आरजेडी का कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर 14-15 मार्च को राजगीर में, एनडीए ने किया कटाक्ष

RJD, आरजेडी

By Samir Kumar | March 3, 2020 10:41 PM

पटना : बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद के आगामी 14-15 मार्च को नालंदा जिले के राजगीर में आयोजित होने वाले कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर पर प्रदेश में सत्तारूढ़ राजग ने कटाक्ष किया है. बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राजद के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘जिन राजनीतिक दलों की कोई सुचिंतित विचारधारा होती है और कुछ सिद्धातों का पालन करते हैं, उनके कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग या प्रशिक्षण के लिए शिविर लगते हैं, तो बात समझ में आती है.”

सुशील मोदी ने राजद और पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘जो पार्टी लाठी में तेल पिलाने में भरोसा रखती है, सजायाफ्ता व्यक्ति को 22 साल से अध्यक्ष बनाये रखती है, घोटाले-बेनामी संपत्ति बनाने में माहिर हो चुकी हो और अफसरों को हड़काकर शासन का राजनीतिकरण करती रही हो, उसके कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण शिविर का नाटक करने की क्या जरूरत है?”

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने बताया कि उनकी पार्टी का कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आगामी 14-15 मार्च को नालंदा जिले के राजगीर में आयोजित किया जायेगा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी पर कटाक्ष करते हुए सवाल किया कि ‘‘क्या नवीं फेल द्वारा राजद कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा.”

बिहार विधान परिषद में राजद सदस्य सुबोध राय ने संजय के कटाक्ष पर पलटवार करते हुए पूछा, ‘‘क्या राजगीर जदयू की जागीर है. हम वहां पहले भी प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर चुके हैं.” बिहार विधान परिषद में कांग्रेस सदस्य प्रेमचंद मिश्र ने कहा कि हर दल को अधिकार है अपनी पार्टी के कार्यक्रम जहां वह चाहे करे. राजगीर में अगर उचित स्थान मिलेगा तो हम वहां क्यों नहीं अपना प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेंगे. उल्लेखनीय है कि नालंदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला है और उनकी पार्टी द्वारा पर्यटक स्थल राजगीर में जनवरी में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था.

Next Article

Exit mobile version