27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Monsoon: बिहार के 28 जिले में सामान्य से कम बारिश, किशनगंज आगे, मधुबनी सबसे पीछे

Bihar Monsoon: मौसम विभाग के मानक के अनुसार राज्य में अब तक 230.1 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 205.4 मिमी बारिश हुई है. किशनगंज में सबसे अधिक और मधुबनी में सबसे कम बारिश दर्ज हुई है.

Bihar Monsoon: पटना. बिहार में बेशक मॉनसून एक्टिव हो गया है, लेकिन करीब 28 जिलों में अच्छी बारिश नहीं हुई है. जुलाई में बादलों की सक्रियता के बावजूद कई जिले बारिश की किल्लत झेल रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य भर में अब तक सामान्य से 11 प्रतिशत कम बारिश हुई है. इनमें 28 जिले ऐसे हैं, जहां तीन से 53 प्रतिशत तक कम वर्षा हुई. वहीं 12 जिले ऐसे हैं जहां बारिश की 30 प्रतिशत या इससे अधिक की कमी रही.

मधुबनी की हालत सबसे खराब

मौसम विभाग के मानक के अनुसार राज्य में अब तक 230.1 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 205.4 मिमी बारिश हुई है. आंकड़े बताते हैं सबसे कम बारिश मधुबनी में हुई है. यहां 53 प्रतिशत तक कमी दर्ज की गई. मानसून अवधि में मधुबनी में छह जून तक 244.3 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन मात्र 115.7 मिमी बारिश हुई. वहीं राज्य में सर्वाधिक बारिश किशनगंज में दर्ज की गई है. यहां छह जून तक 67 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. मानसून अवधि में किशनगंज में 474.1 मिमी बारिश होनी थी, लेकिन यहां 789.4 मिमी बारिश दर्ज की गई.

अधिक बारिश वाले शीर्ष पांच जिले

किशनगंज में 67 प्रतिशत
सीवान में 46 प्रतिशत
अरवल में 31 प्रतिशत
गोपालगंज में 28 प्रतिशत
नवादा में 25 प्रतिशत

अधिक बारिश वाले अन्य जिले

शिवहर
पश्चिमी चंपारण
अररिया
पूर्वी चंपारण
जहानाबाद

12 जिलों में 30 प्रतिशत या इससे अधिक की कमी

बारिश की किल्लत वाले शीर्ष 12 जिलों में मधुबनी, पटना, समस्तीपुर, बेगूसराय, भभुआ, भागलपुर, दरभंगा, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, सहरसा और सारण शामिल हैं. इन जिलों में बारिश की कमी 30 प्रतिशत से लेकर 53 प्रतिशत तक है. इसके अलावा 16 ऐसे जिले हैं जहां बारिश की कमी तीन प्रतिशत से लेकर 29 प्रतिशत तक है. पटना में सामान्य से 40 प्रतिशत कम बारिश हुई है.

Also Read: Bihar Weather : बिहार में अभी और बरसेगा मॉनसून, इन जिलों को बारिश का अलर्ट

पटना में अब तक 40 फीसदी कम हुई है बारिश

पटना जिले में अब तक 40 फीसदी कम बारिश हुई है. शनिवार को मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पटना जिले में अब तक 117 एमएम बारिश हुई है, जबकि जिले में छह जुलाई तक 195 एमएम बारिश होनी चाहिए. पटना में शनिवार को शुक्रवार के मुकाबले कम बारिश हुई. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक 9.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है. जारी पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को भी पटना जिले में बारिश होने के आसार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें