बिहार : राजधानी पटना में सबसे अधिक कंटेनमेंट जोन, राज्य के 32 जिलों में कोरोना ने दी दस्तक
बिहार में सबसे अधिक कंटेनमेंट जोन राजधानी पटना में हैं. यहां अब तक 15 कंटेनमेंट जोन चिह्नित हो चुके हैं. खास बात यह है कि बेली रोड पर शेखपुरा से लेकर जगदेव पथ तक सबसे अधिक कंटेनमेंट जोन हैं, जो खाजपुरा के संक्रमितों के संपर्क में आने के कारण बने.
पटना : बिहार में सबसे अधिक कंटेनमेंट जोन राजधानी पटना में हैं. यहां अब तक 15 कंटेनमेंट जोन चिह्नित हो चुके हैं. खास बात यह है कि बेली रोड पर शेखपुरा से लेकर जगदेव पथ तक सबसे अधिक कंटेनमेंट जोन हैं, जो खाजपुरा के संक्रमितों के संपर्क में आने के कारण बने. हालांकि, सुखद बात यह है कि इन कंटेनमेंट जोन में पिछले 72 घंटों में एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाये गये. साथ ही इनके संपर्क में आने से भी कोई संक्रमित नहीं हुआ है. लेकिन, कंटेनमेंट जोन होने के कारण फिलहाल उस इलाके के रहने वाले हजारों लोगों को बाहर तक निकलने की मनाही है. इनसे सटे इलाकों को बफर जोन बना कर निगरानी रखी जा रही है़
पटना जिले के कंटेनमेंट जोन
खाजपुरा, मानसरोवर अपार्टमेंट रूपसपुर, आदर्श कॉलोनी पटेल नगर, नगर पर्षद फुलवारी, शंभूकुंडा नौबतपुर, सुल्तानगंज, न्यू पाटलिपुत्रा कॉलोनी, चाणक्यपुरी मछली गली राजा बाजार, अशोका टावर मछली गली राजा बाजार, शेखपुरा दुर्गा आश्रम गली, बेली रोड बीपीएससी के पास, बिड़ला कॉलोनी फुलवारी, वित्त कॉलोनी, पालीगंज, पुरंदरपुर, मीठापुर.
पटना में मरीजों की संख्या
कोरोना संक्रमित 44
स्वस्थ होने वाले 13
बिहार में अन्य जिलों में कंटेनमेंट जोन
सीवान 7
जहानाबाद 1
गया 3
मुंगेर 2
लखीसराय 4
भोजपुर 7
भागलपुर 5
सारण 3
नालंदा 4
नवादा 1
रोहतास 6
वैशाली 1
गोपालगंज 3
बक्सर 1
बेगूसराय 5
मधेपुरा 1
सीतामढ़ी 1
अरवल 4
पूर्वी चंपारण 2
औरंगाबाद 2
बांका 1
कैमूर 4
पूर्णिया 1
मधुबनी 4
दरभंगा 2
एक कंटेनमेंट जोन के कारण प्रभावित होते हैं करीब दो हजार लोग
किसी इलाके में अगर कोराना वायरस से संक्रमित व्यक्ति मिलते है, तो उस इलाके को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया जाता है. कंटेनमेंट जोन के बाहर के इलाके बफर जोन की श्रेणी में आते हैं. अगर एक इलाका कंटेनमेंट जोन बनता है, तो उससे करीब दो हजार लोग प्रभावित हो जाते हैं. आवश्यक कार्यों के लिए भी उनके घर से निकलने की मनाही होती है. आवश्यक वस्तु जिला प्रशासन के माध्यम से उनके घरों के दरवाजे पर पहुंचाया जाता है़ साथ ही मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की भी तैनाती कर दी जाती है.
पटना का खाजपुरा का इलाका सबसे अधिक प्रभावित
शहर का खाजपुरा इलाका कोरोना को लेकर पटना जिले का सबसे प्रभावित क्षेत्र है़ केवल खाजपुरा में 17 संक्रमित लोग हैं और इनके संपर्क में आने के कारण एयरपोर्ट के सफाईकर्मी, एक बैंक के मैनेजर आदि भी संक्रमित हो चुके हैं. सुरक्षा को लेकर हमेशा ध्यान रखा जाता है और ड्रोन से निगरानी की जाती है. इस मुहल्ले को भी कई जोनों में बांट कर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की जा चुकी है़ जानकारी के अनुसार अभी खाजपुरा इलाके में लगातार चौकसी बनी रहेगी और कम-से-कम मई माह तक वह इलाका सील रहेगा़ वह भी अगर कोई मरीज नहीं मिलता है, तो ही वहां के लोगों को राहत मिलेगी. डीएम कुमार रवि ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को फिलहाल किसी प्रकार की छूट नहीं मिलेगी. अगर अब एक भी संक्रमित नहीं मिलेंगे, तो नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.