Bihar Nagar Nikay Chunav : 16 दिसंबर तक शस्त्र व कारतूस का कराना होगा सत्यापन, नहीं तो रद्द होगा लाइसेंस

नगर निकाय से जुड़े चुनाव कर्मियों का सोमवार को प्रशिक्षण समाप्त हो गया. पिछले तीन दिनों से लगभग 22 हजार चुनाव कर्मियों ने अतिरिक्त प्रशिक्षण लिया. राजधानी में छह स्कूलों में चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था की गयी थी. पहले चरण का चुनाव 18 दिसंबर को होना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2022 1:41 AM
an image

पटना नगर निगम सहित 10 नगर परिषद व दो पंचायत में होनेवाले चुनाव को लेकर संबंधित क्षेत्र के सभी वैध लाइसेंस धारकों को शस्त्र व कारतूस का भौतिक सत्यापन 16 दिसंबर तक कराना अनिवार्य है. अन्यथा सत्यापन में विफल रहनेवाले लाइसेंस धारकों की लाइसेंस निलंबित/रद्द करने की कार्रवाई होगी. इस संबंध में जिला दंडाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी किया है.

16 दिसंबर तक शस्त्र व कारतूस का कराना होगा सत्यापन

लाइसेंस धारकों को भौतिक सत्यापन कराने का काम मंगलवार से अपने संबंधित थाने में कराना है. नगर निकाय का चुनाव क्षेत्र 45 थाने के अंतर्गत है. इसमें पटना शहर के साथ आसपास क्षेत्रों के थाना शामिल है. शस्त्र रखने वाले वैध लाइसेंस धारकों को 13 से 16 दिसंबर के बीच सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक संबंधित थाना पर पहुंच कर अपने शस्त्र व कारतूस का निश्चित रूप से भौतिक सत्यापन कराना है. सत्यापन में विफल रहनेवाले लाइसेंस धारकों का लाइसेंस निलंबित/रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए वे स्वयं जिम्मेवार होंगे.

चुनाव से जुड़े कर्मी 16 को करेंगे योगदान

नगर निकाय से जुड़े चुनाव कर्मियों का सोमवार को प्रशिक्षण समाप्त हो गया. पिछले तीन दिनों से लगभग 22 हजार चुनाव कर्मियों ने अतिरिक्त प्रशिक्षण लिया. राजधानी में छह स्कूलों में चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था की गयी थी. पहले चरण का चुनाव 18 दिसंबर को होना है. इससे दो दिन पहले 16 दिसंबर को सभी चुनावकर्मियों को योगदान करना होगा. योगदान स्थल पर भी उन्हें प्रशिक्षण मिलेगा. जबकि 17 दिसंबर को पेट्रोलिंग पार्टी योगदान करेगी. राजधानी पटना के छह स्कूलों में चुनावकर्मियों को प्रशिक्षण समाप्त हो गया.

मास्टर ट्रेनर के रूप में चयनित 244 शिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया

जिले में मास्टर ट्रेनर के रूप में चयनित 244 शिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया. इसमें आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया, इवीएम की जानकारी, मतदान प्रबंधन, विभिन्न आइटी एप, कोविड प्रोटोकॉल, विधि-व्यवस्था आदि की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण देने की व्यवस्था शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह उमावि (पटना हाइ स्कूल) गर्दनीबाग, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गर्दनीबाग, कमला नेहरू बालिका उच्च विद्यालय, यारपुर (गर्दनीबाग), राजकीय बालक उमावि शास्त्रीनगर, राजकीय कन्या उमावि, शास्त्रीनगर एवं राजकीय बालक उमावि राजेंद्र नगर में की गयी थी.

पहले चरण के चुनाव कार्य के लिए वाहनों की जब्ती आज से

पटना जिले में पहले चरण में होनेवाले नगर निकाय चुनाव कार्य के लिए 720 वाहनों की आवश्यकता है. पीसीसीपी, पोलिंग पार्टी व पुलिस जवानों को बूथों तक पहुंचाने के लिए वाहनों की जब्ती मंगलवार से होगी. पहले चरण में 18 दिसंबर को चुनाव होना है. इसमें 10 नगर परिषद व दो नगर पंचायत शामिल है. 776 बूथों पर चुनाव होना है. इन जगहों पर चुनाव कार्य संपन्न कराने के लिए पीसीसीपी के लिए कुल 270, पोलिंग पार्टी के लिए 200 व पुलिस जवानों के लिए 150 वाहनों की जरूरत है. इसके अलावा सेक्टर पदाधिकारियों व जोनल मजिस्ट्रेटों की संख्या के अनुरूप छोटे वाहन सूमो, स्कॉर्पियो, जायलो आदि वाहन की व्यवस्था होगी. इसके लिए कॉमर्शियल वाहनों को जब्त किया जायेगा.

Exit mobile version