21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar MLC Chunav: बिहार विधान परिषद चुनाव का मतदान कल, 185 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे मतदाता

Bihar MLC Chunav 2022: बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए प्रचार का शोर थम गया है. सोमवार को मतदान होना है. सभी बूथों पर तैयारी तेज की जा रही है. 185 प्रत्याशियों के बीच मुकाबले को लेकर मतदाताओं को अपना मतदान करना है.

Bihar MLC Chunav 2022: बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव (Bihar vidhan parishad chunav) का प्रचार शनिवार को शाम चार बजे थम गया. विधान परिषद के 24 स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्रों में सोमवार को मतदान सुबह आठ से शाम चार बजे तक कराया जायेगा. इसके लिए राज्य में 534 बूथ स्थापित किये गये हैं. चुनाव के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

185 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला

राज्य में बिहार विधान परिषद के 24 स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र में मतदान की तैयारी पूरी हो चुकी है. चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. मतदान के लिए राज्य के सभी 534 प्रखंडों में बूथ स्थापित किये गये हैं. विधान परिषद की इन सीटों पर कुल 185 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है. राज्य के कुल एक लाख 32 हजार 116 मतदाता 185 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

विधान परिषद चुनाव में पुरुषों से अधिक महिला मतदाता

विधान परिषद चुनाव में पुरुषों से अधिक महिला मतदाता हैं. विधान परिषद चुनाव में 69360 महिला मतदाता, जबकि 62747 पुरुष मतदाता हैं. अन्य मतदाताओं की संख्या सिर्फ नौ है. मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से होगा, जिसमें बैंगनी स्केच पेन से मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इधर, सभी राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए अंतिम जोर लगा दी है.

Also Read: पटना के ‘बदतमीजी’ दारोगा का फिर सामने आया महिला के साथ बदसलूकी का VIDEO
24 सीटों पर प्रत्याशी

एनडीए की ओर से सभी 24 सीटों पर प्रत्याशी उतारे गये हैं ,जिनमें भाजपा के 12 प्रत्याशी, जबकि जदयू के 11 प्रत्याशी हैं. एनडीए की ओर से रालोसपा को एक सीट दी गयी है. उधर, राजद ने 23 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि एक सीट उसने सीपीआइ को दी है. कांग्रेस की ओर से 24 विधान परिषद सीटों में 16 निर्वाचन क्षेत्रों में प्रत्याशी उतारा गया है. राष्ट्रीय पार्टी में सीपीआइ ने अपने एक प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें