21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar MLC Elections 2022: RJD ‘हाथ’ का साथ छोड़ 23 सीटों पर उतारेगी अपना प्रत्याशी, बांका सीट CPI के पास

Bihar MLC Elections 2022 आरजेडी (RJD) और कांग्रेस (congress) के बीच नाराजगी अपने चरम पर है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का कहना है कि पार्टी 23 सीट पर अपने प्रत्याशी उतारने जा रही है. वहीं एक सीट सीपीआई (CPI) को दी गई है.

पटना. बिहार में होने वाले 24 सीट पर विधान परिषद के चुनाव को लेकर सियासी तापमान काफी बढ़ गया है. एनडीए (NDA) 24 सीटों पर गठबंधन के बाद अपनी जीत सुनिश्चित बता रही है. वहीं आरजेडी (RJD) और कांग्रेस (congress) के बीच नाराजगी अपने चरम पर है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का कहना है कि पार्टी 23 सीट पर अपने प्रत्याशी उतारने जा रही है. वहीं एक सीट सीपीआई (CPI) को दी गई है. आरजेडी ने सीपीआई को बांका सीट दी है और यहां से प्रत्याशी का चयन भी कर लिया गया है.

बांका सीट से संजय यादव सीपीआई के प्रत्याशी होंगे. संजय यादव अपने नाम की घोषणा के पहले RJD कार्यलय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मुलाकात कर जीत का आशीर्वाद लिया. इधर, आरजेडी का दावा है कि सभी 24 सीटों पर आरजेडी और सीपीआई के प्रत्याशी जीतकर विधान परिषद पहुंचेंगे.

कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र ने RJD से पूछा सवाल

राजद के फैसले से कांग्रेस ने भारी नाराजगी जताई है. कांग्रेस MLC प्रेमचंद्र मिश्रा ने तेजस्वी यादव से सवाल किया है कि जब आप हमारे साथ नहीं हैं तो किसके साथ हैं. क्या आपकी पार्टी इस तरह से बगैर कांग्रेस 2024 के लोकसभा और 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में भी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. अगर हां तो इस बात का ऐलान भी आरजेडी अभी ही कर दे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें