बिहार में नक्सलियों का अब पूरी तरह होगा सफाया, तैयार हो गया है बड़ा प्लान, जानिए क्या है तैयारी…
Bihar Naxal News: बिहार से नक्सलियों का अब पूरी तरह से सफाया होगा. इसे लेकर बड़ी तैयारी हो चुकी है. जानिए कितने महीने के अंदर नक्सलियों का क्लीन स्वीप किया जाएगा...
Bihar Naxal News: बिहार से अब नक्सलियों का पूरी तरह सफाया किया जाएगा. इसे लेकर केंद्र और राज्य दोनों जगह बड़ी तैयारी चल रही है. केंद्र सरकार ने नक्सलियों के पूर्ण सफाए के लिए व्यापक अभियान की शुरुआत की है और इसके मद्देनजर बिहार में भी अभियान शुरू हो रहा है. इस अभियान को एसएसबी समेत केंद्र और राज्य की एसटीएफ व अन्य मिलकर अंजाम देंगे. एसएसबी पटना सीमांत के आइजी ने इसे लेकर बड़ी जानकारी दी है.
बिहार में नक्सलियों का होगा क्लीन स्वीप
बिहार में नक्सली गतिविधियां अभी भी कई जगहों पर सामने आती रहती हैं. नक्सलियों के क्लीन स्वीप को लेकर केंद्र सरकार सख्त है और इसे लेकर अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को सशस्त्र सीमा बल (SSB) पटना सीमांत कार्यालय के आइजी नैयर हसनैन खान ने क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में नक्सलियों के खिलाफ होने वाली कार्रवाई के बारे में बताया.
ALSO READ: बिहार के सृजन घोटाले में एक और बड़ी गिरफ्तारी, मनोरमा देवी का करीबी सतीश झा गाजियाबाद में धराया
क्या है नक्सलियों के खिलाफ रणनीति?
बिहार में नक्सलियों का क्लीन स्वीप करने के लिए कितने महीनों का टारगेट सेट किया गया है इसकी भी जानकारी सामने आयी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आइजी नैयर हसनैन खान ने बताया कि अगामी चार से पांच महीने में बिहार के सभी जिलों में नक्सलियों का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा. इसे लेकर व्यापक अभियान की जानकारी उन्होंने दी.
नक्सली रह-रहकर फन उठा रहे
गौरतलब है कि नक्सलियों की गतिविधि आए दिन बिहार के अलग-अलग जिलों में सामने आती है. हाल की घटनाओं की बात करें तो जमुई में एक निर्माणाधीन पुल के संवेदक के लिए पर्चा चिपकाया गया था. संवेदक को जान से मारने की धमकी नक्सलियों के द्वारा दी गयी थी जिसके बाद ताबड़तोड़ छापेमारी भी चली. वहीं औरंगाबाद में आए दिन प्रेशर आईईडी बरामद होते हैं.
औरंगाबाद में फिर मिले प्रेशर आईईडी
औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र के लड्डूईयां पहाड़ से तीन प्रेसर आईईडी को हाल में बरामद किया गया. चार-चार किलो की ये आइइडी थी जिसे नक्सलियों ने जवानों को उड़ाने के लिए छिपाकर बिछाया था. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कोबरा 205 के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी चल रही थी जिसमें ये आईईडी बरामद किए गए थे.