Bihar: बिहार में बड़ा हुआ एनडीए का कुनबा, उपचुनाव के बाद अब किस दल के कितने विधायक, जानिए
Bihar: बिहार की चार सीटों पर आए चुनाव परिणाम के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का कुनबा और बढ़ गया है. आइये जानते हैं इस गठबंधन में अब किस पार्टी के कितने विधायक हो गए हैं.
Bihar: बिहार में सत्ताधारी गठबंधन में शामिल दलों की ताकत पहले की तुलना में और बढ़ गई है. चार सीटों के आये चुनाव परिणाम के बाद एनडीए के तीन साथी दलों के विधायकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. बीजेपी नेता इसे अगले वर्ष बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव का ट्रेलर बता रहे हैं. बीजेपी नेता और बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि अब राज्य की जनता जंगलराज के दौर में वापस नहीं जाना चाहती है. अगले साल राजद का सूपड़ा साफ हो जायेगा और लालू यादव की पार्टी को कोई पूछने वाला नहीं बचेगा.
एनडीए का आंकड़ा जानिए
बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा में एनडीए का आंकड़ा अब 137 हो चुका है. वहीं महागठबंधन के विधायकों की संख्या अब 106 ही रह गई है. भारतीय जनता पार्टी पहले ही नंबर- 1 पार्टी बन चुकी थी. रामगढ़ और तरारी में मिली शानदार जीत के बाद बीजेपी विधायकों की संख्या 78 से बढ़कर 80 हो गई है. इसके अलावा बेलागंज में जीत के बाद जदयू विधायकों की संख्या 44 से बढ़कर 45 हो गई है. जीतन राम मांझी की हम पार्टी के विधायकों की संख्या चार हो गई है.
विपक्ष के विधायकों की संख्या
उपचुनाव बाद लालू यादव की राजद के विधायकों की संख्या तकनीकी तौर पर तो 77 है, लेकिन उसके चार विधायक बगावत कर नीतीश सरकार के साथ जा चुके हैं. इस वजह से राजद के विधायकों की संख्या 73 रह गई है. कांग्रेस के 19 विधायक हैं, लेकिन इस पार्टी के भी दो विधायक एनडीए सरकार के साथ जा चुके हैं. ऐसे में कांग्रेस के भी विधायकों की संख्या 17 ही रह गई है. वहीं. भाकपा माले के पास 11, माकपा के पास 2, एआईएमआईएम के पास 1 और 2 निर्दलीय विधायक हैं.
इसे भी पढ़ें: ‘Bihar By Election में एनडीए की जीत 2025 विधानसभा चुनाव का ट्रेलर’: BJP