13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार MLC चुनाव: राजद के 3 सीटों पर अभी भी सस्पेंस बरकरार, 21 उम्मीदवारों की देखें सूची…

राजद ने एमएलसी चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की गयी है. जानिये किन तीन सीटों पर अभी तक बरकार है संशय और क्या है कारण...

बिहार में विधानपरिषद की 24 सीटों के लिए चुनाव होना है. महागठबंधन ने अपने उम्मीदवारों के नाम लगभग सभी सीटों पर तय कर लिये हैं. 21 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा राजद ने रविवार को कर दी. तीन सीटों पर अभी भी अंतिम मुहर नहीं लगी है. इन सीटों पर राजद किन उम्मीदवारों को मौका देगी, यह संशय बरकरार है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इन तीनों सीटों पर उम्मीदवार के नाम तय नहीं होने का वजह भी बताया है.

21 सीटों पर उम्मीदवार तय

राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने 21 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की. बताया कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सुझाव और सहमति के साथ सभी सीटों पर राजद ने उम्मीदवार उतारे हैं. तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम अभी तय नहीं किये गये हैं. पूर्णिया, समस्तीपुर और नवादा सीट पर किस उम्मीदवार पर दांव खेला जाएगा, ये अभी तय नहीं हुआ है.

तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम अभी तय नहीं

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बताया कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अभी रांची गये हैं. उनके व्यस्त कार्यक्रमों की वजह से इन तीन सीटों पर अभी फैसला नहीं हो सका है. वहीं मीडिया ने जगदानंद सिंह से जब ये सवाल किया कि इन सीटों पर राजद के प्रत्याशी उतारे जाएंगे या फिर कोई और दल का उम्मीदवार यहां से चुनाव लड़ेगा तो प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महागठबंधन का ही प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा.

महागठबंधन के उम्मीदवार:

  • पटना से कार्तिकेय कुमार

  • भोजपुर, बक्सर से अनिल सम्राट

  • गया से रिंकू यादव

  • नालंदा से वीरमनी कुमार उर्फ बीरन यादव

  • रोहतास(कैमूर) से कृष्ण सिंह

  • औरंगाबाद से अनुज सिंह

  • सारण(छपरा) से सुधांशु रंजन पांडेय

  • सीवान से विनोद जायसवाल

  • दरभंगा से उदय शंकर यादव

  • पूर्वी चंपारण राजेश कुमार रौशन उर्फ बब्लू देव

  • पश्चिमी चंपारण से सौरव कुमार

  • मुजफ्फरपुर से शंभू सिंह

  • वैशाली (हाजीपुर)से सुबोध राय

  • सीतामढ़ी (शिवहर) से कब्बू खिरहर

  • मुंगेर, जमुई लखीसराय से अजय सिंह

  • कटिहार से कुंदन कुमार

  • सहरसा -मधेपुरा से डॉ अजय सिंह

  • मधुबनी से मेराज आलम

  • गोपालगंज से दिलीप सिंह

  • बेगूसराय- खगड़िया से मनोहर यादव

  • भागलपुर (सीपीआई) से संजय यादव

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें