14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बिहार में ठनका गिरने से 14 लोगों की मौत, मरने वालों में एक ही गांव के पांच लोग शामिल

बिहार के गया जिले में ठनका गिरने से सबसे ज्यादा मौत हुई है. गया के बेलागंज थाना क्षेत्र के पनारी गांव में गुरुवार को ठनके से एक दंपती सहित पांच लोगों की मौत हो गयी. साथ ही तीन लोग घायल हैं.

बिहार में ठनका गिरने से गुरुवार को 14 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में बिहार के गया के एक गांव के पांच लोग शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के पनारी गांव में गुरुवार को ठनके से एक दंपती सहित पांच लोगों की मौत हो गयी. साथ ही तीन लोग घायल हैं.

मरनेवालों की पहचान पनारी गांव के 48 वर्षीय जितेंद्र कुमार व उनकी पत्नी 45 वर्षीय मीना देवी, 60 वर्षीय कपिल यादव, 55 वर्षीय शंकर राम व 60 वर्षीय रामबली मालाकार के रूप में की गयी है. घायलों में राजू महतो, मोती लाल प्रजापत व अनिल सिंह हैं. गांव के बड़का बर के पास सभी अपने-अपने खेतों में रोपनी कर रहे थे.

इसी दौरान करीब चार बजे तेज आंधी व बारिश आयी. बारिश से बचने को लेकर सभी पास ही सिंचाई के मोटर के लिए बनी केबिन में छिप गये. इसी दौरान ठनका गिरा और मौके पर ही पांच की मौत हो गयी. इधर, ठनके की चपेट में आने से नालंदा में दो, औरंगाबाद, गया, नवादा व सासाराम में एक-एक की मौत हो गयी.

औरंगाबाद के देवकुंड थाना क्षेत्र के बिलारू गांव में धान की रोपनी कर रही महिला की मौत ठनके से हो गयी. वहीं, रोहतास में नौहट्टा में महिला व गया के अतरी स्थित जमलापर गांव में युवक की जान चली गयी. वहीं, नवादा में एक की मौत हो गयी. इधर, नालंदा जिले के चंडी में बच्चे व नगरनौसा में अधेड़ की जान चली गयी.

वज्रपात से मौत पर सीएम ने जताया शोक

पटना. वज्रपात से मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं. सीएम ने अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी सुझावों का पालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें