Bihar Museum: राम-सीता की पेंटिंग बना रही ये मुस्लिम महिला, आस्था से जुड़े सवाल पर दिया ये जवाब….

Bihar Museum बिहार म्यूजियम का स्थापना दिवस समारोह सात अगस्त को मनाया जायेगा. इसे लेकर 31 जुलाई से सात अगस्त तक चलने वाले चित्रकला कार्यशाला में माता सीता को बेटी सीता के रूप में उनके बचपन से पूरे जीवन काल का वर्णन पेंटिंग के माध्यम से किया जायेगा.

By RajeshKumar Ojha | August 3, 2024 7:27 PM
Bihar Museum: राम-सीता की पेंटिंग बना रही ये मुस्लिम महिला, आस्था से जुड़े सवाल पर दिया ये जवाब
Bihar museum

Bihar Museum बिहार संग्रहालय का स्थापना दिवस सात अगस्त को मनया जायेगा. इसको लेकर बिहार संग्रहालय के बहुउद्देशीय सभागार वैदेही सीता की जीवनी पर आधारित पेंटिंग का काम चल रहा है. 31 जुलाई से सात अगस्त तक चलने वाले इस कार्यशाला में मधुबनी पेंटिंग, मंजूषा पेंटिंग, टिकुली आर्ट, सुजनी कला और एप्लिक आर्ट वर्क में पद्मश्री सहित 30 लोक कलाकार भाग ले रहे हैं. इसमें एक मुस्लिम महिला भी है. वह भी राम और सीता की पेंटिंग में लगी है. उसने प्रभात खबर के साथ विशेष बातचीत में बताया कि उसे इसकी कहां से प्रेरणा मिली.देखिए वीडियो….

Exit mobile version