12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्लफ्रेंड के बुलावे पर रात में मिलने पहुंचा 18 वर्षीय प्रेमी, सुबह मिली सिर कटी लाश

राजधानी पटना में प्रेम प्रसंग में एक हत्या का मामला सामने आया है. पटना सिटी के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के न्यू अजीमाबाद कॉलोनी में एक नवयुवक का गर्दन कटा शव पाया गया है. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. पूरे मामले को प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है जिसमें लड़की के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया गया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

राजधानी पटना में प्रेम प्रसंग में एक हत्या का मामला सामने आया है. पटना सिटी के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के न्यू अजीमाबाद कॉलोनी में एक नवयुवक का गर्दन कटा शव पाया गया है. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. पूरे मामले को प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है जिसमें लड़की के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया गया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

न्यू अजीमाबाद कॉलोनी में गर्दन कटे नवयुवक का शव देख इलाके में लोगों के बीच सनसनी मच गई. जिसकी जानकारी फौरन पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पटना सिटी डीएसपी समेत कई अन्य थाने की टीम मौके पर पहुंची.

मृतक की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर निवासी स्वर्गीय संजय सहनी के 18 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार के रूप में हुई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अंशु कुमार का पड़ोस की ही रहने वाली एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शनिवार रात लड़की ने उसे मिलने की बात कह अपने घर के पास बुलाया था. जिसके लिए अंशु घर से निकला लेकिन फिर वो वापस नहीं आया.

Also Read: Bihar Weather Update: बिहार में 18 दिसंबर से बढ़ेगा ठंड का कहर, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश बढ़ाएगी परेशानी

रविवार सुबह न्यू अजीमाबाद कॉलोनी से उसका शव बरामद किया गया. जिसके बाद लड़के के परिजनों ने लड़की वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं मृतक अंशु के दोस्त ने बताया कि लड़की का भाई अंशु को कई बार जान से मारने की धमकी भी दे चुका था.

इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किए जाने की बात सामने आई है. वहीं पटना पुलिस इस मामले की गुत्थी जल्द सुलझा लेने का दावा कर रही है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें