12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार नगरपालिका चुनाव में पहली बार हर मतदाता डालेगा तीन-तीन वोट, पहले चरण का मतदान आज

नगर निकाय चुनाव में हर बूथ पर तीन अलग-अलग रंगों वोटिंग कंपार्टमेंट तैयार किया गया है. पहला वोटिंग कंपार्टमेंट वार्ड पार्षद के चुनाव के लिए तैयार किया गया है. इसमें रखी गयी इवीएम के बाहरी घेरे को सफेद रंग के कार्डबोर्ड पर पद का नाम काले रंग से लिखा मिलेगा

बिहार में नगरपालिका चुनाव के पहले चरण का मतदान रविवार को सुबह सात बजे से शुरू होगा. इसके तहत राज्य की 156 नगरपालिका क्षेत्रों में वोट डाले जायेंगे. इसमें 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायत शामिल हैं. आयोग की ओर से पहले चरण में कुल 3346 वार्डों में चुनाव कराया जा रहा है. इसके लिए 6965 बूथ बनाये गये हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की पूरी तैयारी कर ली है.

हर बूथ पर छह मतदान कर्मियों की तैनाती

आयोग की ओर से हर बूथ पर सुरक्षा बलों की पर्याप्त तैनाती की गयी है. साथ ही मतदान कराने के लिए हर बूथ पर छह मतदान कर्मियों की तैनाती की गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरपालिका आम चुनाव 2022 को लेकर कई नयी तकनीकों का उपयोग पहली बार कर रहा है. पहली बार हर मतदाता को तीन-तीन वोट देकर अपने क्षेत्र के वार्ड पार्षद, उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद के चुनाव का मौका मिलेगा.

तीन अलग-अलग रंगों के वोटिंग कंपार्टमेंट

हर बूथ पर तीन अलग-अलग रंगों वोटिंग कंपार्टमेंट तैयार किया गया है. पहला वोटिंग कंपार्टमेंट वार्ड पार्षद के चुनाव के लिए तैयार किया गया है. इसमें रखी गयी इवीएम के बाहरी घेरे को सफेद रंग के कार्डबोर्ड पर पद का नाम काले रंग से लिखा मिलेगा. दूसरा कंपार्टमेंट उप मुख्य पार्षद के लिए मतदान वाले इवीएम का होगा. इसको स्काई ब्लू रंग के कार्डबोर्ड पर पद का नाम काले रंग से लिखा मिलेगा. तीसरा कंपार्टमेंट मुख्य पार्षद के प्रत्याशी के लिए मतदान करनेवाला का होगा. यह पीला रंग के कार्डबोर्ड पर पद का नाम काला रंग से लिखा गया होगा. ऐसे में तीन पदों के लिए मतदाता आसानी से इवीएम की पहचान कर पायेंगे.

वोट से पहले तस्वीर खिंचेगी, फिर वोटरलिस्ट से मिलान

पहले चरण और दूसरे चरण के मतदान के दौरान पहली बार सभी मतदाताओं की चेहरे से पहचान की जायेगी. बूथ पर मतदान करने के पहले उनकी तस्वीर ली जायेगी और उसका वोटरलिस्ट से मिलान किया जायेगा. अगर कोई वोटर दूसरे का वोट देता है तो उसकी पहचान आसानी से हो जायेगी. पहली बार इवीएम ट्रैकिंग एप, पोल डे डैशबोर्ड, रियल टाइम वोटर टर्निंग रिपोर्ट एप का प्रयोग किया जा रहा है.

Also Read: बिहार नगर निकाय चुनाव: वोटर आईडी नहीं है तो भी इन 16 दस्तावेजों को दिखाकर कर सकते हैं वोट
पहले चरण के मतदान के आंकड़े

  • कुल नगर निकाय – 156

  • नगर परिषद – 68

  • नगर पंचायत – 88

  • वार्ड की कुल संख्या- 3346

  • बूथों की कुल संख्या – 6965

  • बूथ भवनों की कुल संख्या- 3645

  • नियंत्रण कक्ष नंबर – 18003457243

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें