14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar MLC By Election: जेडीयू ने भगवान सिंह को बनाया उम्मीदवार, रामबलि के इस्तीफ से खाली हुई थी सीट

Bihar MLC By Election: विधान परिषद की खाली एक सीट पर उपचुनाव के लिए जदयू ने भगवान सिंह कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है. राजद अभी इस सीट के लिए उम्मीदवार का चयन नहीं किया है.

Bihar MLC By Election: पटना. जदयू ने विधान परिषद की खाली एक सीट पर उपचुनाव के लिए भगवान सिंह कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है. सूत्रों के अनुसार इस उपचुनाव के लिए श्री कुशवाहा दो जुलाई को नामांकन करेंगे. साथ ही उपचुनाव के लिए मतदान 12 जुलाई को होगा. विधान परिषद की यह सीट रामबलि चंद्रवंशी के इस्तीफ के बाद खाली हुई थी.

1990 में पहली बार बने थे विधायक

बिहार के पूर्व मंत्री और जगदीशपुर से चार बार विधायक रहे भगवान सिंह कुशवाहा ने साल 1990 में भाकपा (माले) की टिकट पर चुनाव जीता था. इसके बाद वर्ष 2006 में उन्होंने इस सीट से जदयू की टिकट पर चुनाव लड़ा और उन्हें जीत हासिल हुई थी. 2020 के विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड से टिकट नहीं मिलने से नाराज भगवान सिंह कुशवाहा ने बगावत कर दी थी और लोक जनशक्ति पार्टी के सिंबल पर जगदीशपुर से चुनाव लड़े थे. फिर 2021 में फिर से जेडीयू में उनकी वापसी हुई थी.

Also Read: Bihar Weather: मानसून को सक्रिय होने में लगेंगे और दो चार दिन, बारिश के बाद पटना में बढ़ी उमस

राजद तलाश रहा है उम्मीदवार

लालू यादव की पार्टी आरजेडी भी नये चेहरे पर मंथन कर रही है. अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते प्रत्याशी का चयन करेगी. राजद ने अपनी ही पार्टी के पूर्व एमएलसी रामबली चंद्रवंशी को पार्टी के खिलाफ गतिविधियों और बेतुके बयानों के चलते पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. रामबली चंद्रवंशी जातीय जनगणना को लेकर लगातार लालू यादव और तेजस्वी के खिलाफ बयान दे रहे थे. राजद विधान पार्षद और पार्टी के तत्कालीन उप-मुख्य सचेतक सुनील सिंह ने 2 नवंबर 2023 को याचिका दायर की थी. इसे स्वीकार करते हुए पूरे मामले की सुनवाई परिषद के सभापति ने शुरू की थी. फिर विधान परिषद के सभापति के सामने पत्र दिया। तत्कालीन सभापति देवेशचंद्र ठाकुर ने उनकी सदस्यता समाप्त करने के फैसले पर मुहर लगा दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें