Bihar MLC Election: RJD के तीसरे उम्मीदवार का बिगड़ेगा खेल? जानिये माले-कांग्रेस कहां फंसा सकती है पेंच

बिहार विधान परिषद की सात सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए राजद ने माले से बिना तालमेल बैठाए तीन उम्मीदवार उतार दिये हैं. इसके बाद अब माले और कांग्रेस मिलकर राजद का खेल बिगाड़ सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2022 2:54 PM
an image

बिहार विधान परिषद की सात सीटों पर चुनाव के लिये नामांकन जारी है. वहीं चुनाव को लेकर अब सियासत घमासान मचा हुआ है. महागठबंधन में अब फिर एक नया विवाद छिड़ गया है. राजद, माले और कांग्रेस के बीच उम्मीदवारी गरम मुद्दा बना हुआ है. राजद ने एकतरफा उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया. माले को इसमें शामिल नहीं किया गया तो ये मुद्दा बन गया. राजद ने प्रत्याशी तो उतार दिये लेकिन सभी को जीत दिलाना इतना आसान नहीं है और अब इसी को लेकर साथी दलों के द्वारा राजद पर भौंह भी कड़ा किया जा रहा है.

राजद ने तीन उम्मीदवारों का एलान कर दिया

राजद ने तीन उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. जिन सात सीटों पर चुनाव होना है उसमें वोट देने का अधिकार विधानसभा के सदस्यों का यानी विधायकों का होगा. तेजस्वी यादव ने ये तो साफ शब्दों में कह दिया कि अब प्रत्याशी के नाम का एलान कर देने के बाद पुनर्विचार का कोइ् मतलब नहीं है, लेकिन माले और कांग्रेस की नजरों में राजद के लिए आगे की राह इतनी आसान नहीं है. दरअसल, दोनों दलों का ये मानना है कि राजद अकेले तीनों उम्मीदवारों को जीत नहीं दिला सकता.

ऐसे पड़ेंगे वोट

दरअसल, इस बार एक उम्मीदवार को जीत के लिए 31 विधायकों के वोट चाहिए. राजद के पास अभी 76 विधायक हैं. हर उम्मीदवार पर 31 विधायक के हिसाब से देखें तो दो विधायकों की जीत आरजेडी के 62 विधायकों के जरिये तय लगती है. लेकिन तीसरे उम्मीदवार में पेंच फंसता दिखता है. राजद का तीसरा उम्मीदवार दूसरे दल के समर्थन के बिना नहीं जीत सकता. राजद के पास दो उम्मीदवारों को जीत दिलाने के बाद कुल 14 विधायक बचेंगे. जिसमें दूसरे दलों के 17 विधायकों का साथ लेकर वो अपने उम्मीदवार को जीता सकता है.

Also Read: पड़ताल: बिहार के कोसी-सीमांचल व अंग क्षेत्र में ODF योजना पर ‘लापरवाही का ताला’, शौचालय की देखें हकीकत
माले को अभी भी इंतजार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजद को ये उम्मीद है कि माले इस समय उसका साथ देगा.और आरजेडी उम्मीदवार को समर्थन देगा. वहीं माले को अब भी ये भरोसा है कि राजद उसकी बात समझेगी और अभी भी अपने फैसले पर विचार करेगी.

कांग्रेस-माले साथ होकर बिगाड़ सकती है खेल

माले तीसरे उम्मीदवार के रूप में अपना प्रत्याशी उतारना चाहती है. दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी राजद पर हमला बोला है. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने राजद से अलग वामदलों और कांग्रेस के विधायकों की गिनती करते हुए बताया कि इधर कुल 35 विधायक हैं जबकि जीत के लिए केवल 31 का ही मत चाहिए. अगर राजद उम्मीदवार नहीं हटाता है तो वामदल कांग्रेस के साथ मिलकर माले के उम्मीदवार को उतारेंगे और जीत दिलाएंगे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Exit mobile version