पटना. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग नगरपालिका चुनाव की अंतिम तैयारी में जुटा है. आयोग द्वारा दोनों चरणों के मतदान से पूर्व इवीएम की जांच के लिए मॉकपोल कराने का कार्यक्रम निर्धारित किया है. पहले चरण के मतदान वाले सभी इवीएम मशीनों से आज से मॉकपोल कराया जायेगा. मॉकपोल 13 दिसंबर तक कराया जाना है.
राज्य निर्वाचन आयुक्त डा दीपक प्रसाद ने तीन दिसंबर को सभी प्रमंडलीय आयुक्तों और जिला अधिकारियों के साथ हुई वीडियो कांफ्रेसिंग में तय तिथि पर मॉक पोल कराने का निर्देश दिया था. साथ ही जिलाधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे सभी संबंधित निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी के माध्यम से चुनाव कार्यक्रम संबंधी सूचना, मतदान की तिथि और समय के साथ मतगणना की तिथि, समय और मतगणना स्थल की लिखित रूप से सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. मॉकपोल के दौरान हर इवीएम में 100-100 वोट डाले जाने हैं.
आयोग का निर्देश है कि हर इवीएम में सभी प्रत्याशियों के पक्ष में कम से कम पांच-पांच वोट डाला जायेगा. दूसरे चरण के मतदान की इवीएम का मॉक पोल 21 व 26 दिसंबर को आयोग करायेगा. इवीएम के मॉक पोल की वीडियोग्राफी कराने का भी निर्देश दिया गया है. साथ ही स्पष्ट किया गया है कि अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची से ही मतदान कराया जायेगा. बूथों का एक बार फिर से भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कहा गया है कि बूथों पर इंटरनेट की कनेक्टिविटी, अबाध बिजली आपूर्ति, पेय जल व प्रतीक्षा स्थल तैयार कराना सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है.
Also Read: मेट्रो रेल परियोजना : पटना के ट्रैफिक रूट में आज से होगा बड़ा बदलाव, बदल जाएगा आकाशवाणी के आसपास का नजारा
पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव कार्मिकों को गहन प्रशिक्षण 10 व 12 दिसंबर तक कराना है. वाहन की आवश्यकता अनुसार उपलब्धता का 10 दिसंबर तक फिर से आकलन करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कम्युनिकेशन प्लान की अद्यतन स्थिति 10 दिसंबर तक पूरी तैयार करने का भी निदेश दिया गया है.