Bihar News: पटना टू गया चलेगी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन, जाने किस दिन शुरू होगा परिचालन
Bihar News: आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेन चला रहा है. इसी क्रम में पूर्व मध्य रेलवे की ओर से गया और पटना के मध्य एक जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 03656/03655 का परिचालन किया जायेगा.
Bihar News: आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेन चला रहा है. इसी क्रम में पूर्व मध्य रेलवे की ओर से गया और पटना के मध्य एक जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 03656/03655 का परिचालन किया जायेगा.
ट्रेन की टाइमिंग क्या रहेगी
यह मेमू पैसेंजर स्पेशल गया से एवं पटना से 16 सितंबर से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन परिचालित की जायेगी. गाड़ी सं. 03656 गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल 16 सितंबर से 31 दिसंबर तक गया से प्रतिदिन 06.15 बजे खुलकर 06.42 बजे बेला, 07.35 बजे जहानाबाद, 08.05 बजे तरेगना, 08.36 बजे पुनपुन सहित अन्य स्टेशन/हाल्टों पर रूकते हुए 09.45 बजे पटना पहुंचेगी.
Also Read: अब सस्ते रेट में निकलवा सकते हैं खतियान की कॉपी, जाने सर्विस रेट
पटना से गया तक की रूट
वहीं वापसी में गाड़ी सं. 03655 पटना-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल 16 सितंबर से 31 दिसंबर तक पटना से 10.30 बजे खुलकर 10.56 बजे पुनपुन, 11.27 बजे तरेगना, 11.58 बजे जहानाबाद, 12.46 बजे बेला सहित अन्य स्टेशन/हाल्टों पर रूकते हुए 13.40 बजे गया पहुंचेगी. आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है.