पटना : बिहार से मॉनसून अब दूर नहीं है. अगले 100 घंटे इस दिशा में अहम होंगे. ओड़िसा में कम दवाब का केंद्र बन चुका है. इसकी वजह से पूरे बिहार में पुरवैया हवा बहने लगी है. पुरवैया हवा आसमान में सतह से पांच किमी ऊंचाई तक है. इसकी वजह से बंगाल की खाड़ी की नमी बिहार में आनी शुरू हो गयी है. इसी वजह से आंधी-पानी का पूर्वानुमान जारी किया गया है. आंधी-पानी का सबसे ज्यादा असर पूर्वी बिहार पर पड़ने की आशंका है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बिहार में मॉनसून आने के लिए उपयुक्त परिस्थितियां बनी हुई हैं. दरअसल पूर्वोत्तर भारत में मॉनसून दस्तक दे चुका है.
आइएमडी पूर्वी भारत के डिप्टी डाइरेक्टर जनरल संजीब बंधोपाध्याय ने बताया कि अगले 72 घंटे में बंगाल व ओड़िसा के इलाके तक पहुंचा जायेगा. इसके बाद बिहार व झारखंड में प्रवेश करेगा. हालांकि, अभी उसका पूर्वानुमान जल्दबाजी होगा. लेकिन, कहा जा सकता है कि मॉनसून बिहार व झारखंड से दूर नहीं है. पूर्वोत्तर में अगले 48 घंटे में अच्छी बारिश के आसार हैं. इधर बंगाल की खाड़ी में बने कम दवाब के केंद्र की वजह से प्रदेश में अगले 48 घंटे अच्छी-खासी बारिश का पूर्वानुमान है. जानकारों का कहना है कि बेशक बिहार में मॉनसून आने का समय दो-तीन विलंब बताया जा रहा है. लेकिन, अम्फान व निसर्ग की वजह से मॉनसून चौंकाते हुए तेजी से आगे बढ़ा है
अगले चार दिनों तक बारिश होने की है संभावना
पटना में मंगलवार की तुलना में बुधवार को अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गयी, जिससे 38.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. वहीं, सुबह में नमी की मात्रा 64% व शाम में 60% दर्ज की गयी. इससे ऊमस भरी गर्मी अधिक महसूस की गयी. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि गुरुवार से राजधानी सहित सूबे के विभिन्न जिलों में मॉनसून की बारिश शुरू हो जायेगी. अगले चार दिनों तक बादल छाये रहने के साथ-साथ बारिश होने की भी संभावना है.