पटना. बिहार में होने वाले 24 सीट पर विधान परिषद के चुनाव को लेकर सियासी तापमान काफी बढ़ गया है. एनडीए (NDA) 24 सीटों पर गठबंधन के बाद अपनी जीत सुनिश्चित बता रही है. वहीं आरजेडी (RJD) और कांग्रेस (congress) के बीच नाराजगी अपने चरम पर है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का कहना है कि पार्टी 23 सीट पर अपने प्रत्याशी उतारने जा रही है. वहीं एक सीट सीपीआई (CPI) को दी गई है. आरजेडी ने सीपीआई को बांका सीट दी है और यहां से प्रत्याशी का चयन भी कर लिया गया है.
बांका सीट से संजय यादव सीपीआई के प्रत्याशी होंगे. संजय यादव अपने नाम की घोषणा के पहले RJD कार्यलय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मुलाकात कर जीत का आशीर्वाद लिया. इधर, आरजेडी का दावा है कि सभी 24 सीटों पर आरजेडी और सीपीआई के प्रत्याशी जीतकर विधान परिषद पहुंचेंगे.
राजद के फैसले से कांग्रेस ने भारी नाराजगी जताई है. कांग्रेस MLC प्रेमचंद्र मिश्रा ने तेजस्वी यादव से सवाल किया है कि जब आप हमारे साथ नहीं हैं तो किसके साथ हैं. क्या आपकी पार्टी इस तरह से बगैर कांग्रेस 2024 के लोकसभा और 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में भी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. अगर हां तो इस बात का ऐलान भी आरजेडी अभी ही कर दे.