Bihar News: वैशाली में आग का गोला बनी सड़क पर चल रही कार, तीन युवकों की ऐसे बची जान

Bihar News: काजीपुर थाना क्षेत्र के एकरा ओवर ब्रिज पर शॉर्ट सर्किट से इंजन से चिंगारी निकली और देखते ही देखते पुरी कार धु-धु कर जलने लगी. कार सवार तीनों लोगों ने कुद कर अपनी जान बचाई है.

By Ashish Jha | November 9, 2024 11:29 AM

Bihar News: हाजीपुर. वैशाली जिले के हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 के काजीपुर थाना क्षेत्र के एकरा ओवर ब्रिज पर स्विफ्ट डिजायर कार में अचानक आग लग गई. आग का गोला बन चुकी कार से तीन युवकों ने छलांग लगाकर जान बचायी. कार में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आसपास राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई. राहगीरों ने घटना की सूचना काजीपुर थाने और फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

कार से कूद कर बचायी जान

मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा के रहने वाले प्रीतेश प्रताप सिंह अपने ससुराल सोनपुर से अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मुजफ्फरपुर लौट रहे थे. तभी हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 के काजीपुर थाना क्षेत्र के एकरा ओवर ब्रिज पर शॉर्ट सर्किट से इंजन से चिंगारी निकली और देखते ही देखते पुरी कार धु-धु कर जलने लगी. कार सवार तीनों लोगों ने कुद कर अपनी जान बचाई है. मौके पर पहुंचे काजीपुर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि एकारा ओवर ब्रिज के पास एक कार में आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की गई. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.

कुछ देर के लिए बाधित रहा मार्ग

इस संबंध में काजीपुर थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के एकरा ओवर ब्रिज पर शॉर्ट सर्किट से स्विफ्ट डिजायर कार में आग लगी है. कार में तीन लोग सवार थे, सभी सुरक्षित है. कार सवार व्यक्ति मुजफ्फरपुर जिले के मिठन पुरा का रहने वाला प्रतीक प्रताप सिंह है, जो अपने दो अन्य दोस्तों के साथ अपने ससुराल सोनपुर से अपने घर मुजफ्फरपुर मिठनपुरा लौट रहा था. नेशनल हाईवे पर कार में आग लगने से हाजीपुर से मुजफ्फरपुर जाने वाली सड़क पर यातायात भी कुछ देर के लिए बाधित रहा.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

Next Article

Exit mobile version