14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: सोने की स्याही से लिखी गई है 352 पन्नों की किताब, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Bihar News: पटना के गांधी मैदान में लगे पुस्तक मेले में एक किताब काफी चर्चा में है. ओमा द अक् द्वारा लिखित इस किताब का नाम है 'महंगी कविता'. इस 352 पन्नों की किताब को सोने की स्याही से लिखी गई है.

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में लगे ऐतिहासिक पुस्तक मेले में लोगों की भीड़ खूब उमड़ रही है. यहां लोग अपनी मनपसंद किताबों की खरीदारी कर रहे हैं. मेले में एक किताब लोगों के बीच चर्चा की विषय बनी हुई है. ओमा द अक् द्वारा लिखित इस किताब का नाम है ‘महंगी कविता’. वैसे तो इस मेले में लाखों किताबें बिक रही हैं लेकिन यहां एक ऐसी किताब सजी है जिसकी खासियत सुनकर आप दंग रह जाएंगे.

किताब के सभी पन्नों पर है सोने का आवरण

बता दें कि महंगी कविता’ 352 पन्नों की किताब है. इस किताब को सोने की स्याही से लिखी गई है. इसपर सोने की परत चढ़ाई गई है. कवर को भी मखमली बनाया गया है. इस किताब की कीमत 25,000 रुपया बताई जा रही है. किताब में अलग-अलग विषयों पर कविता स्वर्ण अक्षरों में लिखी गई है. इसके सभी पन्नों पर सोने का आवरण है. लेखक ने पहले ही अध्याय में बताया है कि आखिर उनकी यह किताब इतनी महंगी क्यों है.

Also Read: पुलिस ड्रेस में वीडियो कॉल किया और ढाई घंटे तक रखा डिजिटल अरेस्ट, बिहार के कारोबारी से 52 लाख की ठगी

मेले की है सबसे महंगी किताब

जानकारी के अनुसार, यह किताब पुस्तक मेले की सबसे महंगी किताब बताई जा रही है. यह किताब वाणी प्रकाशन के स्टॉल पर लगी है. इस पुस्तक के लेखक का नाम ओमा द अक् है. बता दें कि ओमा द अक् मूल रूप से भारतीय हैं. लेकिन वो यूरोप महाद्वीप में रहते हैं. लाल रंग की इस महंगी किताब में प्रेम, मां-बाप, शहरीकरण समेत अन्य कई अहम विषयों पर कविताएं लिखी गई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें