Bihar New Guidelines: बिहार में स्कूल-कोचिंग को खोलने की अनुमति, नयी गाइडलाइन्स में हटी ये पाबंदी…

कोरोना की स्थिति में सुधार को देखते हुए नीतीश सरकार ने बिहार में अब पाबंदियो में ढिलाई दी है. 8वीं तक के स्कूल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ तो 9वीं से सभी स्कूल, कॉलेज व कोचिंग संस्थानों को पूरी तरह खोल दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2022 2:43 PM

कोरोना की तीसरी लहर अब धीमी हुई तो नीतीश सरकार ने बड़ा एलान किया है. संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए स्कूलों को खोल दिये गये हैं. अब कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे जबकि 9वीं तथा ऊपर की कक्षाओं से जुड़े सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय तथा कोचिंग संस्थान शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुल सकेंगे.

मॉल भी खुले…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि अब बिहार में सभी सरकारी कार्यालय रोजाना सामान्य रूप से खुलेंगे. लेकिन केवल टीका लिये हुए आगंतुकों को ही कार्यालय में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. सभी दुकानों, प्रतिष्ठान, शॉपिंग मॉल एवं धार्मिक स्थल को सामान्य रुप से खोलने की अनुमति दी गयी है.

पार्क, जिम व रेस्टोरेंट वगैरह के लिए…

बिहार के सभी पार्क व उद्यान अब प्रातः 6 बजे से अपराह्न 2 बजे तक खुलेंगे. सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्टेडियम, स्वीमिंग पूल, रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकानें (आगंतुकों के साथ) 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गयी है.


समारोह के लिए ये रहेंगे नियम

सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन जिला प्रशासन की पूर्वानुमति से आयोजित किये जा सकेंगे. विवाह समारोह, अंतिम संस्कार/श्राद्ध कार्यक्रम में अधिकतम 200 व्यक्तियों की उपस्थिति की अनुमति दी गयी है.

सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक

गौरतलब है कि कोरोना महामारी को लेकर सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में रविवार को आपदा प्रबंधन समूह (सीएमजी) की बैठक हुई. यह बैठक पहले शनिवार को होने वाली थी लेकिन इसे अगले दिन के लिए टाल दिया गया था.

सीएमजी की बैठक में फैसला

सीएमजी की बैठक में राज्य में कोरोना की स्थिति को लेकर राज्य में लगाये गये प्रतिबंधों में रियायत देने का फैसला हुआ. कोरोना की तीसरी लहर तेज होने के बाद पाबंदियां लागू की गयी थी. अब सोमवार से इन पाबंदियों में ढिलाई दी गयी है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version