Bihar News: पटना में एटीएम से 12 लाख रुपए की चोरी, पुलिस ने दो दिन के अंदर अपराधियों को धर-दबोचा
Bihar News: पटना के अथमलगोला थाना क्षेत्र में बीते 26 जुलाई को एटीएम से करीब 12लाख रुपए चोरी होने की घटना की जानकारी पुलिस को मिली थी. जिसको पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सुलझा दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार किया है.
Bihar News: पटना के अथमलगोला थाना क्षेत्र में बीते 26 जुलाई को एटीएम से करीब 12लाख रुपए चोरी होने की घटना की जानकारी पुलिस को मिली थी. जिसको पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सुलझा दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार किया है.
सीसीटीवी में चोर की हरकत कैद हुई
दरअसल, राजधानी के गोला थाना क्षेत्र में बीते 26 जुलाई को एटीएम से पैसे चोरी की घटना सामने आयी थी. जिसको पटना पुलिस ने 48 घंटे के अंदर एटीएम से चोरी करने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही अथमल गोला थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बाढ़ डीएसपी को बताया जिनके आदेश पर एक टीम का गठन कर मामले की छानबीन के साथ अपराधियों की तलाश शुरू की गई. एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी करने वाले युवक की तस्वीर क़ैद हुई है.
20 मिनट में चोरी की घटना को अंजाम दिया
जिसमें देखा गया कि आई कार्ड पहनकर चोरों ने एटीएम के अंदर जाकर शटर को गिराया और 20 मिनट के बाद एक पिट्ठू बैग के साथ बाहर निकल गए. शक पुख्ता होते ही पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की जिस दरम्यान राजेंद्र कुमार तिलोखर लखीसराय जिले के निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिसके घर से एटीएम से चुराए गए 11 लाख 74 हजार 6 सौ रुपए को पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने दो दिन के अंदर ये चोरी की घटना को सुलझा दिया है. इस घटना में एक अपराधी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस अभी लगी है. गिरफ्तार राजेंद्र कुमार और विकास ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए पुलिस की पूछताछ में बताया कि एटीएम चोरी की पूरी प्लानिंग 3 लोगों ने मिलकर की थी. जिसके लिए कई दिनों तक एटीएम की रेकी की गई थी.
ये भी पढ़े: शराब तस्करी के धंधे में युवक की हत्या, खेत में शव बरामद
एक अपराधी अभी भी फरार है
एटीएम की चोरी की रात राजेंद्र कुमार ने पहचान छिपाने के लिए मास्क लगा रखा था. वहीं विकास कुमार और उसके एक अन्य साथी के द्वारा दिए गए चाभी और पासवर्ड से इंडिया वन एटीएम को मिनटों में आराम से खोलकर लाखों रुपए लेकर फरार हो गए थे. हालांकि तीसरे के पास भी कुछ चोरी के कैश होने की बात कही जा रही है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. फिलहाल बैंक अधिकारियों द्वारा पुलिस को कुछ हुए चोरी के रकम का ब्यौरा दिया गया है.