Loading election data...

Bihar News: राज्य के इंजीनियरिंग कालेजों में खाली सीटों पर होगा एडमिशन, रजिस्ट्रेशन करने के लिए खोला गया पोर्टल

Bihar News: जेइइ मेन के साथ बीसीइसीइ-2024 में पीसीएम और पीसीएमबी ग्रुप वाले स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं.

By Radheshyam Kushwaha | October 14, 2024 3:54 PM
an image

पटना. राज्य के इंजीनियरिंग कालेजों में खाली सीटों पर एडमिशन किया जाएगा. इसके लिए एक बार पुन: स्टूडेंट्स को मौका दे दिया गया है. रजिस्ट्रेशन के लिए बीसीइसीइबी ने अपना पोर्टल ओपन कर दिया है. जेइइ मेन व बीसीइसीइ-2024 के परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसमें राज्य के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में करीब 3412 सीटें खाली रह गयी हैं. अब इन सीटों को भरने के लिए अभ्यर्थी 16 अक्तूबर तक पर्षद के पोर्टल पर ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.

इस आधार पर होगा नामांकन

इन कॉलेजों में नामांकन पर्षद की ओर से जेइइ मेन के आये स्कोर के आधार पर लिया गया था. इसके बाद खाली सीटों पर संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के पीसीएम व पीसीएमबी ग्रुप वाले विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करवायी थी. इसके आधार पर इंजीनिरिंग कॉलेजों के 13 हजार 675 सीटों में से करीब 3412 सीटें खाली रह गयी हैं. अब पर्षद 16 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन करने का मौका दिया गया है. इसमें फ्रेश स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते है. रजिस्ट्रेशन के बाद फॉर्म में सुधार 17 अक्तूबर को किया जाएगा और 19 अक्तूबर को मेरिट लिस्ट जारी होगा. इसी दिन नामांकन तिथि भी जारी की जायेगी.

Also Read: Bihar News: बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हत्या से शेखटोली में मातम, बिहार से था खास रिश्ता, खोले थे शिक्षा के 40 केंद्र

जानें पूरी प्रक्रिया

बीसीइसीइबी ने कहा है कि यूजीइएसी-2024 की स्पेशल काउंसेलिंग के बाद बाकी बचे सीटों पर पुन: बीसीइसीइ-2024 के पीसीएम व पीसीएमबी ग्रुप के विद्यार्थी मेधा सूची के अनुसार सीट आवंटन कर नामांकन लिया जायेगा. इसके अतिरिक्त जेइइ मेन 2024 में शामिल सभी पात्रता-प्राप्त इच्छुक अभ्यर्थियों जिन्हें जेइइ मेन स्कोर प्राप्त है वो भी आवेदन कर सकते हैं. इससे पूर्व 13 मई एवं 16 जून 2024 को जेइइ मेन में शामिल अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन व मेरिट के तहत नामांकन हुआ था. उस दौरान जो भी जेइइ मेन में शामिल अभ्यर्थियों ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाये थे वैसे सभी अभ्यर्थी फ्रेश रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन फार्म भर सकते हैं. इसके साथ वैसे अभ्यर्थी जो ऑनलाइन आवेदन भर चुके हैं या स्पेशल काउंसेलिंग में शामिल नहीं हुआ थे या किसी कारणवश अनुपस्थिति हो गये थे वे भी इस राउंड में अपनी च्वाइस भर सकते हैं.

Exit mobile version