 वर्ग फूट जमीन है.जबकि उनकी चल संपत्ति 42.75 लाख है. जिसमें ज्वलेरी 29.74 लाख का है.हालांकि परिवहन मंत्री के पास खुद की कोई गाड़ी नहीं है.
शिक्षा मंत्री ने बैंक से लिया है 10.62 लाख शिक्षा ऋण, नकद 51 हजार
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की कुल संपत्ति 3.66 करोड़ है.नकद 51 हजार रुपये हैं. जिसमें कुल अचल संपत्ति 77.80 लाख है.हालांकि उन्होंने अपने पैतृक संपत्ति का आकलन इसमें नहीं किया है. पटना के शास्त्री नगर में एक फ्लैट है.उनकी कुल चल संपत्ति 2.88 करोड़ है. जिसमें जिसमें बैंक में एफडी,म्यूचूअल फंड,शेयर और अन्य सेविंग है.शिक्षा मंत्री के पास कोई गाड़ी नहीं है.हालांकि उनकी पत्नी के नाम से एक हुंडई क्रेटा गाड़ी है. उनकी पत्नी की चल संपत्ति भी करीब एक करोड़ है.शिक्षा मंत्री ने बैंक से 10.62 लाख रुपये का शिक्षा ऋण लिये हुये हैं.
वर्ष 2024 में हरि सहनी ने खरीदी है टोयटा क्रिस्टा
पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री की कुल संपत्ति करीब एक करोड़ की है. जिसमें चल संपत्ति 22.63 लाख और अचल संपत्ति 78 लाख है.मंत्री जी के पास 40 ग्राम सोना भी है. वर्ष 2024 में श्री सहनी ने टोयटा क्रिस्टा गाड़ी खरीदी है. लेकिन अपने संपत्ति के ब्योरा में इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है.उन्होंने न तो बीमा पॉलिसी ली है न ही सेविंग के किसी अन्य इंस्ट्रूमेंट में निवेश किया है. मंत्री जी के बटूए में महज 55 हजार रुपये हैं.
मंगल पांडेय के पास रायफल, पत्नी के पास पटना में फ्लैट
कृषि व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के पास 39 हजार व उनकी पत्नी के पास 48 हजार रुपये कैश हैं. इसके अलावा मंत्री के पास 1.71 लाख रुपये की एफडी और बैंकिंग इंवेस्टमेंट है. श्री पांडेय के पास 240 ग्राम सोना है. उनकी पत्नी के पास 680 ग्राम सोना व सात किलो चांदी है. मंत्री के पास रायफल व दिल्ली में फ्लैट है. उनकी पत्नी के पास पटना में फ्लैट है. साइंटिफिक एंड स्पोटर्स में उनकी 50 फीसदी की हिस्सेदार हैं.
रेणु देवी के पास पिस्टल व रायफल भी
पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी के पास 8.35 लाख रुपये नगद और बैंक में 8.39 हजार रुपये हैं. उनके पास एक इनोवा और स्कॉर्पियो गाड़ी है. उन्होंने अपने पास रायफल और पिस्टल भी रखा है. कोलकाता में प्लॉट और पटना में एक फ्लैट है. पिपरा पकड़ी में सात जगहों पर और पटना के फुलवारीशरीफ में जमीन है.
श्रवण कुमार से ज्यादा पत्नी के पास कैश
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पास एक लाख 55 सौ और पत्नी के पास 1.75 लाख रुपये कैश है. वहीं, बैंक में मंत्री के पास 13.37 लाख और उनकी पत्नी के पास 36 लाख रुपये जमा हैं. मंत्री के पास 35 हजार रुपये कीमत की चांदी, सौ ग्राम सोना है. उनकी पत्नी के पास पांच सौ ग्राम चांदी और दो सो ग्राम सोना है. उनके पास रिवॉल्वर और एक रायफल भी है. मंत्री के पास 41 लाख और पत्नी के पास 32 लाख रुपये मूल्य की कृषि और बिहारशरीफ में पैतृक जमीन है. पटना के हाउसिंग कॉलोनी में भी प्रोपर्टी है.
संतोष सुमन के पास रायफल व रिवॉल्वर
आपदा प्रबंधन, लघु जल संसाधन व आइटी मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन के पास 49 हजार पांच सौ और पत्नी के पास 40 हजार रुपये नगद हैं. उनके पास बैंकों में जमा राशि और एफडी मिलाकर कुल 43 लाख 98 हजार और पत्नी के पास सात लाख 82 हजार रुपये हैं. लगभग साढ़े चार लाख रुपये मंत्री ने विभिन्न शेयर में इंवेस्ट किये हैं. मंत्री के पास एक स्कॉर्पियो और पत्नी के पास इन्नोवा है. श्री सुमन के पास 250 ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी है. पत्नी के पास 475 ग्राम सोना और एक किलो चांदी है. उनके पास एक रायफल और एक रिवॉल्वर भी है. 5.25 एग्रीकल्चर लैंड, बोधगया में दो और पटना में दो प्लॉट के भी वे मालिक हैं.
सुमित सिंह के पास जमा 16.80 करोड़
विज्ञान, प्रौद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह के पास 276560 और पत्नी के पास 345680 रुपये कैश हैं. 16.80 करोड़ रुपये बैंक में जमा और एफडी के रूप में है. उनके पास 370 ग्राम सोना, एक पिस्टल और एक रायफल भी है. उनकी पत्नी के पास 475 ग्राम सोना, 620 ग्राम चांदी और 3 लाख 40 हजार रुपये मूल्य का डायमंड भी है. नौबतपुर में 6.5 कट्ठा जमीन, जमुई में भी 6.50 लाख कीमत की 6.5 कट्ठा जमीन है. वहीं, उनकी पत्नी के पास चकाई समेत नोएडा में 38 लाख रुपये कीमत की प्लॉटें हैं.
ये भी पढ़ें.. BPSC Students Protest: री- एग्जाम पर नीतीश के मंत्री का सामने आया बयान, प्रशांत किशोर के सवाल पर दिया ये जवाब