23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से जंग : लॉक डॉउन के दौरान भी पटना में इन जरूरी चीजों की होगी सप्लाइ

कोरोना के कारण एहतियातन पूरे बिहार को लॉक डाउन कर दिया गया है. इस लॉक डाउन में पटना सहित बिहार के तमाम जिले शामिल हैं. यह लॉक डाउन फिलहाल 31 मार्च तक किया गया है. इस लॉक डाउन में जरूरी चीजों की सप्लाइ होगी

पटना : बिहार में कोरोना ने दस्‍तक दे दी है और अब तक राज्य में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. कल तक आए 130 कारोना वायरस संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच पूरी कर ली गयी है जिनमें से तीन पॉजिटिव पाये गये. इनमें पटना एम्स के दो मामले जिसमें एक की मृत्य हो गयी तथा एनएमसीएच का एक मामला भी शामिल है. इसके बाद एहतियातन पूरे बिहार को लॉक डाउन कर दिया गया है. इस लॉक डाउन में पटना सहित बिहार के तमाम जिले शामिल हैं. यह लॉक डाउन फिलहाल 31 मार्च तक किया गया है. इस लॉक डाउन में इन जरूरी चीजों की होगी सप्लाइ.

ब्रेड और दूध की होगी सप्लाइ

लॉक डाउन के दौरान भी ब्रेड की सप्लाइ बिना रुकावट की होगी. इस बात की जानकारी महाराजा ब्रेड के प्रमुख एन के अग्रवाल ने रविवार को दी. उन्होंने बताया कि पब्लिक की मांग और जरूरत को देखते हुए पटना में ब्रेड की सप्लाइ होगी. वहीं, पटना डेयरी के प्रबंध निदेशक ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान भी सुधा दूध की सप्लाइ यथावत जारी रहेगा. सप्लाइ आर्डर के अनुसार किया जा रहा है. दूध को लेकर पैनिक होने की कोई जरूरत नहीं है.

एलपीजी सिलिंडर का भी होगा वितरण

सूबे में लॉक डाउन के दौरान भी ग्राहकों को एलपीजी सिलिंडर का वितरण किया जायेगा. इस बात की जानकारी बिहार एलपीजी वितरक संघ के महासचिव डॉ. राम नरेश सिन्हा ने रविवार को दी. उन्होंने बताया कि डीलर्स आवश्यकतानुसार काम करेंगे. उन्होंने बताया कि वेंडर को सख्त निर्देश दिया गया है कि वे ड्रेस में रहेंगे और आइकार्ड गले में लटकाये रखेंगे. इसके अलावा वेंडर को साफ-सफाइ पर विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी गयी है. साथ ही वेंडरों के बीच सैनिटाइजर और मास्क का वितरण किया गया है.

सिन्हा ने ग्राहकों से अपील की है कि वे अति आवश्यक होने पर ही ऑफिस पहुंचे. वहीं दूसरी ओर तेल कंपनियों का दावा है कि एलपीजी सिलिंडर की कमी नहीं होगी. जरूरत पड़ने पर बॉटलिंग शिफ्ट को बढ़ाया जायेगा. आइओसी की मुख्य प्रबंधक वीणा कुमारी ने बताया कि इस संकट में कंपनी लोगों के साथ खड़ी है. उन्होंने लोगों से अपील की है एलपीजी सिलिंडर की कमी नहीं है. इसलिए पैनिक न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें