26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Nagar Nikay Chunav : मोतिहारी में पवन जयसवाल का बजा डंका, शहर की सरकार से सांसद राधा मोहन सिंह OUT

मोतिहारी की राजनीति में पवन जयसवाल और राधेमोहन सिंह के बीच लड़ाई कोई नई नहीं है. काफी वर्षो से दोनों के बीच शाह और मात खेल खेला जा रहा है.

मोतिहारी नगर निकाय चुनाव में बीजेपी विधायक पवन जयसवाल का जहां डंका बजा है वहीं सांसद राधे मोहन सिंह का पत्ता साफ हो गया है. इस चुनाव परिणाम के बाद मोतिहारी में एक नए गुणा -भाग का भी संकेत दिया है. कहा जा रहा है कि सांसद राधेमोहन सिंह को जिस प्रकार से चुनौती देकर पवन जयसवाल ने उनके प्रत्याशी प्रकाश अस्थाना को हराया है इससे साफ है कि पार्टी में उनका कद बढ़ गया है. जबकि राधेमोहन सिंह का कद थोड़ा कम हुआ है. हालांकि मोतिहारी नगर निकाय चुनाव में डिप्टी मेयर के पद पर उनके प्रत्याशी की जीत हुई है. लेकिन, मोतिहारी में मेयर पद को लेकर जिस प्रकार से सांसद राधेमोहन सिंह और विधायक पवन जयसवाल आमने सामने थे उससे साफ लग रहा था कि यह चुनाव दोनों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है. 

पुरानी है दोनों की वर्चस्व की लड़ाई

बीजेपी के ढाका से विधायक पवन जायसवाल प्रत्याशी प्रीति गुप्ता के लिए मोर्चा संभाले हुए थे. वहीं बीजेपी सांसद राधा मोहन सिंह प्रकाश अस्थाना का चुनाव प्रचार कर रहे थे. लेकिन पवन जयसवाल के समर्थित प्रत्याशी प्रीति गुप्ता ने प्रकाश अस्थाना को 15 हजार से ज्यादा मतों से हराकर शहर की सरकार की कुर्सी पर अपना कब्जा कर लिया. मोतिहारी की राजनीति में पवन जयसवाल और राधेमोहन सिंह के बीच यह लड़ाई कोई नई नहीं है. दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. जिला परिषद अध्यक्ष से लेकर विधान परिषद चुनाव और फिर नगरपालिका चुनाव में दोनों आमने सामने खड़े दिखे.दरअसल यह विवाद भी जिला परिषद अध्यक्ष और विधान परिषद के चुनाव के बाद ही खुलकर मैदान में आया था.

जो चुमावन मिला है उससे अधिक वापस करेंगे

कहा जा रहा है कि पवन जयसवाल की पत्नी जिप अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ी थी.सांसद राधेमोहन सिंह ने इसका अंदर ही अंदर विरोध किया था.जिससे पवन जयवाल की पत्नी चुनाव हार गई थी. तब विधायक पवन जायसवाल ने सार्वजनिक तौर पर ऐलान किया था कि जितना चुमावन उन्होंने दिया है उससे अधिक चुमावन वापस करेंगे.

चुनाव नतीजे आते ही उड़ने लगे अबीर-गुलाल

मेयर पद पर प्रीति कुमारी की जीत के साथ ही मोतिहारी की सड़कों पर अबीर गुलाल उड़ने लगे. विजय प्रत्याशियों के समर्थकों ने अबीर-गुलाल से पूरा फिजा को रंगीन हो गया.समर्थकों का हुजूम कॉलेज के खेल मैदान से लेकर चांदमारी चौक तक था. वार्ड पार्षद का चुनाव परिणाम सुबह नौ बजे से आने लगा था. लोगों में सबसे अधिक बेचैनी मेयर व उपमेयर के चुनाव परिणाम को लेकर थी. दिन के 12 के आसपास मेयर व उपमेयर की सीट पर जीत को लेकर लगाये जा रहे कयास पर विराम लगा चुका था. मेयर सीट पर प्रीति कुमारी के नाम की घोषणा के साथ ही उनके उत्साहित समर्थक एक-दुसरे को अबीर-गुलाल लगा बधाईयां देन लगे. कुछ समर्थक फुल-माला लेकर कॉलेज गेट की तरफ दौड़ पड़े. ढोल नगारा भी बजने लगा था. अबीर-गुलाल से सने चेहरे वाली समर्थकों की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें