Bihar News: पटना गायघाट शेल्टर होम की एक लड़की को भगा ले गया कार सवार, प्रशिक्षण के लिए ले गयी थी महिला सिपाही

Bihar News: पटना गायघाट शेल्टर होम की एक लड़की को कार सवार एक शातिर भगा ले गया है. यह घटना उस वक्त हुई जब एक महिला सिपाही आठ लड़कियों को प्रशिक्षण के लिए ले गयी थी.

By Radheshyam Kushwaha | February 6, 2025 4:00 AM

Bihar News: पटना गायघाट शेल्टर होम की एक लड़की को कार सवार शातिर सात बच्चियों व पुलिस के सामने से भगा कर ले गया. कार सवार का सुरक्षाकर्मियों ने कुछ दूर तक गाड़ी से पीछा भी किया, लेकिन वह फरार हो गया. इस संबंध में सिपाही पिंकी कुमारी ने शास्त्रीनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सिपाही गायघाट शेल्टर होम से आठ लड़कियों को प्रशिक्षण के लिए सक्षम अपना घर लेकर पहुंची थी. वहां पहुंचने के बाद सभी बच्चियों को एक-एक कर उतारा गया. पहले से ही एक शातिर कार लेकर वहां खड़ा था. इतने में आठ में से एक बच्ची अपनी गाड़ी से उतरते ही शातिर की कार में बैठ गयी. महिला सिपाही जब तक कुछ समझ पाती, तब तक युवक कार लेकर फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही शास्त्रीनगर थाने की पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.

मामला-2: एसएसबी ने नाबालिग लड़की को किया बरामद

सुपौल. एसएसबी 45वीं वाहिनी सीमा चौकी शैलेशपुर के जवानों ने मंगलवार की संध्या चेकपोस्ट ड्यूटी के दौरान एक 16 वर्षीया लड़की को मानव तस्करों से बचाया. जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा चौकी शैलेशपुर के जिम्मेवारी क्षेत्र में भारत नेपाल सीमा पर ड्यूटी के दौरान तैनात एसएसबी जवानों द्वारा भारत प्रभाग से नेपाल जा रहे शादीशुदा जोड़े को संदिग्ध आधार पर रोक कर पूछताछ की. तत्पश्चात यह पाया गया कि भीमनगर थाना क्षेत्र के हृदयनगर निवासी सचिंद्र गोटिया के पुत्र नीतीश कुमार एक नाबालिग लड़की के साथ भारत से नेपाल बिना किसी को बताए शादी करने जा रहा है. जिसके बाद एसएसबी द्वारा मानव तस्कर रोधी इकाई की उपस्थिति में आवश्यक कार्यवाही की गई. नाबालिग तथा पकड़े गए व्यक्ति को भीमनगर थाना को सुपुर्द कर दिया गया. इस दौरान एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक संजय कुमार, मानव तस्कर रोधी इकाई से उप निरीक्षक भावना समेत अन्य जवान उपस्थित थे.

मामला-3: लड़की गायब, मामला हुआ दर्ज

बांका शहर स्थित शास्त्री चौक के समीप से एक लड़की के गायब होने का मामला सामने आया है. इसको लेकर लड़की की मां ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. थाना में दिये गये आवेदन में लड़की की मां ने बताया कि मेरी 19 वर्षीय पुत्री सामान की खरीदारी करने घर से निकली थी, लेकिन घर नहीं लौटी. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Also Read: Road Accident: पटना से प्रयागराज महाकुंभ जा रही बस को चंदौली में ट्रेलर ने ठोका, दो महिलाओं की दर्दनाक मौत

मामला-4: पति ने पत्नी के गायब होने का दर्ज कराया मामला

बांका सदर थाना क्षेत्र के दुधारी रामपुर गांव से एक महिला के गायब होने का मामला सामने आया है. इसको लेकर गायब महिला मंति देवी के पति सुनील भुंजार ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. थाने में दिये गये आवेदन में सुनील ने अपनी पत्नी के बगल के एक युवक के साथ फरार होने का आरोप लगाया है. वहीं आवेदन को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version