Bihar Nagar Nikay Chunav Result: पटना नगर निगम की मेयर बनीं सीता साहू, रेशमी बनीं डिप्टी मेयर
Bihar Nagar Nikay Chunav Result Live Updates: बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद ख़ास रहा. आज नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का रिजल्ट अब साफ हो चुका है. 23 जिलों के 17 नगर निगमों सहित 68 निकायों का परिणाम आ गये हैं.
Bihar Nagar Nikay Chunav Result Live Updates: बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद ख़ास रहा. आज नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का रिजल्ट अब साफ हो चुका है. 23 जिलों के 17 नगर निगमों सहित 68 निकायों का परिणाम आ गये हैं. 1665 पदों के लिए 11 हजार से ज्यादा प्रत्याशी अपनी किस्मत आज़मा रहे थे. इस चरण में 23 जिलों में 7088 बूथों के साथ-साथ 286 चलंत बूथों पर वोटिंग हुई थी. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चला था. वहीं, गया जिले के डोभी, फतेहपुर नगर पंचायत में दोपहर 3 बजे तक वोटिंग हुई थी.
पटना नगर निगम की मेयर बनीं सीता साहू
पटना नगर निगम चुनाव का परिणाम अब पूरे तरीके से साफ हो चुका है. यहां से बीजेपी समर्थित प्रत्याशी सीता साहू ने प्रचंड जीत दर्ज की है. उन्होंने लगातार दूसरी बार निकटतम प्रतिद्वंद्वी महजबीं को पटकनी दी है. मजहबीं महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार थीं. सीता साहू को इस बार 51484 वोट मिले हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर रहीं महजबीं को 32955 वोट मिले. डिप्टी मेयर पद पर भी रेशमी चंद्रवंशी को जीत हासिल हुई है. चंद्रवंशी ने अंजना गांधी को 5251 वोट से हराया.
रेशमी चंद्रवंशी बनी पटना की डिप्टी मेयर, थोड़ी देर में आयेगा मेयर पद का नतीजा
डिप्टी मेयर चुनाव में रेशमी चंद्रवंशी ने 7070 वोटों से जीत दर्ज की है. पटना नगर निगम की मेयर कौन होंगी, इसकी तस्वीर कुछ देर में साफ हो जाएगी. मेयर पद पर सीता साहू और मजहबी के बीच में हुई कांटे की टक्कर के बाद वोटों का अंतर बढ़ गया है. सीता साहू अब मजहबी से 14,694 वोटों से आगे हो गई हैं. सीता को अब तक 22,158 और मजहबी को 15,477 वोट मिले हैं.
सीतामढ़ी में डिप्टी मेयर चुनाव परिणाम की फाइनल रिपोर्ट
सीतामढ़ी में डिप्टी मेयर पद पर आशुतोष कुमार जीते, उन्हें 11920 वोट मिले. दूसरे स्थान पर रहे अमानुल्लाह को 9365 वोट मिले. तीसरे नंबर पर रहे इरशाद अहमद को 8686 वोट मिले.
भागलपुर नगर निगम चुनाव अपडेट
भागलपुर में वसुंधरा लाल ने जीत दर्ज की, हालांकि अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. गजाला परवीन दूसरे और पूर्व मेयर सीमा साह तीसरे स्थान पर रहीं. पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन की जेठानी नसरीन बेगम ने पार्षद के चुनाव में जीत दर्ज की है. नसरीन वार्ड 47 से चुनाव में खड़ी हुई थीं.
पटना वार्ड पार्षद चुनाव में अब तक सामने आए नतीजे
वार्ड 1 से छठिया देवी चुनाव जीत गई हैं.
वार्ड 2 से बबिता कुमारी.
वार्ड 3 से प्रभावती.
वार्ड 4 उषा देवी.
वार्ड 5 से दीपा रानी खान.
वार्ड 6 से धनराज देवी.
वार्ड 7 से अमर कुमार.
वार्ड 8 रीता रानी विजयी हुई है.
वार्ड 11 से रवि प्रकाश।
वार्ड 12 से सविता सिन्हा.
वार्ड 13 जीत कुमार.
वार्ड 14 श्वेता राय.
वार्ड 15 शशि भूषण.
वार्ड 21 से स्वेता रंजन विजयी हुई है.
वार्ड 22 से अनिता देवी विजयी.
वार्ड 22A से सुशील कुमारी विजयी.
वार्ड 22B से सुचित्रा देवी विजयी.
वार्ड 22C से अनीता देवी विजयी.
वार्ड 23 से कुमारी सारिका विजयी.
24 से ज्ञानवती देवी.
वार्ड 25 से रजनीकांत.
वार्ड 28 से विनय कुमार पप्पू निर्विरोध जीते हैं.
वार्ड 30 से कावेरी सिंह विजयी.
वार्ड 38 से आशीष कुमार सिन्हा विजयी.
वार्ड 39 से राहुल यादव विजयी हुए हैं.
वार्ड 40 से अफसर अहमद विजयी हुए हैं.
वार्ड 41 से किरण देवी विजयी.
वार्ड 42 से कैलाश प्रसाद यादव विजयी हुए हैं.
वार्ड 47 से सतीश गुप्ता विजयी हुए हैं.
वार्ड 48 से इंद्रजीत कुमार चंद्रवंशी विजयी हुए.
वार्ड 49 से सीमा वर्मा से विजयी.
वार्ड 56 से किस्मती देवी विजयी हुई है.
वार्ड 57 से गायत्री गुप्ता विजयी.
वार्ड 63 से फैजुल रहमान खान विजयी हुए हैं.
वार्ड 64 से लगातार चौथी बार आफजा कुरेशी की जीत हुई है.
वार्ड 65 से तरुणा राय विजयी.
वार्ड 66 से कांति देवी विजयी हुई हैं.
वार्ड 67 से मनोज कुमार विजयी.
वार्ड 68 से सुनीता देवी विजयी.
वार्ड 69 से मनोज मेहता.
वार्ड 70 से विनोद कुमार.
वार्ड 71 अंजली राय.
मुजफ्फरपुर: महापौर और उपमहापौर पद पर महिलाओं का कब्जा
मुजफ्फरपुर में महापौर और उपमहापौर पद पर महिलाओं का कब्जा रहा. निर्मला देवी महापौर और डा. मोनालिसा उपमहापौर पद पर विजयी रहीं.
बेगूसराय की मेयर बनीं पिंकी देवी
बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र से मेयर पद पर पिंकी देवी ने 18900 वोट लाकर जीत दर्ज की है. अंजु कुमारी दूसरे नंबर पर रही. उन्हें 14666 वोट मिले.
1. पिंकी देवी 31517
2. अंजु कुमारी 14666
3. मीनाक्षी कुमारी 11559
4. कुमारी कल्पना 7173
5. ममताज खातून 6025
6. पुष्पा शर्मा 5821
रोहतास: जवाहर प्रसाद की बहू हारीं
सासाराम में बीजेपी से पांच बार विधायक रह चुके जवाहर प्रसाद की बहू मेयर पद से हार गई हैं. जवाहर प्रसाद की बहू चांदनी कुमारी ने मेयर पद से चुनाव लड़ा था. उन्हें 2615 वोट से हार मिली है.
आरा में फिर हुआ हंगामा
आरा में मतगणना के दौरान हंगामे की खबर है. बताया जा रहा है कि खाना के लिए वर्करों ने यह हंगामा किया है. मजदूरों ने अधिकारियों पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है. कर्मियों में आक्रोश है. मतगणना ठप हो गया है.
दरभंगा नगर निगम: फाइनल रिजल्ट वोट के साथ देखें
1 अंजुम आरा 27606
2 धर्मशिला गुप्ता 19981
3 निर्माता नायक 17376
4 मधुबाला सिन्हा 16290
5 अंजनी देवी 10437
6 रीता सिंह 10338
डिप्टी मेयर
1 नाजिया हसन 27596
2 अर्चना झा 22411
3 पिंकी देवी 15972
4 आशा देवी 13384
विजय
मेयर – अंजुम आरा
डिप्टी मेयर – नाजिया हसन
वार्ड पार्षद विजय
वार्ड 1 – तबस्सुम खातून
वार्ड 2 – जयंती देवी
वार्ड 3 – कुमकुम कुमारी
वार्ड 4 – श्याम शर्मा
वार्ड 5 – पूजा मंडल
वार्ड 6 – नारद यादव
वार्ड 7 – ईश्वर मण्डल
वार्ड 8 – मिथिलेश राय
वार्ड 9 – राकेश पासवान
वार्ड 10 – अमृता जलान
वार्ड 11 – सोनी पूर्वे
वार्ड 12 – मुकेश महाशेठ
वार्ड 13 – राजीव सिंह
वार्ड 14 – राखी कुमारी
वार्ड 15 – सुचित्रा रानी
वार्ड 16 – गौड़ी पासवान
वार्ड 17 – विकाश कुमार
वार्ड 18 – विश्वपति मिश्रा
वार्ड 19 – रवि मोहन
वार्ड 20 – नुसरत प्रवीण
वार्ड 21 – नवीन सिन्हा
वार्ड 22 – रिंकू देवी
वार्ड 23 – चांदनी देवी
वार्ड 24 – खालिद उजमा
वार्ड 25 – फिरोज आलम
वार्ड 26 – अजय महतो
वार्ड 27 – मन्ना मण्डल
वार्ड 28 – ज्योति कुमारी
वार्ड 29 – शबाना खानम
वार्ड 30 – जीनत प्रवीण
वार्ड 31 – नफिशुल रिंकू
वार्ड 32 – निखत प्रवीण (निर्विरोध)
वार्ड 33 – इशरत जहां
वार्ड 34 – पूनम देवी
वार्ड 35 – पिंकी देवी
वार्ड 36 – फिरदौस
वार्ड 37 – रियासत अली
वार्ड 38 – नुजहत प्रवीण
वार्ड 39 – शहनाज प्रवीण
वार्ड 40 – पूनम देवी
वार्ड 41-शंकर प्रसाद जायसवाल
वार्ड 42 – अंबिका कुमारी
वार्ड 43 – निशार आलम
वार्ड 44 – राकेश रौशन
वार्ड 45 – देव कृष्ण झा
वार्ड 46 – राजू पासवान
वार्ड 47 – मंजू देवी (निर्विरोध)
वार्ड 48 – सुभाष कुमार सौरभ
मधेपुरा का परिणाम यहां देखें
मुरलीगंज मुख्य पार्षद:
सर्जना सिद्धि – 4198
बबिता देवी – 3951
दिनेश मिश्रा – 3062
सिंहेश्वर मुख्य पार्षद:
पूनम देवी – 2079
मंजू देवी – 1363
मोहिनी देवी – 936
बिहारीगंज मुख्य पार्षद:
नीतू देवी – 4757
रंजू कुमारी – 1375
जानकी देवी – 1058
मुरलीगंज उप मुख्य पार्षद:
आनंद कुमार – 5396
सुनील कुमार – 2330
विकास कुमार शर्मा – 2009
बिहारीगंज उप मुख्य पार्षद:
गुड़िया कुमारी – 3203
नीतू जायसवाल – 2643
साहिल प्रवीण – 1186
सिंहेश्वर उप मुख्य पार्षद:
मो. परवेज आलम – 1115
धर्म नारायण ठाकुर – 899
जगदीश प्रसाद यादव – 872
पटना अपडेट
पटना नगर निकाय चुनाव में 42 से कैलाश प्रसाद यादव, 49 सीमा वर्मा ,67 सुनीता देवी ,22b सुचितरा सिंह ,32 पिंकी यादव, 13 जीत कुमार,61रूपनारायण मेहता, 69 मनोज मेहता,61 उषा देवी ,11 रवि प्रकाश, 9 आशीष कुमार शंकर,23 कुमारी सरिका, 33 शीला देवी,6 धनराज देवी, 7 अमर कुमार,5 दीपा रानी खान ,26 कांति देवी जीती.
पटना मेयर पद पर कांटे की टक्कर, वोटों का फासला घटकर 3 हजार पहुंचा
पटना नगर निगम के मेयर प्रत्याशी के रूप में सबसे आगे सीता साहू चल रही है. अब तक 30322 वोट इन्हें प्राप्त हुआ है. हालांकि, दूसरे स्थान पर चल रही मजहबी कांटे की टक्कर दे रही है. मजहबी को अबतक 27249 वोट प्राप्त हुए हैं. तीसरे स्थान पर विनिता बिट्टू को 16528 मत प्राप्त हुए हैं.
विधायक अशोक अग्रवाल की पत्नी बनीं मेयर
बीजेपी एमएलसी अशोक अग्रवाल की पत्नी ऊषा अग्रवाल मेयर पद से जीत गई हैं. कटिहार नगर निगम से 11वें राउंड में कुल 39 हजार 975 मत प्राप्त हुए हैं. प्रतिद्वंद्वी आरजेडी के पूर्व मंत्री रामप्रकाश महतो की पत्नी मीना देवी को बड़ी बढ़त से हराया है. अधिकारी घोषणा बाकी है.
दरभंगा नगर निगम रिजल्ट
मेयर – अंजुम आरा
डिप्टी मेयर – नाजिया हसन
वार्ड पार्षद :
वार्ड 1 – तबस्सुम खातून
वार्ड 2 – जयंती देवी
वार्ड 3 – कुमकुम कुमारी
वार्ड 4 -श्याम शर्मा
वार्ड 5 – पूजा मंडल
वार्ड 6- नारद यादव
वार्ड 7- ईश्वर मण्डल
वार्ड 8- मिथिलेश राय
वार्ड 9-राकेश पासवान
वार्ड 10-अमृता जलान
वार्ड 11-सोनी पूर्वे
वार्ड 12- मुकेश महाशेठ
वार्ड -13- राजीव सिंह
वार्ड – 14 राखी कुमारी
वार्ड-15- सुचित्रा रानी
वार्ड – 16- गौड़ी पासवान
वार्ड 17- विकाश कुमार
वार्ड 18- विश्वपति मिश्रा
वार्ड 19- रवि मोहन
वार्ड 20-नुसरत प्रवीण
वार्ड 21- नवीन सिन्हा
वार्ड 22 – रिंकू देवी
वार्ड 23 -चांदनी देवी
वार्ड 24- खालिद उजमा
वार्ड 25- फिरोज आलम
वार्ड 26- अजय महतो
वार्ड 27- मन्ना मण्डल
वार्ड 28- ज्योति कुमारी
वार्ड 29- शबाना खानम
वार्ड 30- जीनत प्रवीण
वार्ड 31- रिंकू
वार्ड 32-निखत प्रवीण
वार्ड 33-इसरत जहां
वार्ड 34-पूनम देवी
वार्ड 35-पिंकी देवी
वार्ड 36-फिरदौस
वार्ड 37-रियासत अली
वार्ड 38-नुजहत प्रवीण
वार्ड 39-शहनाज प्रवीण
वार्ड 40-पूनम देवी
वार्ड 41-शंकर प्रसाद जायसवाल
वार्ड 42- अंबिका कुमारी
वार्ड 43 – निसार आलम
वार्ड 44 – राकेश रोशन
वार्ड 45 – देवकृष्ण झा
वार्ड 46 – राजू पासवान
वार्ड 47 – निर्विरोध निर्वाचित
वार्ड48 – सुभाष कुमार सौरभ
मोतिहारी नगर निगम रिजल्ट
मेयर- प्रीती गुप्ता
वार्ड नंबर 01 -संतोष कुमार
वार्ड नंबर 02 -सीता देवी
वार्ड नंबर 03 -मालती देवी
वार्ड नंबर 05 -चंदन सिंह
वार्ड नंबर 06 -संजय कुमार
वार्ड नंबर 07 – शुनील कुमार
वार्ड नंबर 08 -संतोष कुमार
वार्ड नंबर 09- हिरालाल साह
वार्ड 10 –उत्तम दास
वार्ड 11–बिभा देवी
वार्ड नंबर 12 शकुंतला देवी
वार्ड नंबर 13- उम्मत खातून
वार्ड नंबर 14 – राधना कुमारी
वार्ड नंबर 15 – जुलेखा राशीद
वार्ड नंबर 16 प्रभात कुमार
वार्ड नंबर 17-सायरा खातून
वार्ड नंबर 18-संजय कुमार जायसवाल
वार्ड नंबर 19-आदित्य आनंद
वार्ड नंबर 20-अख्तरी बेगम
वार्ड नंबर 21-
वार्ड नंबर 22-एहतेशामुल हक
वार्ड नंबर 23 -संजू कुमार निषाद
वार्ड नंबर 24-ज्योति देवी
वार्ड नंबर 25-निशा श्रीवास्तव
वार्ड नंबर 26-मनीषा कुमारी
वार्ड नंबर 27-जयराम सहनी
वार्ड नंबर 28-मनीष भारती
वार्ड नंबर 29-रामशंकर ठाकुर
वार्ड नंबर 30-भरत कुमार यादव
वार्ड नंबर 31-विधापति देवी
वार्ड नंबर 32-डॉली राज
वार्ड नंबर 33-सुधा झा
वार्ड नंबर 34-मोजाहिद आलम
वार्ड नंबर 35-अभिनास कुमार झा
वार्ड नंबर 36-मदन मोहन सिंह
वार्ड नंबर 37-अंकित कुमार
वार्ड नंबर 38-पम्मी शर्मा
वार्ड नंबर 39-रिंकू रानी
गड़हनी नगर पंचायत
मुख्य पार्षद- कुबू निशा
उप मुख्य पार्षद- सुनय कुमार परमार
वार्ड 1–आरती देवी
वार्ड 2–मुन्ना कुमार राम
वार्ड 3–राज किशोर
वार्ड 4–नाजरा खातुन
वार्ड 5–फरीदा खातुन
वार्ड 6–माधुरी देवी
वार्ड 7–अनवरी खातुन
वार्ड 8–चंदन सोनी
वार्ड 9–वार्ड नौ में वार्ड का चुनाव नहीं हुआ है.
वार्ड 10–कलावती देवी
वार्ड 11–ओम प्रकाश–64 (वोट)
प्रेम चंद सिंह–64 (वोट)
प्रेम चंद सिंह लॉटरी के माध्यम से विजयी.
वार्ड 12–ओम प्रकाश कुमार
कोईलवर नगर पंचायत चुनाव परिणाम
मुख्य पार्षद- सरताज आलम
उप मुख्य पार्षद- मनोरमा देवी
वार्ड 1–संध्या देवी
वार्ड 2–धनंजय कुमार यादव
वार्ड 3–शिव कुमार सिंह
वार्ड 4–सीमा देवी
वार्ड 5–शिव कुमारी देवी
वार्ड 6–मुनि देवी
वार्ड 7–सूफिया प्रवीण
वार्ड 8–सविता देवी
वार्ड 9–अरविंद कुमार सिंह
वार्ड 10–समद अंसारी
वार्ड 11–गुड्डी बानो
वार्ड 12–बीरेंद्र प्रसाद राम
वार्ड 13–उषा देवी
वार्ड 14–दुर्गावती देवी
पटना नगर निगम क्षेत्र में वार्ड पार्षद पद पर इन्होंने दर्ज की जीत
वार्ड 1 से छठिया देवी विजयी
वार्ड 2 से बबीता कुमारी विजयी
वार्ड 4 से ऊषा देवी विजयी
वार्ड 8 से रीता रानी विजयी
वार्ड 21 से श्वेता रंजन विजयी
वार्ड 22 से अनीता देवी विजयी
वार्ड 30 से कावेरी सिंह विजयी
वार्ड 38 से आशीष कुमार सिन्हा विजयी
वार्ड 41 से किरण देवी विजयी
वार्ड 56 से किस्मती देवी विजयी
वार्ड 57 से ज्ञात्री देवी विजयी
वार्ड 63 से फैजुल रहमान खान विजयी
वार्ड 64 से अफजा कुरेशी विजयी
वार्ड 65 से तरुणा राय विजयी
बेतिया: गरिमा देवी के सिर पर सजा मेयर का ताज, 63258 मतों के फासले से जीती
बेतिया नगर निगम में मेयर पद पर गरिमा देवी सिकारिया ने जीत की है। जीत का ऐलान होते ही उनके समर्थकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है. गरिमा देवी सिकारिया ने 63258 मतों से विजयी हुई है. उन्हें कुल 73748 मत प्राप्त हुए. वहीं, उनकी प्रतिद्वंद्वी रजिया बेगम को सिर्फ 10490 मिले.
अररिया में मेडिकल की छात्रा बनी मुख्य पार्षद
अररिया के नरपतगंज नगर पंचायत में मेडिकल की छात्रा ने दिग्गजों को हराकर मुख्य पार्षद पद पर जीत दर्ज की है. सन्नू कुमारी डीएमसीएच दरभंगा में फर्स्ट ईयर की छात्रा है. सन्नू कुमारी को 5493 मत प्राप्त हुए. वहीं, निकटतम प्रतिद्वंद्वी सीमा कुमारी 3300 मत लाकर दूसरे स्थान पर रही. पूर्व सांसद सुखदेव पासवान की पत्नी नीलम देवी 1206 मत लाकर तीसरे स्थान पर रही.
समस्तीपुर में अनिता राम बनी मेयर, महेश्वर हजारी की पत्नी हारी
समस्तीपुर नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए मैदान में उतरी विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी की पत्नी संध्या हजारी चुनाव हार गई हैं. उन्हें नगर परिषद की पूर्व चेयरमैन अनिता राम ने पराजित कर दिया है. इसी तरह उपमेयर पद के लिए भाजपा नेता रामबालक पासवान चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुजय कुमार को पराजित कर दिया है. अभी तक जीत-हार की प्रशासनिक घोषणा नहीं की गई है. रामबालक पासवान को 17279 वोट मिले, जबकि उनके निकटम प्रतिद्वंदी सुजय कुमार को 8668 मत मिले. तीसरे स्थान पर मनोज पासवान रहे, जिन्हें 8656 वोट मिला.
समस्तीपुर: लालू कैबिनेट के पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी वार्ड पार्षद बने
राज्य सरकार में पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी ने इस बार अपनी किस्मत नवगठित नगर निगम चुनाव में वार्ड आयुक्त के पद पर आजमाई. इस चुनाव में वे भारी बहुमत से चुनाव जीते. निगम के वार्ड संख्या 38 से उन्होंने अपनी किस्मत आजमायी थी. 1995-2000 के बीच वे लालू प्रसाद के मंत्रीमंडल में पहले राज्य मंत्री बने। फिर कैबिनेट मंत्री बने. गांव में निर्विरोध मुखिया रहे. वे राजद के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं.
दरभंगा: अंजुम आरा मेयर की रेस में आगे
दरभंगा नगर निगम मेयर पद में अंजुम आरा सभी प्रत्याशियों से आगे है. उन्हें अबतक की गिनती में 27606 वोट प्राप्त हुए हैं. वहीं धर्मशिला गुप्ता 19981 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर, निर्माता नायक 17376 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर, मधुबाला सिन्हा 16290 मतों के साथ चौथे नंबर पर है. अभी गिनती जारी है. वहीं, डिप्टी मेयर पद पर नाजिया हसन 27596 वोटों के साथ आगे है. अर्चना झा 22411 वोटों के उन्हें कड़ा मुकाबला दे रही है.
सीता साहू लगभग 2500 वोट से आगे
सीता साहू लगभग 2500 वोट से आगे है. मजहबी को लगभग 14000 वोट आया है. डिप्टी मेयर में रेशमी चंद्रवंशी 3000 वोटों से आगे हैं. अंजना गांधी को लगभग 21000 वोट है.
भागलपुर का अपडेट
वार्ड 01 से प्रीति देवी विजयी
वार्ड 02 से सोनी देवी विजयी
वार्ड 22 से निशा दुबे विजयी
वार्ड 40 से मो. बदरुद्दीन उर्फ चुन्ना विजयी
वार्ड 03 से विकास कुमार विजयी
वार्ड 23 से रश्मि रंजन विजयी
वार्ड 42 से संध्या गुप्ता पुनः विजयी
वार्ड 04 से मनीष यादव विजयी
वार्ड 42 से सरयुग साह विजयी
वार्ड 24 से नुसरत जहां विजयी
वार्ड 43 से अरशदी बेगम विजयी
27 उमर चांद
6 मनोज पासवान
समस्तीपुर: नगर निगम क्षेत्र से वार्ड पार्षद जिन्होंने मारी माजी
वार्ड 1- घनश्याम भरोस पंडित(814)
रविन्द्र कुमार राय (370)
वार्ड 2- अंजू कुमारी(769)
रीता देवी ( 697)
वार्ड 3- आरती कुमारी(437)
चंदा देवी ( 270)
वार्ड 4- अनिल कुमार गुप्ता(741)
शोभा देवी ( 596)
वार्ड 5- पिंकी राय (526)
विनोद राय ( 347)
वार्ड 6- दिनेश कुमार(437)
अमरजीत रजक ( 399)
वार्ड 7- मीना देवी ( 1384)
राजेश पासवान ( 1012)
वार्ड 8- जानकी देवी ( 784)
कुमारी रंजू ( 439)
वार्ड 9- शिवचंद्र यादव ( 653)
मिंटू राज ( 602)
वार्ड 10- प्रियंका कुमारी ( 490)
गीता देवी ( 371)
वार्ड 11- पूनम देवी ( 1077)
कृष्णा देवी ( 504)
वार्ड 12- अर्चना कुमारी (986)
सविता देवी ( 657)
वार्ड 13- घीरज कुमार शर्मा ( 969)
पिंटू कुमार ( 511)
वार्ड 21- सिप्रा कुमारी ( 1160)
सोनम कुमारी ( 831)
वार्ड 22- सुजय कुमार ( 757)
अजीत कुमार ( 616)
वार्ड 23- अर्चना देवी (868)
ज्ञानती देवी (687)
वार्ड 24- बबली देवी ( 674)
नगीना साहिन (473)
वार्ड 25- अभिषेक कुमार ( 425)
रामनरेश सिंह (317)
वार्ड 26- रफिया जबीन ( 790)
नंदनी कुमारी ( 649)
वार्ड 27- जीनत प्रवीण ( 772)
शकीला बानो ( 747)
वार्ड 28- ज्योती कुमारी ( 752)
सविता देवी ( 573)
वार्ड 29- सिरिवती देवी ( 717)
मनिता कुमारी ( 547)
वार्ड 30- रंजना राज (1252)
संगीता देवी ( 475)
वार्ड 31- रंजीत कुमार दास ( 829 )
नागेंद्र पासवान ( 350 )
वार्ड 32- ममता कुवर (581 )
सोनी कुमारी (493 )
वार्ड 33- रूबी कुमारी (1132 )
ज्योति कुमारी ( 255 )
वार्ड 34- नीलम देवी (614)
अभिलिषा नारायनम ( 469)
वार्ड 35- कमलेश कुमार कमलेश ( 1031 )
हरिहर प्रसाद (395)
वार्ड 36- दीपिका कुमारी (533 )
रंजू कुमारी (362 )
वार्ड 37- शिव शंभु कुमार (614 )
बेबी कुमारी (493)
मुजफ्फरपुर: विजेता वार्ड पार्षदों के नाम
वार्ड 1 : उमेश कुमार गुप्ता
वार्ड 3 : मो. अंजार
वार्ड 4 : मो. सज्जाद
वार्ड 5 : मनौवर हुसैन
वार्ड 6 : जफीर फरियादी
वार्ड 7 : सुषमा देवी
वार्ड 8 : रोशन खातून
वार्ड 9 : एनामुल हक
वार्ड 10 : अभिमन्यु कुमार
वार्ड11 : मीरा देवी
वार्ड 12 : ममता कुमारी
वार्ड 13 : पिंकी कुमारी
वार्ड 14 : अमित रंजन
वार्ड 15 : गणिता देवी
वार्ड 16 : रश्मि राउत
वार्ड 17 : मंगल सहनी
वार्ड 18 : संजू देवी
वार्ड 19 : पूनम देवी
वार्ड 20 : संजय केजरीवाल
वार्ड 21 : टाई
वार्ड 22 : वर्षा सिंह
वार्ड 23 : कन्हैया कुमार
वार्ड 24 : शोभा देवी
समस्तीपुर नगर निगम रिजल्ट
समस्तीपुर नगर निगम के उप मुख्य पार्षद पद का परिणाम घोषित हो गया है. रामबालक पासवान (17279 वोट) ने सूजय कुमार (8669 वोट) को हराया है. तीसरे स्थान पर मनोज पासवान हैं. इन्हें 8656 वोट मिला है.
गया: नगर निगम का चुनाव परिणाम
वार्ड संख्या 1 से स्वर्ण लता बर्मा विजयी
वार्ड संख्या दो से जया देवी विजयी
वार्ड संख्या 3 से लाझो देवी विजयी
वार्ड संख्या 4 से अनुपमा देवी विजयी
वार्ड संख्या 5 से जयप्रकाश कुमार यादव विजयी
वार्ड संख्या 9 से सुचित्रा कुमारी विजयी. इन्होंने पूर्व मेयर आशा देवी को हराया है.
वार्ड संख्या 8 से बबीता देवी विजयी
वार्ड संख्या 10 से गोपाल प्रसाद विजयी. इन्होंने पूर्व मेयर गणेश पासवान को पराजित किया है.
वार्ड संख्या 11 से कुंदन कुमार विजयी. इन्होंने डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव को पराजित किया है.
वार्ड संख्या 12 में डिंपल कुमार विजयी
समस्तीपुर नगर निगम चुनाव परिणाम अपडेट
मेयर पद
अनिता राम : 12878 आगे
किरण कुमारी : 8636 पीछे
संघ्या हजारी : 6647 पीछे
उप मेयर पद
रामबालक पासवान : 13109 आगे
सुजय कुमार: 7098 पीछे
जीवछ पासवान: 5939 पीछे
मुंगेर : अब तक के परिणाम
वार्ड 1 विजेता अंशु वाला 1058
उपविजेता विभा देवी 328
वार्ड 2 विजेता मीना देवी 686
उपविजेता लक्ष्मी मीरा शर्मा 429
वार्ड 3 विजेता हीरो यादव 673
उपविजेता विश्वजीत 451
वार्ड 4 विजेता शंकर रजक 887
उपविजेता मोहन कुमार चौधरी 751
वार्ड 5 विजेता उर्मिला देवी 752
उपविजेता निशा भारती 390
वार्ड 6 निर्विरोध संगीता देवी
वार्ड 7 विजेता तनवीर आलम 901
उपविजेता विकास चंद्र 793
वार्ड 8 विजेता कुमार चंद्रगुप्ता 982
उपविजेता रीता कुमारी 887
वार्ड 9 विजेता नीलू सिंह 946
उपविजेता प्रियंका कुमारी 855
वार्ड 10 विजेता राजेश कुमार ठाकुर 899
उपविजेता अमित कुमार 564
वार्ड 11 विजेता राहुल कुमार गुप्ता 610
उपविजेता गुड़िया देवी 536
वार्ड 12 विजेता रफत फातमा 770
उपविजेता तहमीना इलियास 454
वार्ड 13 विजेता राजेश कुमार रजक 584
उपविजेता सुंदरी देवी 411
वार्ड 14 विजेता संजय उर्फ पप्पू मंडल 650
उपविजेता अब्दुल कादिर 363
वार्ड 15 विजेता ज्योति पोद्दार 783
उपविजेता नेक परवीन 541
वार्ड 16 निर्विरोध बेबी देवी
वार्ड 17 विजेता श्वेता रानी 920
उपविजेता सुप्रिया सिन्हा 547
वार्ड 18 विजेता प्रसून कुमार 432
उपविजेता सदानंद सिंह 228
वार्ड 19 विजेता पूनम देवी 1038
उपविजेता गुलशन बनो 1034
वार्ड 20 विजेता मन्नत आलम 821
उपविजेता अफसाना परवीन 781
वार्ड 21 विजेता अबुल हसन 757
उपविजेता जुबैन खातून 611
वार्ड 22 विजेता पंकज कुमार 379
उपविजेता विकास यादव 325
वार्ड 23 विजेता नसरीन बानो 652
उपविजेता वंदना गुप्ता 403
वार्ड 24 विजेता अमोद कुमार 679
उपविजेता संजीव कुमार 537
वार्ड 25 विजेता इशरत बेगम 978
उपविजेता उषाकिरण 533
वार्ड 26 विजेता सुजीत पोद्दार 619
उपविजेता कृष्ण मोहन 484
वार्ड 27 विजेता अनिल सिंह 543
उपविजेता कैलाश मंडल 466
सीता साहू 3036 वोटों से आगे
पटना नगर निगम से मेयर पद के लिए 32 लोग मैदान में हैं. सीता साहू की टक्कर अफजल इमाम की पत्नी मजहबी से हो रही. ताजा अपडेट के अनुसार सीता साहू 3036 वोटों से आगे चल रही हैं.
समस्तीपुर जिले की मुसरीघरारी नगर पंचायत का रिजल्ट
वार्ड 01 शहवाज हुसैन ( 254)
शारिक वारिस (235)
वार्ड 02 अस्मत आरा ( 327)
मीरा देवी ( 102)
वार्ड 03 घर्मशीला देवी ( 172)
शबनम बेगम ( 128)
वार्ड 04 राजेश कुमार यादव (185)
वसीम ( 111)
वार्ड 05 अशोक कुमार (185)
अमर कुमार (180)
गोरौल नगर पंचायत अपडेट
वार्ड 1 से जुली कुमारी
वार्ड 2 से कपिल देव पासवान
वार्ड 3 से रामू राय
वार्ड 4 से रईसा खातून
वार्ड 5 से सुजीत कुमार
वार्ड 6 से विकास कुमार
वार्ड 7 से अंजू कुमारी
वार्ड 8 से वैजयंती माला
मुख्य पार्षद की रेस में नागेंद्र दास आगे चल रहे हैं. उप पार्षद पद की प्रत्याशी धनमनती देवी आगे चल रही है.
पटना का अपडेड
पटना में वार्ड संख्या 39 से राहुल यादव वार्ड संख्या 47 से सतीश कुमार वार्ड संख्या 8 से रीता रानी विजयी घोषित. वार्ड 63 में फैजुर रहमान जीते हैं.
पटना: उपमहापौर पद पर कांटे की टक्कर
पटना नगर निगम के उपमहापौर के लिए हो रहे मतगणना में सबसे आगे रेशमी चंद्रवंशी चल रही हैं. उन्हें 14733 वोट मिले हैं. दूसरे स्थान पर आंजना गांधी चल रही हैं. इन्हें 14128 मत मिला है.
आरा: पुराने वार्ड पार्षद चुनाव हारे, जनता ने नए चेहरों को दिया मौका
वार्ड 1 से कौसर जहां
वार्ड 2 से किरण देवी
वार्ड 3 से गुलशन खातून
वार्ड 4 से लालपरी देवी
वार्ड 5 से रंजित सिंह
वार्ड 6 से मालती देवी (निर्विरोध)
वार्ड 7 से जीतू चौरसिया
वार्ड 8 से सम्राट सक्सेना
वार्ड 9 से रानी सिंह
वार्ड 10 से लल्लू कुमार
वार्ड 11 से आशा देवी
वार्ड 12 से रंजना श्रीवास्तव
वार्ड 13 से मोनू यादव
वार्ड 14 से महेंद्र प्रसाद (पहले इनकी पत्नी थीं)
वार्ड 25 से जाकिर हुसैन (निर्विरोध)
अब तक के परिणाम में सभी पुराने वार्ड पार्षद चुनाव हार गए हैं. इस बार जनता ने नए चेहरों को मौका दिया है.
आरा नगर निगम क्षेत्र से मेयर प्रत्याशी इंदू देवी 10000 वोटों से आगे चल रहीं हैं. उप मेयर में पूनम देवी 14 हजार मतों से आगे हैं.
सुपौल: बीरपुर नगर पंचायत वार्ड पार्षद जीते
मुख्य पार्षद- सुशील कुमार
उप मुख्य पार्षद- रीमा दास
वार्ड 1 – संगीत देवी
वार्ड 2 – रत्नेश कुमार
वार्ड 3 – आलोक कुमार कर्ण
वार्ड 4 – सुधीरा देवी
वार्ड 5 – कौशल्या देवी
वार्ड 6 – साधना सिंह
वार्ड 7 – जाहिदा प्रवीण
वार्ड 8 – कमल कुमार सिंह
वार्ड 9 – अजित कुमार गुप्ता
वार्ड 10 – अंजलि प्रिया पटेल
वार्ड 11 – जाहिदा प्रवीण
वार्ड 12 – रंजीत कुमार सिंह
वार्ड 13 – ललिता मिश्रा
सबौर नगर पंचायत का परिणाम
सबौर नगर पंचायत
दीपशिखा- अध्यक्ष
आनंद कुमार- उपाध्यक्ष
दरभंगा: अंजुम आरा पिछड़े, मेयर पद पर धर्मशिला गुप्ता आगे निकले
दरभंगा नगर निगम मेयर और डिप्टी मेयर पद पर प्रत्याशियों को अबतक मिले वोटों की संख्या-
मेयर प्रत्याशियों की सूची
धर्मशिला गुप्ता 14331
निर्माता नायक 12472
अंजुम आरा 12442
मधुबाला सिन्हा 10067
डिप्टी मेयर प्रत्याशियों की सूची
अर्चना झा 17987
पिंकी देवी 13286
नाजिया हसन 12983
आशा देवी 7664
समस्तीपुर में उप मुख्य पार्षद पर रामबालक पासवान आगे
समस्तीपुर नगर निगम में उप मुख्य पार्षद पर रामबालक पासवान 13109 वोट पाकर आगे चल रहे हैं. दूसरे स्थान पर सुजय कुमार को 7098 वत मिले हैं. तीसरे नंबर पर जीवछ पासवान को 5939 वोट मिले हैं.
समस्तीपुर में मेयर पद पर अनिता और किरण के बीच दिलचस्प मुकाबला
समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र में मेयर पद पर अनिता राम और किरण कुमारी के बीच कांटे की टक्कर जारी है. अबतक के रुझानों के अनुसार, अनिता राम 12878 मतों से आगे चल रही है. वहीं, किरण कुमारी को 8636 मत प्राप्त हुए हैं.
पटना में अपनी ही जेठानी से मिली हार
पटना वार्ड पार्षद 21: श्वेता रंजन वार्ड नंबर 21 से जीत गई हैं. वह 3470 वोटों से जीती हैं. उन्होंने अपनी जेठानी को हराया है. वर्तमान पार्षद पिंकी कुमारी को 1456 वोट आए हैं जबकि श्वेता को 4926 वोट मिले हैं. श्वेता रंजन के पति रोहित राज रणधीर और पिंकी कुमारी के पति रंजीत दोनों भाई हैं.
सिंहवाड़ा नगर पंचायत का परिणाम
दरभंगा जिले की सिंहवाड़ा नगर पंचायत में मुख्य पार्षद पद पर प्रेम कुमार व उप मुख्य पार्षद में दीपू कुमार उर्फ छोटू निर्वाचित हुए हैं. भरवारा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सुनील कुमार भारती और उप मुख्य पार्षद में अवधेश साह निर्वाचित हुए हैं.
दरभंगा में मेयर पद पर अंजुम आरा आगे
दरभंगा नगर निगम के मेयर पद की रेस में अंजुम आरा और डिप्टी मेयर के पद पर अर्चना झा अपने प्रतिद्वंदियों से आगे चल रही हैं.
पटना में मेयर के पद पर सीता साहू सभी प्रत्याशियों से आगे
पटना नगर निगम की महापौर पद पर सीता साहू आगे चल रही है.
वार्ड वार्षद पर इन्होंने दर्ज की जीत
वार्ड 1 से छठिया देवी विजयी
वार्ड संख्या 8 से रीता रानी विजयी
वार्ड 38 से आशीष कुमार सिन्हा विजयी
वार्ड 21 में श्वेता रंजन विजयी
वार्ड 56 से किस्मती देवी विजयी
वार्ड संख्या 57 से ज्ञात्री देवी विजयी
वार्ड संख्या 63 से फैजुल रहमान खान विजयी
वार्ड संख्या 64 से अफजा कुरेशी विजयी
मुजफ्फरपुर में निवर्तमान महापौर राकेश कुमार चल रहे आगे
मुजफ्फरपुर नगर निगम में पहले राउंड की मतगणना में निवर्तमान महापौर राकेश कुमार आगे चल रहे हैं. उन्हें राकेश 689 वोट मिले हैं. वहीं, सुरेश कुमार 318 वोटों के साथ दूसरे और निर्मला साहू 227 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर है. उप मुख्य पार्षद की तो डिप्टी मेयर की रेस में मोनालिसा 1157 वोटों से आगे हैं. शब्बीर अहमद 1082 वोटों के साथ उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
भागलपुर मेयर चुनाव अपडेट
6 हजार मतों से आगे बसुंधरा लाल, दो नम्बर पर गजाला परवीन, सीमा साह तीन नम्बर पर. चौथे राउंड का गिनती प्रारंभ हो रही है जिसमें वार्ड संख्या पांच 6 26 27 43 एवं 44 वोट का गिनती होगी. वार्ड 24 से नुसरत जहान विजयी.
दरभंगा नगर निगम वार्ड पार्षद रिजल्ट
वार्ड 1 – तबस्सुम खातून
वार्ड 2 – जयंती देवी
वार्ड 3 – कुमकुम कुमारी
वार्ड 4 -श्याम शर्मा
वार्ड 5 – पूजा मंडल
वार्ड 6- नारद यादव
वार्ड 7- ईश्वर मण्डल
वार्ड 8- मिथिलेश राय
वार्ड 9-राकेश पासवान
वार्ड 10-अमृता जलान
वार्ड 11-सोनी पूर्वे
वार्ड 12-मुकेश महाशेठ
वार्ड संख्या 13- राजीव कुमार सिंह
वार्ड संख्या 14- राखी कुमारी
वार्ड संख्या 15- सुचित्रा रानी
वार्ड संख्या 16- पूर्व मेयर गौरी पासवान
वार्ड 17- अंजना देवी
वार्ड 18- विश्वपति मिश्र
वार्ड 19- रवि मोहन
वार्ड 20- नुसरत प्रवीण
वार्ड 21- नवीन सिन्हा
वार्ड 22- रिंकू देवी
वार्ड 23- चांदनी देवी
वार्ड 24- खालिद उजमा
वार्ड 25- फिरोज आलम
वार्ड 26- अजय महतो
पटना: वार्ड 56 अपडेट
पटना नगर निगम के वार्ड 56 से किस्मती देवी विजयी घोषित हुई. उन्हें 4540 वोट प्राप्त हुए. दूसरे स्थान पर विशाल रहे, जिन्हें 3638 मत प्राप्त हुए हैं.
पटना: वार्ड 38 अपडेट
पटना नगर निगम के वार्ड 38 से आशीष कुमार सिन्हा विजई घोषित हुए. यह पहले स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य थे.
पटना मेयर के पद पर सीता साहू आगे
पटना. मेयर के पद पर सीता साहू सभी प्रत्याशियों से आगे पटना नगर निगम की महापौर पद पर सीता साहू आगे चल रही है. दो टेबल पर मतगणना हो चुकी है. सीता साहू 5308 वोटों से आगे चल रही हैं. पहले टेबल पर उन्हें 2966 और दूसरे पर 2308 वोट मिले हैं. अन्य प्रत्याशी काफी पीछे चल रहे हैं.
बखरी नगर परिषद में इन प्रत्याशियों को मिली जीत
वार्ड 1 से कुमारी पिंकी विजयी
वार्ड 2 से आलम आरा विजयी
वार्ड 3 से शिवनारायण दास विजयी
वार्ड 4 से काजल कुमारी विजयी
वार्ड 5 से अमृता कुमारी विजयी
वार्ड 6 से सौरभ कुमार विजयी
वार्ड 7 से रूबी कुमारी विजयी
समस्तीपुर नगर निगम के अब तक के अपडेट
वार्ड 1- घनश्याम भरोस पंडित (814)
रविन्द्र कुमार राय (370)
वार्ड 2- अंजू कुमारी(769)
रीता देवी ( 697)
वार्ड 3- आरती कुमारी(437)
चंदा देवी ( 270)
वार्ड 4- अनिल कुमार गुप्ता(741)
शोभा देवी ( 596)
वार्ड 5- पिंकी राय (526)
विनोद राय ( 347)
वार्ड 6- दिनेश कुमार(437)
अमरजीत रजक ( 399)
वार्ड 7- मीना देवी ( 1384 )
राजेश पासवान ( 1012)
सीतामढ़ी में मेयर की रेस में सुवांश राय आगे
सीतामढ़ी में मेयर के पद पर सुवांश राय और रौनक जहां के बीच कांटे की टक्कर हैं. फिलहाल वोटों की गिनती में रौनक जहां पीछे है.
सुवांश राय- 1904
रौनक जहां- 1746
विशाल कुमार- 852
समस्तीपुर की मेयर बनने की रेस में किरण कुमारी आगे
समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र में मेयर पद के उमीदवारों में कुल 216 ईवीएम मशीन की गिनती होनी है, जिसमें से 57 ईवीएम की गिनती हो चुकी हैं. किरण कुमारी 7361 मत प्राप्त कर आगे चल रही है. वहीं, उनके निकटम अनिता राम 6463 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर बनी हुई है. विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी की पत्नी संध्या हजारी 3616 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर है.
सासाराम: अब तक आये परिणाम
सासाराम नगर निगम में वार्ड पार्षद के पद पर विजेताओं की सूची
1- रुखसार फिरदौस
2- गुड्डू पासवान
3- जितेंद्र नटराज
5- खुशबुन कुरैशी
6- सरोज कुमार
7- अमित कुमार
8- निशु देवी
9- दशमातो देवी
11- शैलेश कुमार
कटिहार: मेयर पद पर उषा देवी अग्रवाल 7800 मतों से आगे
कटिहार नगर निगम क्षेत्र में मेयर पद पर प्रत्याशी उषा देवी अग्रवाल 7800 मतों के साथ पुष्पा देवी से आगे चल रही हैं. वहीं, कटिहार नगर निगम वार्ड दो से मुशरत जहां, वार्ड एक से मुनिलाल उरांव, तीन से संजय तांती और वार्ड सात से आलोक वर्मा, वार्ड छह से रेखा देवी ने जीत दर्ज की है.
आरा: मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद पद का आया परिणाम
आरा में गड़हनी नगर पंचायत क्षेत्र में मुख्य पार्षद पद पर कुबू निशां और उप मुख्य पार्षद सुनय परमार चुनाव ने जीत दर्ज की है.
नालंदा में भी कई वार्ड का रिजल्ट आया
नालंदा नगर निगम वार्ड संख्या एक से पूर्व मेयर वीणा कुमारी, वार्ड दो से संतोष पासवान की मां आशा देवी, वार्ड नंबर 20 से नेहा शर्मा की जीत हुई है. वहीं वार्ड नंबर 37 से संजय आजाद जीते हैं. वार्ड नंबर 21 से शोभा देवी की जीत हुई है.
बेतिया नगर निगम वार्ड- देखें कौन जीता
वार्ड 1 – जावेद आलम
वार्ड 2 – अनुराधा यादव
वार्ड 3 – सहमत अली
वार्ड 4 – कुंती देवी
वार्ड 5 – गुड़िया देवी
वार्ड 6 – जिनन्त प्रवीण
वार्ड 7 – मनोज कुमार
वार्ड 8 – कुमार सराफ
वार्ड 9 – पल्लवी कुमारी
वार्ड 10 – नाजिया प्रवीण
वार्ड 11 – शकीला खातून
वार्ड 12 – संगीता देवी
वार्ड 13 – रिंकू देवी
वार्ड 14 – सुनैना देवी
वार्ड 15 – अफरीना खातून
वार्ड 16 – ममता मिश्रा
वार्ड 17 – रोहित सिकारिया
वार्ड 18 – सबिता देवी
वार्ड 19 – गज्जाफी
वार्ड 20 – दीपक राम
सुपौल से अब तक का अपडेट
पिपरा नगर पंचायत में चेयरमैन पद से मनोज सिंह लगभग 300 मतों से विजयी घोषित हुए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसंत कुमार गुप्ता को हराया है. पिपरा नगर पंचायत से ही उप मुख्य पार्षद पद से अरुण कुमार गुप्ता को विजयी घोषित किया गया है.
पटना वार्ड नंबर 21 से इन्हें मिली जीत
पटना के वार्ड नंबर 21 से श्वेता रंजन की जीत हुई है. पटना नगर निकाया चुनाव के परिणाम अब सामने आने लगे हैं. पटना नगर निगम वार्ड 1 से छठिया देवी ने जीत हासिल की है. वहीं वार्ड 47 से सतीश गुप्ता चुनाव जीत चुके हैं.
भागलपुर में तीसरे राउंड की मतगणना शुरू
नगर निगम भागलपुर वार्ड संख्या 4 5 24 25 42 एवं 43 तीसरे राउंड में मतगणना शुरू. नगर पंचायत हबीबपुर वार्ड संख्या 1 से इफ्तिखार अहमद उर्फ टिंकू21 मत से जीते. वार्ड 23 से रश्मि रंजन की जीत. मेयर गिनती शुरू.
बेतिया से सुरभि घई 27 वोटों से पीछे
बेतिया में पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी की बहू पीछे चल रही हैं. पूर्व डिप्टी सीएम की बहू सुरभि घई 27 हजार वोटों से पीछे हैं. गरिमा सिकारिया 27 हजार वोटों से आगे हैं. वोटों का अंतर शुरू से ही काफी रहा है.
समस्तीपुर में अब तक का परिणाम
समस्तीपुर नगर निगम चुनाव के तहत वार्ड पार्षद पद पर वार्ड नं एक से घनश्याम भरोष पंडित 814 मत लाकर विजयी हुए हैं. वहीं वार्ड नंबर दो से अंजू कुमारी की जीत मिली है. अंजू को कुल 769 वोट मिले हैं.
अरेराज नगर पंचायत: वार्ड कमिश्नर जीते
वार्ड- 1 से हरिनंदन राम
वार्ड- 2 से नारायण प्रसाद
वार्ड- 3 से बच्चा प्रसाद
वार्ड- 4 से स्वाति आनंद
मोतिहारी नगर निगम वार्ड पार्षद
वार्ड नंबर 01 – संतोष कुमार जीते
वार्ड नंबर 02 – सीता देवी जीती
वार्ड नंबर 03 -मालती देवी जीती
वार्ड नंबर 04 – मिना देवी जीती
वार्ड नंबर 05 – चंदन सिंह जीते
वार्ड नंबर 10 से – उत्तम दास विजेता बने
दरभंगा: अब तक के नतीजे देखें
वार्ड 1 से विजेता – तबस्सुम खातून
वार्ड 2 से विजेता – जयंती देवी
वार्ड 3 से विजेता – कुमकुम कुमारी
वार्ड 4 से विजेता – श्याम शर्मा
वार्ड 5 से विजेता – पूजा मंडल 212 वोट से
वार्ड 6 से विजेता – नारद यादव
महापौर के पद के लिए धर्मशीला गुप्ता आगे चल रही हैं.
सीतामढ़ी: नगर निगम के कुल 46 वार्डों में से 22 के परिणाम घोषित
वार्ड 1 से राजदेव साह
वार्ड 2 से शत्रुध्न कुमार
वार्ड 3 से शबनम अंसारी
वार्ड 4 अंशुल प्रकाश
वार्ड 5 से युसुफ अंसारी
वार्ड 6 से सुधीर कुमार
वार्ड 7 से सुशीला देवी
वार्ड 8 से ललन प्रसाद
वार्ड 9 से सीमा देवी
वार्ड 10 से रानी देवी
वार्ड 11 से अमृतेश मिश्रा
वार्ड 12 से गीता देवी
वार्ड 15 से सलोनी देवी
वार्ड 16 से अमरेंद्र कुमार पासवान
वार्ड 17 से मंजू देवी
वार्ड 18 श्यामबाबू महतो
वार्ड 19 सुरेंद्र प्रसाद
वार्ड 20 आशुतोष कुमार यादव
वार्ड 22 बिंदु सिंह
आरा मतगणना केंद्र पर हंगामा
आरा मतगणना केंद्र पर हंगामा, उम्मीदवारों ने लगाया कुव्यवस्था का आरोप.
भागलपुर से आया पहला नतीजा
भागलपुर से आया पहला नतीजा, वार्ड 22 से निशा दुबे 644 वोट से जीती. निशा दुबे 5वीं बार जीत दर्ज की है. वहीं वार्ड एक से गेंदा देवी 67 मतों से जीत दर्ज की हैं. वार्ड संख्या 40 बदरुद्दीन उर्फ चुन्ना 1616 मतों से आगे चल रहे हैं.
पहले राउंड की गिनती खत्म, थोड़ी देर में आयेगा रुझान
दूसरे चरण के तहत बिहार के 17 नगर निगमों में मेयर के चुनाव के लिए मतगणना का काम जारी है. पहले चरण की गिनती पूरी कर ली गयी है. थोड़ी देर में रुझान सामने आयेंगे.
पटना नगर निगम में जबरदस्त टक्कर
दूसरे चरण के तहत बिहार के 17 नगर निगम में चुनाव हुए थे. रिजल्ट को लेकर सबकी नजरें पटना नगर निगम पर टिकी हैं. पटना नगर निगम में 32 प्रत्याशी मेयर पद के लिए मैदान में हैं, लेकिन खास मुकाबला पटना की पूर्व मेयर रह चुकीं सीता साहू और अफजल इमाम के बीच माना जा रहा है. इस बार के चुनाव से पहले सीता साहू पांच साल तक पटना की मेयर थीं. वहीं सीता साहू से पहले पांच साल तक अफजल इमाम मेयर रह चुके हैं.
महेश्वर हजारी की पत्नी भी मैदान में
समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र से मेयर पद पर 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. सबसे चर्चित चेहरा बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी की पत्नी संध्या हजारी हैं. कांग्रेस की नेता अनिता राम के अलावा बीजेपी के कृष्ण बालक की पत्नी कविता कुमारी भी चुनाव मैदान में हैं. देखना होगा कि आज किस पर जनता अपना विश्वास जताती है.
मतगणना शुरू, दो घंटे बाद आयेंगे परिणामों का रुझान
सुबह आठ बजे मतगणना केंद्र पर मतों की गिनती का काम शुरू हो गया है. दो घंटे बाद परिणाम का रुझान आने की संभावना है. पटना में मेयर पद के लिए 32, डिप्टी मेयर के लिए 16 व वार्ड पार्षद के लिए 477 प्रत्याशी हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मतगणना निष्पक्ष व शांतिपूर्ण होगी. इसके लिए सभी इंतजाम किये गये हैं. मतगणना में लगे सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को निर्देश दिया गया है. मतगणना के लिए सारी तैयारी पूरी हो गयी है.
काउंटिंग के लिए बगैर पास के किसी का भी जाना वर्जित
पटना के एएन कॉलेज में काउंटिंग के लिए बगैर पास के किसी का भी जाना वर्जित होगा. 100 मीटर की दूरी तक धारा-144 लागू रहेगी. रिजल्ट आने के बाद किसी भी तरह का जुलूस, प्रदर्शन आदि पर रोक लगायी गयी है. निगम में कुल वार्डों की संख्या 75 है. 74 वार्ड पार्षदों के लिए अलग-अलग राउंड में मतगणना होगी. वार्ड संख्या 28 में वार्ड पार्षद के निर्विरोध चुने जाने से वोटिंग नहीं हुई थी. उस वार्ड में केवल मेयर व डिप्टी मेयर के लिए पड़े वोटों की गिनती होगी.
पटना में 22 कमरे में 320 टेबल पर काउंटिंग की व्यवस्था
एएन कॉलेज में वोटों की गिनती अलग-अलग हॉल में होगी. इसके लिए 22 कमरे में 320 टेबल पर काउंटिंग की व्यवस्था है. सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू होगी. काउंटिंग के लिए 1056 कर्मियों को लगाया गया है. इसमें 352 मतगणना सहायक, 352 मतगणना पर्यवेक्षक व 352 माइक्रो ऑब्जर्वर शामिल हैं. इसके अलावा 10 फीसदी मतगणना कर्मियों को सुरक्षित रखा गया है. सुरक्षित मतगणना कर्मियों की संख्या 96 है.
मेयर के लिए चार कमरे में 100 टेबल पर होगी गिनती
पटना में वार्ड पार्षद, डिप्टी मेयर व मेयर पद के लिए प्रत्याशियों को पड़े वोटों की गिनती अलग-अलग हॉल में होगी. मेयर पद के लिए एग्जामिनेशन ब्लॉक में वोट गिने जायेंगे. इसके लिए चार कमरे में 100 टेबल पर व्यवस्था की गयी है. डिप्टी मेयर पद के लिए एजुकेशन भवन के 10 कमरों में 108 टेबल पर वोटों की गिनती होगी. वार्ड पार्षद पद के लिए जूलॉजी ब्लॉक (वार्ड संख्या 1-7), सीआरपीएफ ब्लॉक/ सत्येंद्र ब्लॉक (वार्ड संख्या 8-37) व आर्ट्स बिल्डिंग में ( 38 वार्ड) के लिए आठ कमरों में 112 टेबल का इंतजाम है. वार्ड पार्षद, डिप्टी मेयर व मेयर पद के लिए मतगणना कर्मियों का प्रवेश अलग-अलग गेट से होगा.
पटना के एएन कॉलेज में सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना
पटना नगर निगम के वार्ड पार्षद, डिप्टी मेयर व मेयर पद के लिए बुधवार को वोटों की गिनती शुक्रवार को एएन कॉलेज में सुबह आठ बजे से शुरू होगी. मेयर पद का फैसला 19 राउंड की वोटों की गिनती और डिप्टी मेयर पद के लिए 18 राउंड की वोटों की गिनती के बाद होगा. 22 कमरों में 320 टेबल पर काउंटिंग होनी है.
दूसरे चरण में 14 वार्ड पार्षद पद के प्रत्याशियों निर्विरोध जीते
दूसरे चरण में 14 वार्ड पार्षद पद के प्रत्याशियों को निर्विरोध चुन लिया गया है. आज शाम तक दूसरे चरण का परिणाम सामने आ जायेगा. रिजल्ट देखने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट sec.bihar.gov.in पर आपको चुनाव के परिणाम दिख जाएंगे.