नगर निकाय के दूसरे चरण में पटना नगर निगम का 28 दिसंबर को चुनाव होना है. इसके लिए आज सोमवार को चुनाव प्रचार थम जायेगा. प्रत्याशियों द्वारा जुलूस निकालने से लेकर वाहनों पर लाउड स्पीकर से प्रचार बंद हो जायेगा. मतदान के लिए 10 मॉडल बूथ बनाये गये हैं. पटना नगर निगम के 75 वार्डों के लिए पार्षद पद का चुनाव होगा. इसके साथ ही डिप्टी मेयर व मेयर पद के लिए भी वोट पड़ेंगे. मेयर पद के लिए 32 व डिप्टी मेयर पद के लिए 16 प्रत्याशी मैदान में हैं. चुनाव के लिए 629 भवनों में 1891 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
28 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए 628 गश्ती दल 27 दिसंबर को सभी मतदान केंद्रों के लिए चुनाव संबंधित सामग्री, वाहन, लॉग बुक, ईंधन कूपन , इवीएम कलेक्ट करेंगे.इसके लिए अलग-अलग 14 काउंटर के लिए वरीय प्रभारी पदाधिकारी बनाये गये हैं. वोटिंग के लिए तीन रंगों का वोटिंग कंपार्टमेंट बनेगा. पार्षद पद के लिए उजला, डिप्टी मेयर पद के लिए स्काइ ब्लू व मेयर पद के लिए पीले रंग का बीयू तीन अलग-अलग वोटिंग कंपार्टमेंट में रखे जायेंगे.
Also Read: पटना पुलिस ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान, लाखों रुपये की शराब के साथ 29 तस्कर व 72 नशेड़ी गिरफ्तार
चुनाव में 10 मॉडल मतदान केंद्र बनाये गये हैं. वार्ड संख्या चार में तीन, वार्ड संख्या आठ में एक, वार्ड संख्या नौ में पांच व वार्ड संख्या 27 में एक मॉडल मतदान केंद्र होगा. वार्ड संख्या चार में मध्य विद्यालय वेटनरी कॉलेज कैंपस में उत्तरी भाग, मध्य भाग व दक्षिणी भाग, वार्ड संख्या आठ में केबी सहाय उच्च विद्यालय शास्त्री नगर, वार्ड संख्या नौ में मध्य विद्यालय राजभवन उत्तरी भाग, दक्षिणी भाग, व कमरा संख्या तीन में बने मतदान केंद्र मॉडल होंगे. वार्ड संख्या नौ में ही नूतन राजधानी अंचल कार्यालय में पूर्वी कमरा व पश्चिमी कमरा, वार्ड संख्या 27 में संत जेवियर्स हाई स्कूल गांधी मैदान में मॉडल मतदान केंद्र होगा.