पटना में किराना दुकान में चल रहा था जाली नोट छापने का कारखाना, एक महिला समेत दो गिरफ्तार…

Bihar News: पटना जिला के बख्तियारपुर के सालिमपुर थाने के रुकूनपुरा गांव में किराना दुकान सह सीएसपी में जाली नोट छापने और जाली दस्तावेज बनाने का कारखाना चल रहा था. सालिमपुर पुलिस ने बुधवार को इसका खुलासा करते हुए एक महिला सहित दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है.

By Abhinandan Pandey | September 5, 2024 7:45 AM
an image

Bihar News: पटना जिला के बख्तियारपुर के सालिमपुर थाने के रुकूनपुरा गांव में किराना दुकान सह सीएसपी में जाली नोट छापने और जाली दस्तावेज बनाने का कारखाना चल रहा था. सालिमपुर पुलिस ने बुधवार को इसका खुलासा करते हुए एक महिला सहित दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है. वहीं 10 लाख रुपये के जाली नोट और दर्जनों फर्जी सरकारी दस्तावेजों को भी बरामद किया है.

इस विषय में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी रौशन कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सालिमपुर थाना के रुकूनपुरा गांव में एक किराना दुकानदार सह सीएसपी में जाली नोट छापने के काला धंधा को अंजाम दिया जा रहा है. जानकारी मिलने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी -2 अभिषेक कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.

Also Read: 22 चक्का ट्रक में लदा था विदेशी शराब का बड़ा खेप, बिहार में राजस्थान का चालक धराया

सूचना मिलने के बाद भारी पुलिस बल के साथ की गई छापेमारी

टीम ने सूचना का सत्यापन करने के बाद भारी पुलिस बल के साथ रुकूनपुरा गांव पहुंची और संतोष सिंह के मकान में चल रहे किराना दुकानदार सह सीएसपी सेंटर को घेर उसका तलाशी लेने लगे. तलाशी के दौरान पुलिस को एक प्लास्टिक की टोकरी में छिपा कर रखे करीब छह लाख के जाली नोट के बंडल, करीब दो लाख के कागज पर छपे जाली नोट व एक लाख 70 हजार के अधूरे छपे नोट को बरामद किया.

साथ ही कई सरकारी फर्जी दस्तावेज मसलन आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही अंचलाधिकारी कार्यालय से बनाये जाने वाले कई सर्टिफिकेट भी बरामद किए.

Also Read: पटना टू दिल्ली चलेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, आठ घंटे में पूरा करेगी सफर, जानें कितना होगा किराया?

पड़ोसी के घर से भी मिले जाली नोट और फर्जी दस्तावेज

मामले में पुलिस ने तत्काल संतोष सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर उसके पड़ोसी प्रभात सिंह के घर पर भी छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने उसके घर से भी जाली नोट व फर्जी दस्तावेजों को बरामद किया. इस दौरान प्रभात सिंह की पत्नी प्रियंका सिंह भागने लगी, लेकिन महिला पुलिस की मदद से उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपिताें ने जालसाजी में संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि जाली दस्तावेजों व जाली नोटों से कई लोगों के साथ ठगी की है.

हरियाणा चुनाव को लेकर बीजेपी की First List जारी, इन उम्मीदवारों का कटा टिकट

Exit mobile version