15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar MLC Election 2022 Live Updates: बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97.84% हुआ मतदान

Bihar MLC Election 2022 Live Updates: बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर बंपर वोटिंग हुई है. चुनाव में 97.84% फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है जो औसत से कहीं ज्यादा है.

लाइव अपडेट

बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97.84% हुआ मतदान

बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर बंपर वोटिंग हुई है. चुनाव में 97.84% फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है जो औसत से कहीं ज्यादा है.

विधायक के खिलाफ FIR दर्ज

पटना में चल रहे विधान परिषद चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है. फुलवारीशरीफ प्रखंड परिसर में हो रहे मतदान के दौरान विधायक गोपाल रविदास अपनी गाड़ी पर पार्टी का झंडा लगाए पहुंच गए. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने जब विधायक गोपाल रविदास से गाड़ी पर पार्टी का झंडा लगाकर घूमने का कारण पूछा तो वे झल्ला उठे और कहा कि वे इसे आचार संहिता का उल्लंघन नहीं मानते. पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि इस मामले में विधायक के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है.

सुनील सिंह नहीं डाल पाये वोट

राजद नेता सुनील सिंह वोट नहीं दे पाये. उन्होंने कहा कि डीएम से बात करने के बाद भी कोई रास्ता नहीं निकला. उन्होंने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज की है.

विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने डाला वोट

बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है. बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सदर प्रखंड लखीसराय में अपने मत का प्रयोग किया.

Bihar Mlc Election 2022 Live Updates:  
बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97.84% हुआ मतदान
Bihar mlc election 2022 live updates: बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97. 84% हुआ मतदान 1

बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत ने किया मतदान

बोधगया से राजद के विधायक कुमार सर्वजीत ने भी किया अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. गया में अब तक 95.77 प्रतिशत मतदान हुआ, चार बजे तक मतदान होना है.

Bihar Mlc Election 2022 Live Updates:  
बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97.84% हुआ मतदान
Bihar mlc election 2022 live updates: बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97. 84% हुआ मतदान 2

2 बजे तक बिहार में 87.07 प्रतिशत मतदान

बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर मतदान जारी है. दोपहर 2 बजे तक 87.07 फीसदी मतदान, वहीं पटना में 90.05 प्रतिशत, मुंगेर में सबसे अधिक 98.19 फीसदी वोटिंग वहीं दरभंगा में सबसे कम 72.8 फीसदी मतदान हुआ.

Bihar Mlc Election 2022 Live Updates:  
बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97.84% हुआ मतदान
Bihar mlc election 2022 live updates: बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97. 84% हुआ मतदान 3

वजीरगंज से विधायक वीरेंद्र सिंह वोट करने पहुंचे

बिहार विधान परिषद के चुनाव में वजीरगंज से विधायक वीरेंद्र सिंह मतदान करने पहुंचे. मानपुर प्रखंड मुख्यालय में उन्होंने मताधिकार का प्रयोग किया.

Bihar Mlc Election 2022 Live Updates:  
बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97.84% हुआ मतदान
Bihar mlc election 2022 live updates: बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97. 84% हुआ मतदान 4

पार्टी का झंडा लगी गाड़ी लेकर मतदान केंद्र पहुंचे विधायक

बरारी से जदयू विधायक विजय सिंह के ऊपर सहायक थाना में दर्ज हुआ मामला, पार्टी का झंडा लगी गाड़ी लेकर मतदान केंद्र पहुंचे साथ ही अंगरक्षकों के साथ अंदर जाकर मतदान प्रक्रिया में भी शामिल हुए . जिले के सदर प्रखंड परिसर में बने मतदान केंद्र संख्या-6 पर नियुक्त दंडाधिकारी राजेश रंजन देसाई के लिखित आवेदन पर सहायक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने इनके खिलाफ मामला दर्ज किया है.

वैशाली में महुआ विधायक मुकेश रौशन ने किया मतदान

बिहार विधान परिषद चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है, इसी बीच वैशाली में महुआ विधायक मुकेश रौशन भी मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे.

सारण व जहानाबाद में मतदान

बिहार विधान परिषद चुनाव 2022 में मतदान जारी है. 12 बजे तक सारण में 50.09 प्रतिशत तो जहानाबाद में 67 प्रतिशत से अधिक मतदान हुए. शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी.

12 बजे तक कुल 55.08 प्रतिशत मतदान

बिहार विधान परिषद चुनाव 2022 में मतदान जारी है. शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे. 12 बजे तक कुल 55.08 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ. पटना में 12 बजे तक 58% ,दरभंगा में 48.61%, बेगूसराय में 56.02%, मधुबनी में 40.25%, सहरसा में 42.34%, कटिहार में 44.76%, पूर्णिया में 46.28%, भागलपुर में 58.53% मतदान हुआ है.

Bihar Mlc Election 2022 Live Updates:  
बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97.84% हुआ मतदान
Bihar mlc election 2022 live updates: बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97. 84% हुआ मतदान 5

बेतिया में मतदान केंद्र के बाहर लगा था प्रत्याशियों का टेंट

बेतिया के मझौलिया में मतदान केंद्र के बाहर तीनों प्रमुख प्रत्याशियों का टेंट लगा हुआ था, जिसकी शिकायत होने के बाद मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुँच कर सभी टेंटों और बैनर-पोस्टरों को हटवाया यहां टेंटों से संबंधित पार्टी के कार्यकर्ता मतदाताओं को पर्ची दे रहे थे.

नवादा में मतदान करने पहुंचे मतदाता

बिहार विधान परिषद चुनाव में नवादा जिले के मतदान केन्द्र में अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे मतदाता. मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ था और चार बजे तक मतदान होना है.

Bihar Mlc Election 2022 Live Updates:  
बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97.84% हुआ मतदान
Bihar mlc election 2022 live updates: बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97. 84% हुआ मतदान 6

12 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार विधान परिषद के चुनाव में दोपहर 12 बजे तक दरभंगा जिला में 42.7 % मतदान हुआ. मुंगेर में 12 बजे तक 68.6% मतदान हुआ है. बेगूसराय में 56.02% और बांका में 66% मतदान हुआ है. जिला नियंत्रण कक्ष से इसकी जानकारी दी गई है.

मतदान की निगरानी के लिए की गयी वेबकास्टिंग की व्यवस्था

आज बिहार विधान परिषद् का मतदान हो रहा है, मतदान केन्द्रों की निगरानी एवं सुरक्षा के लिए वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है.

Bihar Mlc Election 2022 Live Updates:  
बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97.84% हुआ मतदान
Bihar mlc election 2022 live updates: बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97. 84% हुआ मतदान 7

जमुई में मतदान करने पहुंचे विधायक दामोदर रावत

बिहार विधान परिषद के चुनाव में पूर्व मंत्री सह विधायक दामोदर रावत ने भी मतदान किया. जमुई जिला स्थित गिधौर अंचल कार्यालय के मतदान केंद्र पर उन्होंने किया मतदान.

Bihar Mlc Election 2022 Live Updates:  
बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97.84% हुआ मतदान
Bihar mlc election 2022 live updates: बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97. 84% हुआ मतदान 8

बांका में मतदान करने पहुंचे मतदाता

बिहार विधान परिषद चुनाव में बांका जिले के मतदान केन्द्र में अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे मतदाता. 10 बजे तक बांका में 23 प्रतिशत मतदान हुआ है. चार बजे तक मतदान होना है.

Bihar Mlc Election 2022 Live Updates:  
बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97.84% हुआ मतदान
Bihar mlc election 2022 live updates: बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97. 84% हुआ मतदान 9

आरा में मतदान केंद्र जा रहे मजिस्ट्रेट की गाड़ी पुल से नीचे गिरी

आरा में एमएलसी चुनाव के मतदान का निरीक्षण करने जा रहे पदाधिकारियों की गाड़ी पुल से नीचे गिर गई. गाड़ी में सवार सहायक निदेशक जिला बाल सर्वेक्षण पदाधिकारी विनोद कुमार ठाकुर, पीरो पुलिस इंस्पेक्टर रामविलास प्रसाद एवं बॉडी गार्ड सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. घायलों को तरारी पीएचसी से आरा रेफर किया गया है. तरारी थाना क्षेत्र के तरारी-कुरमुरी नहर रोड बंधवा पुल पर हादसा हुआ है.

Bihar Mlc Election 2022 Live Updates:  
बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97.84% हुआ मतदान
Bihar mlc election 2022 live updates: बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97. 84% हुआ मतदान 10

सुपौल में मतदान करने पहुंचे मंत्री

सुपौल प्रखंड कार्यालय स्थित मतदान केन्द्र पर मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू, विधायक रामविलास कामत ने लाइन में खड़े हो कर मतदान में लिया भाग

Bihar Mlc Election 2022 Live Updates:  
बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97.84% हुआ मतदान
Bihar mlc election 2022 live updates: बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97. 84% हुआ मतदान 11

पटना में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान

पटना में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान प्रक्रिया जारी है. विधान परिषद चुनाव में वोट करने जनप्रतिनिधी सुबह 8 बजे से वोट कर रहे हैं.

Bihar Mlc Election 2022 Live Updates:  
बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97.84% हुआ मतदान
Bihar mlc election 2022 live updates: बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97. 84% हुआ मतदान 12

पटना में मतदान करते जनप्रतिनिधि

पटना में बिहार विधान परिषद मतदान जोर शोर से चल रहा है, जनप्रतिनिधि वोट देने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे है. मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ था और चार बजे तक होना है.

Bihar Mlc Election 2022 Live Updates:  
बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97.84% हुआ मतदान
Bihar mlc election 2022 live updates: बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97. 84% हुआ मतदान 13

सीएम नीतीश कुमार ने पटना में मतदान किया

बिहार विधान परिषद चुनाव में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना वोट डाला. सीएम नीतीश कुमार ने पटना में मतदान किया और कहा कि एनडीए सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी. फैसला वोटर करेंगे.

Bihar Mlc Election 2022 Live Updates:  
बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97.84% हुआ मतदान
Bihar mlc election 2022 live updates: बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97. 84% हुआ मतदान 14

शिवहर में मतदान के पंक्ति में खड़े जनप्रतिनिधि

शिवहर में बिहार विधान परिषद मतदान जोर शोर से चल रहा है मतदाता वोट देने के लिए अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे है. चार बजे तक मतदान होना है.

Bihar Mlc Election 2022 Live Updates:  
बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97.84% हुआ मतदान
Bihar mlc election 2022 live updates: बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97. 84% हुआ मतदान 15

विधायक मंजू अग्रवाल ने दिया वोट

राजद की नेता और शैरघाटी से विधायक मंजू अग्रवाल ने अभी अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए बिहार विधान परिषद चुनाव में वोट डाला.

Bihar Mlc Election 2022 Live Updates:  
बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97.84% हुआ मतदान
Bihar mlc election 2022 live updates: बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97. 84% हुआ मतदान 16

मंत्री शाहनवाज हुसैन ने किया वोट

बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर बीजेपी के नेता और मंत्री शाहनवाज हुसैन ने अपने गृह जिले सुपौल में वोट किया. उन्होंने कहा कि पहली बार इस चुनाव में वोट दे रहा हूँ और बिहार विधान परिषद चुनाव के सभी मतदाताओं से अपील है कि मतदान अवश्य करें.

Bihar Mlc Election 2022 Live Updates:  
बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97.84% हुआ मतदान
Bihar mlc election 2022 live updates: बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97. 84% हुआ मतदान 17

लोजपा प्रत्याशी गंगासागर उर्फ छतरी यादव के साथ मारपीट

Bihar MLC Election: मधेपुरा में लोजपा से विधान परिषद प्रत्याशी गंगासागर उर्फ छतरी यादव के साथ अज्ञात बदमाशों द्वारा मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है. मधेपुरा सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद छतरी यादव को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

भागलपुर में विजय सिंह और संजय यादव के बीच टक्कर

भागलपुर एमएलसी चुनाव में सात प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 6611 वोटर करेंगे . जेडीयू से विजय सिंह और वाम दल से संजय यादव के बीच कड़ी टक्कर है. जेडीयू के बेलहर से विधायक मनोज यादव की पत्नी भी निर्दलीय प्रत्याशी हैं.

बांका में 10 बजे तक 23 प्रतिशत मतदान

बांका में कुल 11 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में बिहार विधान परिषद के चुनाव का मतदान जारी है. 10 बजे तक कुल 23 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Bihar Mlc Election 2022 Live Updates:  
बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97.84% हुआ मतदान
Bihar mlc election 2022 live updates: बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97. 84% हुआ मतदान 18

समस्तीपुर में मतदान करने पहुंचे सांसद रामनाथ ठाकुर

समस्तीपुर में अपने मत का प्रयोग करने पहुंचे राज्यसभा के सांसद रामनाथ ठाकुर , मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर में 10 बजे तक 9.66 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

Bihar Mlc Election 2022 Live Updates:  
बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97.84% हुआ मतदान
Bihar mlc election 2022 live updates: बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97. 84% हुआ मतदान 19

अभी तक का मतदान प्रतिशत

बिहार विधान परिषद् चुनाव के ताजा अपडेट के अनुसार बक्सर में 12.05%, मुजफ्फरपुर में 20.18%, मोतिहारी में 12.24%, नवादा में 31%, पटना में 11%, गया-जहानाबाद-अरवल में 20 और खगड़िया में 15.37% वोटिंग हुई है.

मुंगेर के असरगंज में 70 % मतदान

मुंगेर के असरगंज प्रखंड के बूथ संख्या 9 पर मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 70 प्रतिशत मतदान हुआ.

Bihar Mlc Election 2022 Live Updates:  
बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97.84% हुआ मतदान
Bihar mlc election 2022 live updates: बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97. 84% हुआ मतदान 20

सारण में मतदान केंद्र का जायजा लेने पहुंचे जिला पदाधिकारी

सारण स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के तहत आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी 20 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवम उत्सव के वातावरण में मतदान शुरू. जिला पदाधिकारी सारण राजेश मीणा स्वयं विधिव्यवस्था सहित मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे है.

Bihar Mlc Election 2022 Live Updates:  
बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97.84% हुआ मतदान
Bihar mlc election 2022 live updates: बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97. 84% हुआ मतदान 21

10 बजे तक मतदान प्रतिशत

प्राप्त सूचना के अनुसार 10 बजे तक बक्सर में 12.05% वोटिंग हुई है. बेगूसराय में 15.92% और गया, जहानाबाद, अरवल में 18.95% मुजफ्फरपुर में 20.18% वोटिंग हुई है.

बैलट पेपर लेकर मतदान केंद्र से बाहर जाने का प्रयास, हिरासत में पंचायत समिति सदस्य

औरंगाबाद जिले के नबीनगर मतदान केंद्र अंतर्गत बेलाई पंचायत के पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 18 के पंचायत समिति सदस्य रिंकू देवी द्वारा बैलट पेपर लेकर मतदान केंद्र से बाहर जाने का प्रयास किया गया, जिन्हे मौके पर उपस्थित पीठासीन पदाधिकारी एवं पुलिस बल द्वारा हिरासत में ले लिया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी, औरंगाबाद के संज्ञान में आते ही उक्त पंचायत समिति सदस्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.

Bihar Mlc Election 2022 Live Updates:  
बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97.84% हुआ मतदान
Bihar mlc election 2022 live updates: बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97. 84% हुआ मतदान 22

मुंगेर के हरिणमार एवं झौवाबहियार पंचायत के दर्जनों जनप्रतिनिधि मतदान करने एक साथ पहुंचे प्रखंड

Bihar Mlc Election 2022 Live Updates:  
बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97.84% हुआ मतदान
Bihar mlc election 2022 live updates: बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97. 84% हुआ मतदान 23

मुंगेर में चुनाव में सुरक्षा की व्यवस्था दुरुस्त

मुंगेर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान प्रक्रिया जारी है. विधान परिषद चुनाव में वोट करने जनप्रतिनिधी सुबह 8 बजे से वोट कर रहे हैं.

Bihar Mlc Election 2022 Live Updates:  
बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97.84% हुआ मतदान
Bihar mlc election 2022 live updates: बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97. 84% हुआ मतदान 24

मुंगेर के सदर प्रखंड में 10:00 बजे तक 52 मतदाताओं ने किया वोट

मुंगेर के मतदान केंद्र संख्या 1 सदर प्रखंड कार्यालय में 10:00 बजे तक 271 मतदाताओं में से 52 मतदाताओं ने अब तक किया अपने मताधिकार का प्रयोग.

आरा में कड़ी धूप के बाद भी महिला मतदाताओं में उत्साह

Bihar Mlc Election 2022 Live Updates:  
बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97.84% हुआ मतदान
Bihar mlc election 2022 live updates: बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97. 84% हुआ मतदान 25

गया में 10:00 बजे तक 19 प्रतिशत हुआ मतदान

Bihar Mlc Election 2022 Live Updates:  
बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97.84% हुआ मतदान
Bihar mlc election 2022 live updates: बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97. 84% हुआ मतदान 26

बच्चे को साथ लेकर मतदान करने पहुंची महिला

Bihar Mlc Election 2022 Live Updates:  
बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97.84% हुआ मतदान
Bihar mlc election 2022 live updates: बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97. 84% हुआ मतदान 27

चिलचिलाती धुप ने भी महिलाओं का उत्साह कम नहीं होने दिया

Bihar Mlc Election 2022 Live Updates:  
बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97.84% हुआ मतदान
Bihar mlc election 2022 live updates: बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97. 84% हुआ मतदान 28

मतदान करने पहुंचे रामकृपाल यादव

बिहार विधान परिषद चुनाव में मतदान करने पहुंचे बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव, उन्होंने कहा की NDA के 24 उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित है. विपक्ष सिर्फ जीत की बातें कर रही है.

कटिहार में भी आचार संहिता का उल्लंघन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ कटिहार प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में बने मतदान केंद्र पर कोढा विधायक कविता पासवान अपनी गाड़ी व बॉडीगार्ड के साथ पहुंच गईं, नए नियमों के अनुसार जनप्रतिनिधियों को केंद्र के 100 मीटर के बाहर ही गाड़ी रखनी थी.

बरियारपुर में 10 बजे तक 27.68 % मतदान

बरियारपुर में मतदाता की संख्या 177, सुबह 10 बजे तक 27.68 % मतदान हुआ, कुल 29 जनप्रतिनिधि ने मतदान किया जिसमें 28 महिला एवं 01 पुरुष ने मतदान किया.

खिजरसराय प्रखंड मुख्यालय से वोट देकर निकलते मंत्री संतोष कुमार सुमन

Bihar Mlc Election 2022 Live Updates:  
बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97.84% हुआ मतदान
Bihar mlc election 2022 live updates: बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97. 84% हुआ मतदान 29

हरिवंश नारायण पहुंचे मतदान करने

बिहार विधान परिषद चुनाव में मतदान करने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण पहुंचे पटना सदर प्रखंड.

गया में वोट देने के बाद मतदाता

Bihar Mlc Election 2022 Live Updates:  
बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97.84% हुआ मतदान
Bihar mlc election 2022 live updates: बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97. 84% हुआ मतदान 30

वोट डालते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुंगेर सांसद ललन सिंह

Bihar Mlc Election 2022 Live Updates:  
बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97.84% हुआ मतदान
Bihar mlc election 2022 live updates: बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97. 84% हुआ मतदान 31

जमालपुर में पार्षद सावित्री देवी ने डाला पहला वोट

जमालपुर स्थित मतदान केंद्र पर निर्धारित समय प्रातः 8:00 से एमएलसी के लिए मतदान आरंभ हो गया. नगर परिषद क्षेत्र जमालपुर के वार्ड संख्या 20 की पार्षद सावित्री देवी ने यहां पहला वोट दिया.

विधायक गोपाल रविदास पर केस दर्ज

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फुलवारी में बनाए गए मतदान केंद्र पर वोटिंग के लिए पहुंचे फुलवारीशरीफ विधायक गोपाल रविदास के ऊपर आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. विधायक अपनी गाड़ी में झंडा लगाकर बूथ पर पहुंच गये थे.

ललन सिंह ने डाला वोट

मुंगेर के सांसद एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मुंगेर सदर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर विधान परिषद चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि बिहार के सभी 24 विधान परिषद के सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार विजई होंगे.

Bihar Mlc Election 2022 Live Updates:  
बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97.84% हुआ मतदान
Bihar mlc election 2022 live updates: बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97. 84% हुआ मतदान 32

बेगूसराय में मतदाताओं की रफ़्तार धीमी

बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर बेगूसराय-खगड़िया में समय पर चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई, लेकिन मतदाता मतदान के लिए धीरे-धीरे केंद्र पर पहुंच रहे हैं. हर मतदान केंद्र पर मजिस्ट्रेट सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती हुई है. बेगूसराय के 18 मतदान केंद्र और खगड़िया में सात मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है.

सहरसा में मतदान शुरू

सहरसा के 24 सीटों के लिए वोटिंग शुरु, 10 मतदान केंद्रो पर 2318 मतदाता डालेंगे वोट. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है.

विधायक ने किया आचार सहिंता का उल्लंघन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फुलवारी में बनाए गए मतदान केंद्र पर वोटिंग के लिए पहुंचे विधायक गोपाल रविदास ने आचार संहिता का किया उल्लंघन, नियम के तहत 100 मीटर के बाहर ही गाड़ी रखनी थी, लेकिन वो सीधे मतदान केंद्र पहुंच गए.

लखीसराय में मतदान शुरू

लखीसराय के सदर प्रखंड में मतदान शुरू हो गया है. जिले की सात प्रखंड में 1320 मतदाता वोट डालेंगे. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के करे इंतज़ाम.

मुजफ्फरपुर में मतदान शुरू

मुजफ्फरपुर में 17 प्रत्याशी मैदान में , 6108 मतदाता डालेंगे वोट. सुरक्षा के भी कड़े इंतज़ाम

हाजीपुर में मतदान शुरू

प्रखंड कार्यालय हाजीपुर में वोट डाले जा रहे है, जनप्रतिनिधि भी वोट डालने आ रहे है. बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतज़ाम

नितीश कुमार पटना में डालेंगे वोट

10 बजे के बाद नितीश कुमार समेत कई बड़े नेता पटना के सदर अंचल कार्यालय स्तिथ बूथ में डालेंगे वोट, मतदान केंद्र को सजाया गया है.

मतदान केंद्र के 200 मीटर दायरे तक बॉडीगार्ड लेकर जाने पर रोक

बिहार विधान परिषद चुनाव 2022 को लेकर बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त है. सांसद, विधायक समेत तमाम वोटरों को मतदान केंद्र के 200 मीटर दायरे तक बॉडीगार्ड लेकर जाने पर रोक है. हथियार लेकर अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है.

मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने किया मतदान

बेगूसराय प्रखंड कार्यालय मतदान केंद्र संख्या 16 पर बीजेपी विधान पार्षद सर्वेश कुमार , मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने किया मतदान.

कटिहार में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरु

16 बूथों पर 4 बजे तक होगा मतदान,8 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करेंगे मतदाता. कटिहार में कुल मतदाताओं की संख्या 3742

माले विधायक महबूब आलम बलरामपुर प्रखंड में वोट देंगे

माले विधायक महबूब आलम बलरामपुर प्रखंड में वोट देंगे. कांग्रेस विधायक शकील अहमद कदवा प्रखंड में वोट देंगे. कांग्रेस विधायक मनोहर प्रसाद सिंह मनिहारी प्रखंड में एमएलसी चुनाव के लिए मतदान करेंगे.

मुंगेर में मतदान

Bihar Mlc Election 2022 Live Updates:  
बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97.84% हुआ मतदान
Bihar mlc election 2022 live updates: बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97. 84% हुआ मतदान 33

मुंगेर में मतदानतारकिशोर प्रसाद कटिहार चुनाव में मतदान करेंगे

तारकिशोर प्रसाद कटिहार प्रखंड में एमएलसी चुनाव में मतदान करेंगे. वहीं बीजेपी से कविता कुमारी भी वोट करेंगी वहीं बीजेपी विधायक निशा सिंह मनसाही प्रखंड में वोट देंगी

उम्मीदवारों की संख्या

औरंगाबाद, सारण, सीवान, समस्तीपुर एवं कटिहार में 8 - 8 प्रतियाशी चुनाव में अपना किस्मत आजमा रहे है

मुंगेर में होगी कांटे की टक्कर

मुंगेर, जमुई, लखीसराय और शेखपुरा के जनप्रतिनिधि वोट डालेंगे. यहां भी कांटे की टक्कर होगी, आरजेडी से अजय कुमार सिंह, कांग्रेस से पंकज कुमार, जेडीयू से संजय प्रसाद सिंह और गुड्डू यादव निर्दलीय लड़ रहे हैं.

मुंगेर: जमालपुर प्रखंड में मतदान

मुंगेर: जमालपुर प्रखंड कार्यालय बूथ संख्या दो में 8:00 बजे से मतदान हो गया आरंभ. पहली मतदाता बनी नगर परिषद के वार्ड संख्या 20 की पार्षद सावित्री देवी.

Bihar Mlc Election 2022 Live Updates:  
बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97.84% हुआ मतदान
Bihar mlc election 2022 live updates: बिहार में औसत से अधिक वोटिंग, 97. 84% हुआ मतदान 34

रोहतास-कैमूर व पश्चिम चंपारण में उम्मीदवारों की संख्या

रोहतास-कैमूर क्षेत्र में 09 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि पश्चिम चंपारण में 07 प्रत्याशी उतरे हैं.

उम्मीदवारों की संख्या

मुंगेर-जमुई-लखीसराय-शेखपुरा क्षेत्र में13 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि नवादा में11 और

बेगूसराय-खगड़िया में 10 प्रत्याशी उतरे हैं.

सहरसा व दरभंगा में उम्मीदवारों की संख्या

सहरसा-मधेपुरा-सुपौल क्षेत्र में सबसे अधिक 14 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि दरभंगा में 13 प्रत्याशी उतरे हैं.

सहरसा में राजद और भाजपा में टक्कर

सहरसा में एमएलसी चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सहरसा के 10 प्रखंड, मधेपुरा के 13 और सुपौल के 11 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी. एमएलसी चुनाव में बीजेपी की नूतन सिंह और आरजेडी के अजय सिंह में कांटे की टक्कर है.

बनाया गया अस्थायी जिला नियंत्रण कक्ष

जिला स्तर पर अस्थायी जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना पटना समाहरणालय में की गयी है. जिसका टेलीफोन नंबर- 0612 2210 138, 0612 2210 133 व 0612 2210 134 है. मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या होने पर इन नंबरों पर सूचना दी जा सकती है.

पटना जिले में कुल मतदाताओं की संख्या

पटना जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 5275 है. मतदान संपन्न कराने के लिए 23 पोलिंग पार्टी, 23 पेट्रोलिंग पार्टी और 23 माइक्रो प्रेक्षक के अतिरिक्त तीन-तीन सुरक्षित पोलिंग पार्टी, पेट्रोलिंग पार्टी और माइक्रो प्रेक्षक की अतिरिक्त व्यवस्था की गयी है. सात अप्रैल को आर्यभट्ट ज्ञान विवि मीठापुर में मतगणना होगी.

ये होंगे मतदाता

बिहार एमएलसी चुनाव में मतदाता के रूप में वार्ड सदस्य, पंचायत समिति के सदस्य, मुखिया, जिला परिषद सदस्य, नगर निकाय के प्रतिनिधि, विधायक, विधान पार्षद और सांसद ही मतदान कर सकते हैं.

सबसे अधिक और सबसे कम प्रत्याशी वाले क्षेत्र

राज्य में विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक 14 प्रत्याशी सहरसा सह मधेपुरा सह सुपौल निर्वाचन क्षेत्र में हैं जबकि सबसे कम दो प्रत्याशी भोजपुर सह बक्सर निर्वाचन क्षेत्र में हैं.

जिला नियंत्रण कक्ष, अरवल व जहानाबाद का दूरभाष नंबर

जिला नियंत्रण कक्ष, अरवल का दूरभाष नंबर- 08235230817, 06337-229494/ 228994/ 228191/ 228008 है. जिला नियंत्रण कक्ष, जहानाबाद का दूरभाष नंबर- 18003451605 है.

जिला नियंत्रण कक्ष, गया की दूरभाष संख्या

जिला नियंत्रण कक्ष, गया की दूरभाष संख्या- 0631-2225750, 2222253, 2222259, 2225753, 2225752 है. इसके अतिरिक्त मोबाइल नंबर 8544144311, 9431818408 एवं 7992252476 पर भी संपर्क किया जा सकता है.

गया, जहानाबाद व अरवल में मतदान

गया, जहानाबाद व अरवल के बिहार विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए तीन पालियों में नियंत्रण कक्ष चलाया जायेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह गया डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में डीआरडीए निदेशक संतोष कुमार व आइसीडीएम के डीपीएम सुचिस्मिता पदम को प्रतिनियुक्त किया है.

सीट और प्रत्याशी की संख्या 

सीट-प्रत्याशी

  • पूर्वी चंपारण-07

  • पूर्णिया-अररिया-किशनगंज- 07

  • भागलपुर-बांका-07

  • गोपालगंज- 06

  • मधुबनी- 06

  • मुजफ्फरपुर- 06

  • वैशाली- 06

  • पटना -06

  • नालंदा- 05

  • गया-जहानाबाद-अरवल- 05

  • सीतामढ़ी-शिवहर- 05

  • भोजपुर-बक्सर- 02

विधान परिषद चुनाव में पुरुषों से अधिक महिला मतदाता

विधान परिषद चुनाव में पुरुषों से अधिक महिला मतदाता हैं. विधान परिषद चुनाव में 69360 महिला मतदाता, जबकि 62747 पुरुष मतदाता हैं. अन्य मतदाताओं की संख्या सिर्फ नौ है.

पटना जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान

पटना जिले में कुल 10 सेक्टर पदाधिकारी, सात जोनल दंडाधिकारी व जोनल पुलिस पदाधिकारी मतदान प्रक्रिया पर पैनी नजर रखेंगे. इस चुनाव को लेकर पटना डीएम और एसएसपी की ओर से जारी संयुक्त आदेश में कहा गया है कि मतदान केंद्र के 200 मीटर के अंदर मजिस्ट्रेट लगातार अलर्ट मोड में रहें. 200 मीटर के अंदर किसी भी स्थिति में निजी सुरक्षाकर्मी, गार्ड को प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. इस दायरे में निजी हथियारों का प्रदर्शन भी नहीं होने दिया जायेगा

पटना में 23 मतदान केंद्र

बिहार विधान परिषद के 01 पटना स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में सोमवार को मतदान होना है. पटना स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव में छह उम्मीदवार मैदान में हैं. मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. जिले में इसके लिए 23 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

मुजफ्फरपुर के मुशहरी प्रखंड की 20 बूथें नक्सल प्रभावित

बोचहां विधानसभा उपचुनाव के लिए मुजफ्फरपुर के मुशहरी प्रखंड की तीन पंचायतों रजवाड़ा भगवान, डुमरी व आथर के 20 बूथों को नक्सल बूथ घोषित किया गया है.

मतपत्रों की गणना मिश्रित प्रणाली से

मतगणना प्रक्रिया में मतपत्रों की गणना मिश्रित प्रणाली से होनी है. इस प्रणाली के अंतर्गत सर्वप्रथम मतदान केंद्र वार मतपत्रों की केवल संख्यात्मक गिनती होगा और मतपत्रों के बंडल को मिश्रित किया जायेगा. इसके बाद मतपत्रों की गणना अभ्यर्थीवार होगी.

पटना में कैसे होगी वोटों की काउंटिंग

आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय मीठापुर में वज्रगृह तथा मतगणना केंद्र बनाये गये हैं. इसी केंद्र पर सात अप्रैल को मतगणना होगी. मतगणना आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा होनी है.

कौन होंगे मतदाता

बिहार MLC चुनाव में मतदाता के रूप में वार्ड मेंबर, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, जिला परिषद सदस्य, नगर निकाय के प्रतिनिधि, विधायक, विधान पार्षद और सांसद हैं.

पटना में कुल छह उम्मीदवार मैदान में

पटना स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए जिला पदाधिकारी पटना निर्वाची पदाधिकारी हैं व सभी अनुमंडल पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में सहायक निर्वाची पदाधिकारी हैं. विधान परिषद चुनाव के लिए कुल 7 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया, जिसमें छह पुरुष व एक महिला हैं. अभ्यर्थिता वापसी की तिथि के बाद चुनाव के लिए अब मात्र छह उम्मीदवार रह गये हैं. इसमें जदयू के बाल्मीकि सिंह, राजद के कार्तिक कुमार, चार निर्दलीय प्रत्याशी हैं.

पटना: सभी प्रखंड कार्यालय परिसर में मतदान

पटना स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 23 मतदान केंद्र हैं, जो प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित हैं. प्रत्येक प्रखंड परिसर में ही मतदान केंद्र बनाये गये हैं. पटना स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मतदाताओं की कुल संख्या 5275 है. इसमें मनेर में 311, दानापुर में 282, बिहटा 347, नौबतपुर 305, विक्रम 268, दुल्हिन बाजार 208, पालीगंज 374, मसौढ़ी 292, धनरूआ 319, पुनपुन 198, फुलवारी शरीफ 264, पटना सदर 214, संपतचक 53, फतुहा 245, दनियावां 106, खुसरूपुर 126, बख्तियारपुर 278, अथमलगोला 122, बाढ़ 245, बेलछी 104, पंडारक 250, घोसवारी 118, मोकामा 246 है.

185 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए आज 8 बजे से मतदान शुरू होंगे. सूबे के कुल एक लाख 32 हजार 116 मतदाता मिलकर अपने वोटों से इन 185 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें