Bihar News: यूपी चुनाव में आमने-सामने होंगी बिहार एनडीए की दलें! जदयू और मुकेश सहनी की पार्टी ने बताई रणनीति

उत्तर प्रदेश और मणिपुर समेत अन्य राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की राजनीतिक दलें भी शामिल होंगी. जदयू और वीआईपी पार्टी ने भी अपना स्टैंड क्लियर कर लिया है. वीआईपी यूपी चुनाव में अकेले किस्मत आजमाएगी. वहीं यूपी और मणिपुर में जदयू भी मैदान में उतरेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2021 11:11 AM

उत्तर प्रदेश और मणिपुर समेत अन्य राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की राजनीतिक दलें भी शामिल होंगी. जदयू और वीआईपी पार्टी ने भी अपना स्टैंड क्लियर कर लिया है. वीआईपी यूपी चुनाव में अकेले किस्मत आजमाएगी. वहीं यूपी और मणिपुर में जदयू भी मैदान में उतरेगा.

उत्तर प्रदेश चुनाव में जदयू और वीआईपी पार्टी अपना भाग्य आजमाएगी. जदयू ने रविवार को राष्ट्रीय परिषद की बैठक में यूपी और मणिपुर विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारने के प्रस्ताव पर मुहर लगाया. जदयू यूपी में राजग के घटक दल के रुप में चुनाव लड़ना चाहता है. लेकिन अगर गठबंधन को लेकर बात नहीं बनी तो अकेले भी मैदान में उतरने की तैयारी में है.

जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बोले. उन्होंने कहा कि इन राज्यों में जदयू को अभी गठबंधन की चिंता किये बगैर तैयारी में जुट जाना चाहिए. वहीं दूसरी ओर बिहार में एनडीए के साथी दलों में एक मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है.

Also Read: बिहार: पूर्व विधायक का बेटा ब्रांडेड कपड़े के लिए लूटता था चेन, मोबाइल झपट्टा मारने के दौरान लोगों ने दबोचा

मुकेश सहनी ने रविवार को स्पस्ट तौर पर कहा कि उनकी पार्टी यूपी चुनाव में अकेले मैदान में उतरेगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश में मुकेश सहनी ने हाल के दिनों से अपनी गतिविधि तेज की है. कुछ दिनों पहले फूलन देवी की प्रतिमा लगाने के मामले में मुकेश सहनी और यूपी की योगी सरकार आमने-सामने हो गयी. जिसका असर बिहार में एनडीए के अंदर भी दिखा. अब वीआईपी पार्टी यूपी में अपनी तैयारी में लग गई है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version